बैटरी वाली साइकिल | Battery wali cycle Benefits | Price | क्यों एक बैटरी वाली साइकिल लेनी चाहियें?

    0
    127
    Battery wali cycle

    Battery wali cycle आज कल बहुत ज्यादा डिमांड है क्यों है ये बात सभी जानते है लेकिन हम फिर भी बता देते हैं battery wali cycle आज कल ज्यादा डिमांड में इसलिए हैं क्यूंकि पेट्रोल और डीज़ल के दाम बहुत ज्यादा बढ़ चुके हैं। लोगो को अपने रोज के काम करने के लिए भी काफी परेशानी होने लगी है क्यूंकि अगर कार या बाइक से मार्किट किसी काम से भी जाते हैं तो आप का काफी ज्यादा पेट्रोल लग जाता हैं।

    ये सबसे बड़ा कारण हैं और भी बहुत से कारण हैं जिसकी बजह से लोग आज कल battery wali cycle की डिमांड ज्यादा कर रहे हैं। आज इस पोस्ट में हम आप को बैटरी वाली साइकिल जो आज कल मार्किट में बहुत ज्यादा प्रचलन में है इनके बारे में बताने वाले हैं और साथ ही बैटरी वाली साइकिल के फायदे क्या हैं और आप को क्यों एक बैटरी वाली साइकिल लेनी चाहियें आज इस पोस्ट में हम बात करेंगे।

    इस पोस्ट को पूरा पढ़ने के बाद आप को जरूर अपने लिए एक बैटरी वाली साइकिल जरुर ही पसंद आ जायेगी। चलिए फिर एक नजर बैटरी वाली साइकिल के फायदों पर रख लेते हैं।

    बैटरी वाली साइकिल के फायदे (battery wali cycle benefits ) –

    Battery wali cycle के एक या २ फायदे नहीं बल्कि बहुत सारे फायदे हैं जिनके बारे में आप जानकार हैरान रह जाओगे। हम कुछ points में आप को battery wali cycle के benefits बता रहे हैं ध्यान से आप को पढ़ना चाहियें।

    1. साइकिल चाहें बैटरी की हो या बिना बैटरी की पैडल होते हैं और आप को पैडलिंग भी करनी पड़ती है और ऐसा करने से आप के पैरों की अच्छी excercise हो जाती है। अगर आप ऐसा करते हैं तो आप की सेहत भी अच्छी रहेगी।
    2. साइकिल चलाने वाले लोगों को हार्टअटैक आने के संभावना 80% तक कम होती हैं। पैरों में ताकत रहती हैं।
    3. Battery wali cycle से कम थकान के ज्यादा दूरी तय की जा सकती हैं.
    4. पैट्रॉल की तुलना में आप का पैसा बहुत कम खर्च होता हैं battery wali cycle के इस्तेमाल से।
    5. एक battery wali cycle आप फुल चार्ज होने में आप के शायद 20 रुपये का खर्च करती हैं जिसमें बो कम से कम 50-60km का सफर तय कर सकती हैं। पैट्रॉल और डीज़ल की तुलना में ये बहुत ज्यादा कम हैं।
    6. एक अच्छी बैटरी वाली साइकिल में 3 मोड होते हैं जिसकी मदद से आप अपनी साइकिल को चला सकते हैं।
    7. बजन में बहुत ज्यादा भारी नहीं होती हैं आप आसानी से इस साइकिल को कही भी ले जा सकते हैं।
    8. अगर बैटरी वाली साइकिल की बैटरी ख़त्म हो जाती हैं तब भी आप इसको चला सकते हैं एक आम साइकिल की तरह इसलिए इस साइकिल में टेंशन भी नहीं रहती हैं की अगर बैटरी ख़त्म हो भी जाती हैं तो आप साइकिल का इस्तेमाल नहीं कर सकते। आप बिना बैटरी के भी साइकिल को चला सकते हैं बहुत आसानी से।

    1 – Autonix EV – INDY -Electric Bicycle – बैटरी वाली साइकिल

    ये देखने में बहुत ही सुन्दर साइकिल हैं और इस बैटरी वाली साइकिल में 36V बुशलेस इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल किया गया हैं जो 250W की पावर से चार्ज हो जाती हैं यानी आप को अपने घर में आसानी से चार्ज कर सकते हैं। इस बैटरी वाली साइकिल को आप 25km/घंटा की रफ़्तार से चला सकते हैं। इसके में बहुत अच्छी LITHIUM ION BATTERY का इस्तेमाल किया गया हैं।

    इस साइकिल में ३ मोड दिए हैं जिसकी मदद से आप साइकिल को अपने हिसाब से चला सकते हैं आप अगर फर्स्ट मोड़ पर साइकिल चलाते हैं तो आप को पैडल भी चलना पड़ेगा और सेकंड मोड पर चलते हैं तो आप पैदल चलना पड़ेगा लेकिन आप उसके साथ बैटरी की पावर का साथ में इस्तेमाल भी करेंगे जिससे आप को थकान नहीं होगी क्यूंकि आप की साइकिल को पावर बैटरी भी दे रही होगी और थर्ड मोड में सिर्फ आप को थ्रोटल देना हैं साइकिल को पैडल करने की बिलकुल भी जरुरत नहीं पड़ेगी।

    लेकिन इस मोड में आप की साइकिल पूरी तरह बैटरी पावर पर चलेगी जिससे आप की बैटरी जल्दी ख़त्म हो जायेगी। लेकिन ऐसा भी नहीं बहुत जल्दी आप की साइकिल करीब 30km चल जायेगी फुल स्पीड में। ये साइकिल देखने में भी बहुत अच्छी हैं इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी अच्छा हैं। अमेज़न पर भी इस कैसे को लोगो ने ख़रीदा हैं आप भी अपने लिए इस साइकिल को खरीद सकते हैं।

    2 – Lectro Hero Electric Cycle for Adult

    Lectro Hero एक बहुत अच्छी बैटरी वाली साइकिल हैं जो अच्छी इलेक्ट्रिक मोटर के साथ आती हैं। इस साइकिल की २ साल की वारंटी आप को मिलती है इस बैटरी वाली साइकिल में आप को एक LED लाइट भी मिलती हैं।

    आप को इस साइकिल को चलाने के लिए 4 मोड मिल जाते हैं। इसकी अधिकतम स्पीड 25km/घंटा है। साइकिल को अपने हिसाब से चलाने के लिए आप 4 मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें अच्छी क्वालिटी की लिथियम आयन बैटरी आप को मिलती हैं।

    इस साइकिल का वजन भी ज्यादा नहीं है आप आसानी से इस साइकिल को कहीं भी ले कर जा सकते हैं। इस साइकिल के में आप 7 गियर सिस्टम मिलता हैं। यानी ये एक गेर वाली साइकिल हैं। इसके व्हील का साइज करीब 700mm हैं जो एक अनुमानित साइज का हैं जो सभी साइकिल में आता हैं। अमेज़न इंडिया पर इस साइकिल को बहुत लोगो ने पसंद किया हैं और बहुत सारे लोगो ने इस साइकिल को ख़रीदा भी हैं। आप भी इस साइकिल को अपने लिए खरीद सकते हैं।

    हीरो हमेशा से साइकिल के मार्किट में एक अच्छी कंपनी मानी जाती रही हैं। मजबूती और अच्छी क्वालिटी के लिए हीरो साइकिल का कोई तोड़ नहीं हैं। इस साइकिल की कीमत 34000 रुपये है लेकिन अमेज़न पर इस साइकिल पर डिस्काउंट चल रहा हैं। आप को ये कम दाम पर मिल जायेगी। इस साइकिल को आप अपने डेली के कामो को पूरा करने के लिए इस्तेमाल कर सकते है।

    इसे भी पढ़ेंरेंजर साइकिल

    3 – Lectro Hero C5E 27.5 SS Electric Cycle

    Lectro Hero ये एक और बैटरी वाली साइकिल हैं जो देखने में बहुत ही शानदार है। इस साइकिल में भी आप को साइकिल को चलने के लिए 4 मोड मिलते हैं, और इसमें आप को एक LED लाइट भी मिल जाती हैं। सबसे अच्छी बात हैं ये साइकिल बजन में बहुत हलकी है।

    इस साइकिल का दाम कम हैं क्यूंकि इस साइकिल में कुछ ऑप्शन नहीं दिए गए हैं ये सिंगल गियर साइकिल हैं इसमें आप को 7 गियर सिस्टम नहीं मिलता हैं। इसकी स्पीड भी अधिकतम 25km / घंटा हैं। चलाने में आसान है देखने में भी अच्छी है अगर आप ऑफिस या मार्किट के छोटे मोठे काम करने के लिए साइकिल लेना चाहते हैं तो ये साइकिल आप के लिए अच्छी रहेगी।

    इस साइकिल में बैटरी फिक्स रहती हैं जो इसके फ्रेम के अंदर हैं आप इसकी बैटरी को निकाल नहीं सकते हैं। battery waali cycle के तौर पर और इसके प्राइस को देखते हुए ये साइकिल सही हैं। अगर आप के घर में बड़े बच्चे हैं जो टूशन पढ़ने के लिए जाते हैं उनके लिए साइकिल एक अच्छा ऑप्शन सावित हो सकती हैं।

    4 – Lectro Unisex-Adult Hero

    Lectro Unisex-Adult Hero एक बहुत ही अच्छी बैटरी वाली साइकिल हैं। ये यूनिसेक्स साइकिल हैं इसलिए इस साइकिल को लड़का या लड़की दोनों ही चला सकते हैं। इसका फ्रेम एल्युमीनियम का बना है जिसकी बजह से हल्का है।

    इसमें लीथियम आयन बैटरी हैं जो आप को एक लम्बी राइड कराने के लिए इस साइकिल की बैटरी के लिए इस साइकिल में लगायी गयी हैं। साइकिल में 4 मोड दिए गए हैं जिसको आप अपनी राइड को अच्छा बनाने के लिए अपने हिसाब से इस्तेमाल कर सकते हों।

    ये साइकिल बहुत मजबूत हैं साथ ही हलकी हैं इसलिए आप आसानी से इस साइकिल को कही भी आसानी से ले सा सकते हों। 2 years warranty भी आप को इस साइकिल पर मिल जाती हैं। इस साइकिल की कीमत ₹33999 है लेकिन अभी अमेज़न पर इस साइकिल पर डिस्काउंट चल रहा हैं और ये आप को काफी कम दाम पर मिल जायेगी। इसको अमेज़न इंडिया पर बहुत लोगो द्वारा इस साइकिल को पसंद किया जा रहा हैं। आप भी अपने लिए इस साइकिल का चयन कर सकते हैं।

    5 – TRIAD Men and Women E5 Electric Pedelec Bicycle

    TRIAD Men and Women E5 Electric Pedelec Bicycle देखने में बहुत ही शानदार साइकिल हैं और उतनी ही चलने में भी हैं इसको अमेज़न इंडिया पर आज कल बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा हैं। 15 साल से लेकर 60 साल तक लोग इसको आसानी से चला सकते हैं।

    ये एक यूनिसेक्स साइकिल हैं इसलिए लड़का या लड़की दोनों ही इस साइकिल को चला सकते हैं। ये भी एक गियर वाली साइकिल हैं इसमें ७ स्पीड गियर सिस्टम लगा हुआ हैं जो आप को एक अच्छी राइड में आप की काफी मदद करता हैं। शिमानो कंपनी की ये गियर किट काफी अच्छी है और साइकिल राइड को मुलायम बनाती है। एक बार फुल चार्ज करने पर ये 50km का सफर तय कर सकती है।

    इस साइकिल को फुल चार्ज करने में आप को 4 से 5 घंटे का टाइम लगता हैं। इस साइकिल में आप को एक अच्छी क्वालिटी वाली लिथियम आयन बैटरी मिल जाती हैं। ये बैटरी साइकिल से निकाली जा सकती हैं और चार्ज की जा सकती हैं। इस साइकिल में आप को ३ मोड सिस्टम मिलता हैं जिसकी मदद से आप एक अच्छी साइकिल राइड का अनुभव ले सकते हैं। अमेज़न इंडिया पर इसका प्राइस ₹39115 है लेकिन अभी डिस्काउंट चल रहा हैं और काफी कम दाम पर ये साइकिल आप को मिल सकती हैं।

    बैटरी वाली साइकिल आप को क्यों लेनी चाहियें? (Why should you buy a battery wali cycle?) –

    बैटरी वाली साइकिल आप को लेनी चाहियें क्यूंकि ये कम खर्च में आप एक जगह से दूसरी जगह जा सकते हो और बैटरी वाली साइकिल वायु को भी प्रदूषित नहीं करती हैं। ये चलते समय आवाज भी नहीं करती हैं। बैटरी वाली साइकिल का इस्तेमाल आप अपने ऑफिस जाने के लिए भी कर सकते हैं।

    जिससे आप के काफी पैसे बच सकते हैं। अगर आप अपने लिए एक पेट्रोल bike भी खरीद रहे हैं तो आप को बता दे जब से vs6 इंजन मार्किट में आये हैं तब से गाड़ियों के दाम बहुत ज्यादा बढ़ गए हैं लेकिन बैटरी वाली साइकिल बहुत कम कीमत पर आप को मिल जाती हैं।

    दोस्तों हम आशा करते हैं आप को आज की हमारी ये छोटी सी बैटरी वाली साइकिल की जानकारी पसंद आयी होगी। इस पोस्ट में हमने आप को इलेक्ट्रिक साइकिल की पूरी जानकारी और कौन सी battery waali cycle अभी सबसे अच्छी हैं और कम कीमत पर आ रही हैं उसके बारे में भी बताया हैं। अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो like, share जरूर करें।