Home Internet Knowledge HDD & SSD Full Form Hindi | Best External Hard Disk Information...

HDD & SSD Full Form Hindi | Best External Hard Disk Information in Detail

0
Best External Hard Disk

Best External Hard Disk 1tb की हार्ड डिस्क के बारे में आज हम बात करने वाले हैं आज आप को हम HDD की फुल फॉर्म भी बतायेगे। आप सभी को हम HDD के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं इस Blog Post में। HDD आप सभी ने सुना होगा ही अगर नहीं सुना हैं HDD के बारे में तो आज आप सभी को पूरी जानकारी हो जायेगी। कुछ लोग बहुत कंफ्यूज रहते हैं की HDD लू या फिर SSD, आज आप सभी के कन्फूशन दूर हो जायेगें। पूरी जानकारी आप को हम Best External Hard Disk 1tb के बारे में बताने वाले हैं।

चलिए फिर शुरु करते हैं आप को बताने Best External Hard Disk 1tb के बारे में लेकिन उससे पहले हम आप को बताते हैं कौन कौन सी hard disk आज कल मार्किट में आ रही हैं। और HDD full form और SSD Full Form आप को बताने वाले हैं।

HDD Full Form क्या होती हैं?

HDD Full Form बहुत ही आसान हैं और जो लोग computer Science के Students हैं उनको तो पता ही होगा लेकिन में आप सभी को फिर भी बता देता हूँ HDD full form होती हैं Hard Disk Drive.

SSD Full Form क्या होती हैं?

SSD एक नयी टेक्नोलॉजी हैं जो आज कल मार्किट में बहुत प्रचलन में हैं लेकिन hard disk drive की तुलना में काफी महँगी हैं लेकिन इसके महँगे होने के पीछे कई कारण हैं जो इसको HDD से महँगा बनाते हैं लेकिन सबसे पहले हम आप SSD full form बता देते हैं। SSD फुल फॉर्म होती हैं Solid State Drive

Best External Hard Disk 1tb

अब हम बात कर लेते हैं की Best External Hard Disk 1tb कौन सी हैं और आप को कौन सी Best External Hard Disk 1tb लेनी चाहियें। दोस्तों आप सभी को हम सबसे पहले ये बता देते हैं ये आप के ऊपर और आप की pocket पर depend करता हैं। अगर आप को सिर्फ storage चाहियें और आप को थोड़ा कम स्पीड में डाटा को ट्रांसफर करने या फिर External Hard Disk मे डाटा को डालने के स्पीड ज्यादा नहीं चाहियें तो आप के लिए कौन सी hard disk सही रहेगी। चलिए आप को हम बताते हैं।

अगर आप सिर्फ स्टोरेज करना चाहते हैं और आप का बजट भी नार्मल हैं तो आप के लिए Best External Hard Disk 1tb WD की 1 TB हार्ड डिस्क ड्राइव रहेगी। जो आप को करीब 4200 INR तक की मिल जायेगी। आप के लिए एक और बहुत फायदे वाली बात बताता हूँ अगर आप 5500 रूपये खर्च कर सकते हैं तो आप को Best External Hard Disk 2tb की WD hard disk drive लेनी चाहियें।

अब हम आप को बताते हैं अगर आप को बजट की कोई प्रॉब्लम नहीं हैं तो आप को SSD लेनी चाहियें और आप के लिए ये काफी अच्छी भी रहेगी लेकिन आप को सबसे पहले ये जान लेना जरुरी हैं की कितना बजट होना चाहियें Best External Hard Disk 1tb SSD लेने के लिए।

दोस्तों आप सभी को बता देते हैं HDD से SSD तीन से चार गुना तक महँगी होती हैं आप को Best External Hard Disk 1tb SSD करीब करीब 14000 INR तक में मिलेगी। अगर आप Best External Hard Disk 500GB SSD लेना चाहते हैं तो आप को ये करीब करीब आप को इसके लिए 7000 INR चुकाने पड़ेगें।

लेकिन आप को HDD और SSD Drives में अंतर समझ लेना बहुत जरुरी हैं आप को तभी समझ में आएगा की क्यों SSD इतनी ज्यादा महगी हैं।

You Can Also Read:-

  1. ctc full form
  2. जल संरक्षण पर निबंध
  3. UPI Full Form
  4. NPCI Full Form

Difference Between HDD and SSD

बिना किसी देरी के आप को हमने ये तो बता दिया की आप के लिए Best External Hard Disk 1tb कौन सी रहेगी लेकिन आप को हम अब दोनों तरह की हार्ड डिस्क में अंतर भी बता देता हैं ताकि आप को clear हो सके की आप को कौन सी ड्राइव लेनी चाहियें।

HDD(Hard Disk Drive)SSD(Solid State Drive)
ये ड्राइव ज्यादा स्टोरेज के साथ आती हैं और कम प्राइस पर आप को मिल जाती हैं।ये डिवाइस कम स्टोरेज के साथ आती हैं क्यूंकि ये बहुत ज्यादा महँगी हैं।
HDD की स्पीड स्लो होती हैं क्यूंकि ये एक मैग्नेटिक टेक्नोलॉजी पर बनी हुयी हैं। इस ड्राइव में एक प्लेटर होता हैं जो घूमता हैं। प्लेटर की घूमने की स्पीड पर हार्ड डिस्क ड्राइव के डाटा ट्रांसफर करने और डाटा स्टोर करने निर्भर करती हैं।ssd में प्लेटर नहीं होता हैं ये चिप बेस टेक्नोलॉजी पर बनी हई होती हैं और इसमें एक कंट्रोलर होता हैं जो डाटा को और इंस्ट्रक्शन को फॉलो करता हैं। ये hdd की तुलना में बहुत ज्यादा फ़ास्ट होती हैं।
HDD की स्पीड 50 mbps से 120mbps/per second तक होती हैंSSD की डाटा ट्रांसफर करने की स्पीड 200mbps से लेकर 500mbps/per second तक होती हैं।
HDD में फाइल ओपनिंग टाइम करीब 30 to 60 सेकंड का होता हैं आप इसको bootup टाइम भी बोल सकते है।SSD में bootup टाइम करीब १० तो १५ सेकंड होता हैं जो HDD से काफी तेज हैं।

Best External Hard Disk 1tb कौन सी हैं और आप को कौन सी Best External Hard Disk 1tb लेनी चाहियें. आप के साथ हम WD की Best External Hard Disk 1tb की डिटेल शेयर कर रहे हैं जो एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव हैं। आप इसका उसे एक्सटर्नल स्टोरेज के तौर पर कर सकते हैं। आप इसके अंदर मूवीज, ऑफिस वर्क, पीडीऍफ़ songs सभी को स्टोर कर सकते हैं।

Best External Hard Disk 1tb
Best External Hard Disk 1tb

? इस Best External Hard Disk 1tb को खरीदने के लिए क्लिक करें ? ? ? TB Portable External Hard Drive

Best External Hard Disk 1tb SSD कौन सी हैं और आप को कौन सी Best External Hard Disk 1tb SSD लेनी चाहियें. आप के साथ हम Sandisk की Best External Hard Disk 1tb की डिटेल शेयर कर रहे हैं जो एक एक्सटर्नल हार्ड डिस्क ड्राइव हैं। आप इसका उसे एक्सटर्नल स्टोरेज के तौर पर कर सकते हैं। आप इसके अंदर मूवीज, ऑफिस वर्क, पीडीऍफ़ songs सभी को स्टोर कर सकते हैं।

Best External Hard Disk 1tb ssd

? इस Best External Hard Disk 500GB SSD को खरीदने के लिए क्लिक करें ? ? ? Portable External Hard Drive SSD

? इस Best External Hard Disk 1tb SSD को खरीदने के लिए क्लिक करें ? ? ? Portable External Hard Drive SSD

Best External Hard Disk 1tb आप को समझ आ गयी होगी और हमे पूरा यकीं हैं आप सभी लोग अपनी जरुरत के हिसाब से Best External Hard Disk 1tb खरीद सकते हैं। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने friends के साथ आगे शेयर करें। आप इस जानकारी को whatsApp के जरिये अपने कंप्यूटर साइंस वाले दोस्तों या अपने परिवार के लोगो के साथ साझा कर सकते हैं।

Exit mobile version