मार्किट में धूम मचाने Alto K10 CNG आ गयी है सबके छक्के छुड़ाने

0
12
Alto K10 CNG

मार्किट में ALTO K10 2022 का नया मॉडल पहले से ही धमाल मचा रहा है ऐसे में नयी खबर आप को चौका सकती है और हो सकता है आप को मारुती की बात पर यकीन करना मुश्किल लगे। Alto K10 CNG 2022 मारुती ने लांच कर दिया है। ये वेरिएंट LXI , VXI में अभी बाजार में आया है और सुनंने में आ रहा है ये vxi में भी CNG का ऑप्शन आने वाला है। मारुती CNG में भी लोगों के लिए हर तरह के लिए सभी तरह के ऑप्शन दे रही है। कंपनी फिटेड CNG की बात की कुछ और होती है, वैसे भी मारुती की Alto K10 CNG 2022 देखने में बहुत ही शानदार है और ऊपर से आप को इसमें बेहद ही कमाल के फीचर्स भी मिल रहे है।

अभी हाल ही में Maruti ने अपनी NEXA की बलेनो 2022 को भी CNG के साथ मार्किट में उतार दिया है। आप सोच सकते है जो मारुती का luxury कार का सेक्शन है उसमें भी अब मारुती CNG को लगा कर दे रही है। अब आप को Baleno CNG 2022 भी nexa शोरूम पर देखने और खरीदने के लिए उपलब्ध है।

मारुती alto k10 बहुत ही नए फीचर्स के साथ आ रही है। ये एक मात्र ऐसी कार है जो आप इतने सारे ऑप्शन के साथ इतने ज्यादा फीचर्स के साथ आ रहे है। Alto k10 2022 की एक्सशोरूम प्राइस 4.99 लाख से स्टार्ट होकर 5.99 लाख तक जाती है। 6 लाख के अंदर ऐसे फीचर्स आप को किसी भी कार में नहीं मिलेगें।

Alto K10 CNG 2022 Car किन लोगों को लेनी चाहिए –

alto या कोई भी CNG कार किन लोगों को लेनी चाहिए समझने की जरुरत है। और अगर आप को ये गणित समझ आ गया तो हो सकता है आप अपने लिए सही कार का चुनाव कर पायेगें। हम आप को कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं जो आप को एक CNG कार को लेने से पहले हमेशा ध्यान में रखनी चाहिए, उसके बाद ही आप को एक CNG कार का चयन करना चाहिए।

  • CNG कार माइलेज पेट्रोल के मुकाबले ज्यादा देती है ये बात सही है लेकिन कार की परफॉरमेंस आप को कम मिलती है। कार जितना अच्छा pickup आप को पेट्रोल पर देती है उतना अच्छा CNG में नहीं मिलता है। लेकिन यह भी सच है की ये फर्क बहुत मामूली होता है और ज्यादातर लोगों को पता भी नहीं चलता है ये फर्क। लेकिन सबसे जरुरी बात है अब CNG और पेट्रोल के दामों में ज्यादा फर्क नहीं है। इसलिए इस बात के बारे में भी सोच लेना चाहिए।
  • CNG कार लेने से पहले आप को अपनी Daily Runing जरूर से देख लेनी चाहिए। daily running अगर आप की 50 km से ज्यादा है तो हमारे हिसाब से तभी आप को एक CNG कार लेनी चाहिए। अगर आप की daily कार की running 50 km से कम है तो आप को CNG कार नहीं लेनी चाहिए।
  • CNG कार petrol car से करीब 1 लाख रुपये ज्यादा मॅहगी आती है और CNG का option आप को टॉप वेरिएंट में ज्यादातर कार में नहीं मिलता है इसलिए आप उसमें कार में अपने हिसाब से कुछ accessories लगवाते हैं जिनका खर्चा अलग से होता है। ऐसे में कार आप को 1.2 लाख रुपये की कम से कम ज्यादा cost देनी पड़ती है। ये सब भी आप को अपने दिमाग में रखने की जरुरत है। CNG car मॅहगी आती है। और अगर आप की running monthly 200km से 300km के बीच है तो आप को CNG कार लेने से पहले सोचना चाहिए।
  • आप अगर मंथली 4000 रुपये का पैट्रॉल खर्च कर रहे हैं तो आप को जरूर CNG कार लेनी चाहिए ऐसा करने से आप की पॉकेट का खर्च भी कम होगा। लेकिन अगर आप 1500 रुपये का पेट्रोल monthly खर्च करते है तो आप को CNG कार नहीं लेनी चाहिए ये आप के लिए घाटे का सौदा सावित हो सकता है। क्यूंकि अगर आप 1500*12 करते है तो एक साल का 18000 हजार रूपये हुआ यानी आप 6 साल में करीब 1 लाख का पेट्रोल खर्च कर पायेगें। इसका मतलब है अगर आप CNG कार लेते है तो आप 1 लाख रूपये पहले ही कार को महँगा लेते है और फिर उसका maintence भी करते है ऐसे में आप को सिर्फ नुकसान है।
  • CNG कार को लेने से सबसे ज्यादा परेशानी boot स्पेस को ले कर आती है। अगर आप के पास सामान है तो आप को कार में पीछे वाली शीट पर सामान को एडजस्ट करना पड़ता है ऐसे में आप को और आप के साथ कार में जो लोग जा रहे हैं उनको थोड़ी परेशानी होती है।

यह भी पढ़ें

दोस्तों ये कुछ ऐसी बातें है जो आप को CNG कार लेने से पहले एक बार जरूर सोचनी चाहिए। क्यूंकि कार आप एक बार लेते हैं उसके बाद आप को कई सालों तक उसको रखना पड़ता है। क्यूंकि कार को खरीदने के बाद तुरंत बेचने से भी आप को ही नुकसान उठाना पड़ता है।

CNG कार लेने में किसी भी तरह की बुराई नहीं है लेकिन आप को लेने से पहले अपनी डेली रनिंग कॉस्ट को जरूर कैलकुलेट करना चाहिए। ऐसे में आप अपनी पॉकेट के हिसाब से एक अच्छी कार खरीद सकते हैं

दोस्तों कार कोई भी चाहते Alto K10 CNG 2022 हो या फिर कोई और, हर कार का अपना एक खर्चा होता है उसका car insurance, service जो आप को कार की समय सीमा के हिसाब से करना पड़ता है। ये खर्च हर साल करने होते है। कहने के लिए alto car एक छोटी और सस्ती car है लेकिन हर साल car insurance, service के लिए 10000 -15000 रुपये आप का खर्च आता ही है। पेट्रोल का खर्च इसमें शामिल नहीं है।

कार हमेशा वो लेनी चाहिए जिनको आप कम खर्च और नार्मल मेंटेनेंस के साथ रख सकें और उसके लिए alto k10 सबसे अच्छी और एक छोटी फॅमिली के लिए अच्छी कार है। आप ये सब मत सुनिए कार सेफ्टी रेटिंग क्या है। ये सब अगर आप देखेंगे तो आप को अपनी पॉकेट से और भी ज्यादा पैसे खर्च करने पड़ेंगे और जितनी मॅहगी कार उतना ज्यादा car insurance, और service कॉस्ट आती है।

हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी Alto K10 CNG 2022 के बारे में छोटी सी जानकारी पसंद आयी होगी। आप इस कार को खरीद सकते है और सही कीमत पता करने के लिए अपने city के maruti showroom पर visit करें। जानकारी अच्छी लगी हो तो आप हमारी इस जानकारी को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं और व्हाट्सअप पर भी शेयर कर सकते हैं।