Home Meanings Concern meaning in Hindi | कंसर्न का मतलब जानिए उदहारण के साथ

Concern meaning in Hindi | कंसर्न का मतलब जानिए उदहारण के साथ

0
concern meaning in hindi
concern meaning in hindi

दोस्तों जब हम आपके लिए ऐसी जानकारियां लाते है और आपको ये जानकारी पसन्द आती है तो हमे हमारी कोशिश सफल लगती है। दोस्तों हम फिर हाजिर हुए है और आज के शब्दों के सफर में Concern meaning in hindi शब्द के बारे में पूरी जानकारी ले कर आये है। आपने Concern meaning in hindi शब्द बहुत बार सुना होगा कभी अपने दोस्तों से, तो कभी अपने करीबी रिश्तों से क्योंकि ये शब्द ज़्यादातर हमारे करीबी या वो लोग जो हमारी परेशानीयों को समझते हो वही इस शब्द का प्रयोग करते है हमारे लिए।

परंतु क्या आप इसका अर्थ जानते है? Concern meaning in hindi अगर नही जानते तो परेशान बिल्कुल ना हों और हमारे पोस्ट को ज़रूर पढ़े आपकी परेशानी का हल है हमारे पोस्ट में।

हम Concern meaning शब्द का इस्तेमाल काफी बार करते है।जैसे – i am concern about you please take care, she was concern. ऐसे कई सेन्टेंस आप रोज़ाना सुनते होंगे। मगर कई बार जब हमें ऐसे बेसिक और आम शब्दों का अर्थ नही मालूम होता तो हम सामने वाले कि बात ठीक से समझ नही पाते जिसके कारण से हम उन्हें ठीक से जवाब भी नही दे पाते।

ऐसा आपके साथ ना हो इसीलिए, हम आपके लिए नए- नए शब्दों के अर्थ लाते रहते है इससे पहले हमने Regret meaning in hindi का अर्थ आपसे साझा किया था। ठीक उसी तरह दोस्तों तो आज हम हाज़िर हुए है एक ओर नए शब्द Concern meaning in hindi को आपके शब्दों के पिटारे में कैद करने। आज हम आपको Concern meaning का सही मतलब और इसके सही इस्तेमाल को कुछ उदाहरणों के साथ सरल तरीके से समझायेंगे। चलिए तो बिना देर करे आगे बढ़ते है और Concern meaning in hindi के बारे में जानते है।

Concern meaning in hindi – (कंसर्न का मतलब जानिए)

एक शब्द का एक ही अर्थ हो ये नामुमकिन है और इसे ही शब्दों का जादू कहते है ठीक इसी प्रकार Concern meaning के भी बहुत सारे अर्थ है । Concern का अर्थ – चिंता, खयाल करना, वास्ता, दिलचस्पी और सरल भाषा मे कहे तो लगाव रखना। ऐसा कुछ जो आपको रुचिकार लगे क्योंकि यह महत्वपूर्ण है या आपको प्रभावित करता है तो आप उसका बहुत खयाल करने लगते है। तो चलिए ये तो हमने इसके अर्थ के बारे मे जाना अब हम इसके इस्तेमाल के बारे में जानेंगे।

Concern meaning in hindi की महत्वपूर्ण बातें –

  • Concern meaning शब्द का इस्तेमाल पहली दफा 15वी शताब्दी में हुआ था ।
  • यह मध्यकाल के लैटिन शब्द concerene से लिया गया है 15वी शताब्दी में।
  • Concern शब्द क्रिया (verb) और संज्ञा (noun)-(uncountable noun) का बोध कराता है।
  • यह शब्द व्यक्ति के भाव को प्रकट करता है।

अभी हमने जाना इस शब्द से जुड़ी कुछ महत्वपूर्ण बातें जो आपके लिए फ़ायदेमं है ,चलिये इसे कुछ उद्धरणों से और अच्छे से समझते है ।

Concern meaning in hindi के उदहारण –

Example- जैसे-

  1. मैं उससे बहुत मोहब्बत करती हूं इसलिए मैं उसके प्रति चिंतित रहती हूं।
  2. माँ को अपने बच्चो से बहुत लगाव होता है।
  3. वह अपने पिता के बीमारियों को लेकर बहुत चिंतित रहती है।
  4. वह उसका बहुत खयाल करती है इसलिए उससे रोज़ फ़ोन पर बात करती है।

Concern meaning शब्द का इस्तेमाल इसी प्रकार होता है जैसा हमने आपको ऊपर दिए गए उद्धरणों में बताया है। आइये जानते है कि आखिर Concern meaning अंग्रेजी में किस प्रकार इस्तेमाल होता है । इसके माध्याम से आप और अच्छी तरीके से समझ पाइएगा कि इसका इस्तेमाल कैसे और कहां किया जाता है।

  1. I am concern about your father’s health- मैं तुम्हारे पापा के स्वास्थ को लेकर चिंतित हूं। (verb)
  2. I appreciate everyone’s concern and help at this difficult time. – मैं इस कठिन समय में सभी की चिंता और मदद की सराहना करता हूं।

ये कुछ उद्धरणों से आपको अच्छी तरह ज्ञात हो गया होगा कि Concern meaning in hindi का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। जैसे हर शब्द के कई अलग शब्द होते है परन्तु उनके अर्थ एक जैसे होते है। ठीक इसी प्रकार Concern meaning के पर्यावाची और विपरीत शब्दो के बारे में जानते है।

इसे भी पढ़ें

Concern meaning in hindi के Synonym( पर्यावाची शब्द )

  1. Worry
  2. Distrub
  3. Trouble
  4. Disquite
  5. Intrest

Concern meaning in hindi के antonyms (विपरीत शब्द)

  1. Unconcern
  2. Fun
  3. Pastime
  4. Not intrest

यह कुछ जानकारी थी Concern meaning in hindi के बारे में ,आशा करती हूं कि आपको Concern meaning का अर्थ बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा। ऐसे और भी नए शब्द अपने शब्दों के पिटारे में जोड़ने के लिए और उनके अर्थ जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग्स को रोज़ाना पढ़ सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हमारे ब्लॉग्स पर आपको इंटरनेट नॉलेज, बहुत सारी रेसिपीज और शब्दों के अर्थ की जानकारी भी मिलती है।

यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद व फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और उन्हें भी जानकारी का लाभ उठाने का अवसर दें। हमारे इस ब्लॉग को लाइक और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें हम आपको ऐसे ही बहुत सारी जानकारियों के साथ हाजिर होते रहेंगे।

What is the Concern meaning in hindi?

Concern का अर्थ – चिंता, खयाल करना, वास्ता, दिलचस्पी और सरल भाषा मे कहे तो लगाव रखना। Concern meaning शब्द का इस्तेमाल पहली दफा 15वी शताब्दी में हुआ था। यह मध्यकाल के लैटिन शब्द concerene से लिया गया है 15वी शताब्दी में।

Exit mobile version