Home Most Popular धीरेंद्र शास्त्री विवाद, जीवन परिचय, इंटरव्यू, बागेश्वर धाम, (Dhirendra Krishna Shastri Biography...

धीरेंद्र शास्त्री विवाद, जीवन परिचय, इंटरव्यू, बागेश्वर धाम, (Dhirendra Krishna Shastri Biography in Hindi)

0

धीरेंद्र शास्त्री बागेश्वर धाम बाबा जीवन परिचय, इंटरव्यू, नेटवर्थ, दरबार लोकेशन, जाति, उम्र, विवाद, ताजा खबर (Dhirendra Shastri Bageshwar Dham Baba Life Introduction, Interview, Networth, Darbar Location, Caste, Age, Controversy)

इस आर्टिकल के माध्यम से आज हम धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय, बागेश्वर धाम महाराज, उनकी आयु कितनी है, उनकी सालाना इनकम कितनी है, बागेश्वर धाम श्री धीरेंद्र शास्त्री की जाति क्या है, ऐसे बहुत से विषयों पर इस आर्टिकल के माध्यम से हम आज आपको जानकारी दे रहे हैं. कृपया पूरी जानकारी अच्छी तरह समझे और पढ़ें। आप सभी से निवेदन है।

आज हम धीरेंद्र शास्त्री के बारे में बात करेंगे। वीरेंद्र शास्त्री आजकल सोशल मीडिया पर बहुत ही प्रसिद्ध और लोकप्रिय चेहरा हैं। जी हां आपने सही सुना हम बागेश्वर धाम वाले श्री देते धीरेंद्र शास्त्री जी के बारे में बात कर रहे हैं। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम धीरेंद्र शास्त्री जी के बारे में बहुत सारी जानकारी दे रहे हैं। सोशल मीडिया पर बहुत ही ज्यादा लोकप्रिय और पसंद किए जाने वाले श्री बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री आखिर क्यों प्रसिद्ध है उसकी वजह हम आपको बता रहे हैं। वीरेंद्र शास्त्री जी अपने भक्तों की समस्या को उनके बिना बताए जान लेते हैं और लिख कर एक कागज पर बता देते हैं भक्तों की क्या समस्या है जो वह बागेश्वर धाम आया है और वह क्या जानना चाहता है।

सोशल मीडिया पर एक वर्ग धीरेंद्र शास्त्री को जादूगर कहता है, और एक वर्ग उन्हें सपोर्ट भी करता है। सपोर्ट करने वाला बर्ग कहता है कि धीरेंद्र शास्त्री जी के ऊपर बालाजी महाराज की असीम कृपा है और उनके अंदर सच में कोई शक्ति है जिसकी वजह से वह ऐसा करने में सक्षम है लेकिन कई इंटरव्यू और बड़े-बड़े मीडिया हाउस द्वारा लिए गए इंटरव्यू में धीरेंद्र शास्त्री ने ऐसा कहने से मना कर दिया वह कहते हैं कि मैं कोई जादूगर नहीं हूं मेरे मन में आता है भाव आता है और मैं उस भाव को एक कागज पर लिख देता हूं जो भक्त मेरे शरण में आता है मैं उसकी समस्या को समझ लेता हूं और उसे बता देता हूं कि उसको क्या समस्या है बालाजी महाराज की कृपा से करने में सक्षम है। धीरेंद्र शास्त्री जी ने सामने से सभी को चुनौतियां दी है कि जो जो भी चाहे वह मेरे दरबार में आ जाए मैं उसके बारे में बतला दूंगा मेरे बारे में किसी बिना वजह झूठ न फैलाया जाए।

बहुत सारे भक्त वीरेंद्र शास्त्री को हनुमान जी का अवतार मानते हैं। पूरे देश में आज इनका डंका बजा हुआ है। सोशल मीडिया, न्यूज़ चैनल्स, समाचार पत्रों में बहुत सी बातें आजकल पढ़ रहे होंगे। आजकल पूरा देश इनको जानता है और यह देश के बहुत चहेते बन गए हैं। चलिए शुरू करते हैं बागेश्वर धाम धीरेंद्र शास्त्री जी के जीवन परिचय की झलक।

Table of Contents

महाराज धीरेंद्र शास्त्री का जीवन परिचय –

धीरेंद्र शास्त्री का जन्म एक ब्राह्मण परिवार में हुआ था 4 जुलाई 1996 को जन्मे श्री धीरेंद्र शास्त्री की परवरिश ब्राह्मण परिवार में हुई। इनका जन्म स्थान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा पंच गांव हुआ था। ब्राह्मण परिवार होने की वजह से परवरिश और भगवान के साथ इनकी लगन बचपन से ही रही थी। महाराज धीरेंद्र शास्त्री का नाम धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री है। जब इनका जन्म हुआ था इनके परिवार की माली हालत ठीक ना थी बहुत ही गरीबी में इनके परिवार ने अपना जीवन बसर किया। लेकिन ब्राह्मण होने की वजह से अपने जीवन को उन्नत बनाने के लिए हमेशा भजन मात्र का सहारा लेकर आज धीरेंद्र शास्त्री पूरे देश में प्रसिद्ध है। इनके परिवार में इनके दादा जी इनकी एक बहन और एक छोटा भाई भी है। वीरेंद्र शास्त्री जी का बचपन इनके गांव में ही बीता था। बचपन में परिवार गरीब था इस वजह से धीरेंद्र शास्त्री को सुख सुविधाओं से वंचित रहना पड़ा। महाराज जी शास्त्री को बचपन से ही धार्मिक आध्यात्मिक से एक अनोखा लगाव था। आध्यात्मिक और धार्मिक ज्ञान उनको उनके दादाजी से प्राप्त हुआ।

image credit – google images

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के गुरु कौन थे जानिए

महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के परिवार की हालत काफी सही नहीं थी। महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी अपनी सभाओं में आज भी अपने गुरु के बारे में बात करते हैं वे बताते हैं उनके गुरु कोई और नहीं उनके दादाजी थे। जिनको वह सन्यासी बाबा बोलते हैं। महाराज जी धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के बाबा एकमात्र इनके वंशज थे जिनसे इनको यह सिद्धियां प्राप्त हुई है घर की माली हालत ठीक नहीं थी इसी वजह से श्री महाराज धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बाबा की शरण में गए थे। सन्यासी बाबा भी पहले बागेश्वर धाम दरबार लगाया करते थे। उनकी समाधि आज भी बागेश्वर धाम में मौजूद है जहां पर आज श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री जी दरबार लगाते हैं श्री कृष्णा धीरेंद्र शास्त्री जी आज भी बताते हैं कि उनके पास जो भी सिद्धियां है वह उनके यानी उनके दादाजी द्वारा दी गई है।

बागेश्वर धाम मंदिर में क्या है जानिए और कैसे लगता है दरबार –

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें बागेश्वर धाम मंदिर हनुमान जी का मंदिर है जो कि मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के गड़ा गांव में स्थित है और इसी जगह पर महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी का जन्म हुआ था। बागेश्वर धाम में हनुमान जी के दर्शन करने के लिए और अपने मन की इच्छा को पूरा करने के लिए लोग देश और विदेश से आते हैं इसी स्थान पर महाराज वीरेंद्र शास्त्री जी का दरबार लगता है। इस दरबार में जिन भक्तों को अपने मन की इच्छा को पूरा करना होता है वे लोग एक नारियल को लाल कपड़े में बांधकर इस मंदिर में बांधकर जाते हैं। ऐसी मान्यता है कि लाल कपड़े में बना हुआ नारियल मंदिर में चढ़ाने से मन की इच्छा पूरी होती है लेकिन इस दरबार में दर्शन करना इतना आसान नहीं है के दरबार में अर्जी सिर्फ मंगलवार के दिन ही लगती है। मंगलवार दिन हनुमान जी का दिन होता है इसीलिए मंगलवार का दिन ही चुना गया है। अगर आप भी अपनी अर्जी श्री बागेश्वर धाम मंदिर में देना चाहते हैं और महाराज वीरेंद्र शास्त्री जी से मिलना चाहते हैं तो आगे की जानकारी को ध्यान से पढ़ें।

दर्शन करने से पहले टोकन लेना जरूरी है अन्यथा नहीं होंगे दर्शन

बागेश्वर धाम में अगर आप पहली बार जा रहे हैं तो यह जानकारी आपके लिए बहुत जरूरी है यहां पर सिर्फ मंगलवार के ही दिन अर्जी लगती है मंगलवार के दिन ही दरबार भी लगता है आपको अर्जी लगाने से पहले तो कर लेना जरूरी है। टोकन आप दरबार में जाकर लगवा सकते हैं। टोकन में आपकी अर्जी की तारीख और आपका नाम मोबाइल नंबर लिख लिया जाता है अगर आप टोकन नहीं लेते हैं तो आप कभी भी दर्शन नहीं कर सकते तो कर लेना अनिवार्य है। हनुमान जी के दर्शन करने के लिए और बागेश्वर धाम दरबार में धीरेंद्र शास्त्री आपके पास तो टोकन होना जरूरी है।

बागेश्वर धाम तक पहुंचने का मार्ग ( बागेश्वर धाम कैसे पहुंचे जानिए )-

बागेश्वर धाम जाना इतना आसान नहीं है क्योंकि यहां पर लोगों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं ऐसी जगह पहुंचना थोड़ा मुश्किल तो होता ही है। छतरपुर से आप बस, कार और टैक्सी बुक करके जा सकते हैं छतरपुर से आपको खजुराहो पन्ना रोड जाना होगा छतरपुर से 35 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और जाता है गंज के लिए जाता है इस जगह को गंज बोलते हैं जैसे ही आप गंज पहुंचेंगे गंज से 3 किलोमीटर की दूरी पर बागेश्वर धाम स्थित है। अधिक जानकारी के लिए दिए गए लिंक पर क्लिक करें। हमने यहां पर बागेश्वर धाम की जीपीएस लोकेशन का लिंक आपके लिए दिया है। इसकी मदद से बहुत ही आसानी से आप बागेश्वर धाम पहुंच सकते हैं।

महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी कैसे बने कथावाचक जानिए

महाराज धीरेंद्र शास्त्री जी का बचपन बहुत ही गरीबी में बीता है ऐसा हमने आपको इस पोस्ट में बताया है उन्होंने अपने जीवन में बहुत संघर्ष किए हैं। घर की स्थिति सही नहीं होने की वजह से उन्होंने बचपन से ही काम करना शुरू कर दिया था हमेशा से ईश्वर में आस्था होने की वजह से उन्होंने अपने बाबा से इसका ज्ञान लिया। अपने दादा को भी उन्होंने अपना गुरु बनाया और उनके द्वारा दिए गए ज्ञान को लोगों तक पहुंचाना शुरू किया। शुरुआत में उन्होंने भगवान सत्यनारायण की कथा को सुनाना शुरू किया। सत्यनारायण कथा को सुनाने की वजह से उनकी आर्थिक स्थिति में थोड़ा सुधार आया इसके बाद वे जगह-जगह पर जाकर सत्यनारायण भगवान की कथा कहने लगे।

घर बैठे कैसे लगाए अपनी अर्जी बागेश्वर धाम में –

लाखों की संख्या में भक्त अपनी अर्जी लगाने बागेश्वर धाम जाने लगे ऐसे में बहुत सारे लोग ऐसे होते है जो बहुत ज्यादा दूर हैं या फिर जाने में असमर्थ हैं तो उन लोगों के लिए भी अपनी अर्जी बागेश्वर धाम तक पहुंचाने का एक रास्ता है। उनको कहीं जाने के जरुरत नहीं है। उनकी इच्छा पूरी होगी। बस उनको यह रास्ता अपनाना होगा। जैसा की हमेशा बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र शास्त्री जी बताते है की जो लोग नहीं आ सकते, परेशानी है उनके लिए सिर्फ एक मात्र कार्य करने से उनकी अर्जी लग जायेगी और कैसे होता है यह काम आप भी सुनिए। आप को एक नारियल लेना मन में अपनी परेशानी , इच्छा को बागेश्वर धाम वाले हनुमान जी का ध्यान करते हुए उस नारियल को एक लाल कपडे में लपेट कर रख लेना है और मंत्र जप करना है, हनुमान की के समक्ष उन सभी प्रश्नों को मन में बोलना है जो आप जानना चाहते हों और अपनी मन की इच्छा को पूरा करना चाहते हो। उसके बाद आप को हनुमान चालीसा का जप करना है। आप की अर्जी बागेश्वर धाम में लग जायेगी और कुछ ही समय में आप की मनोइच्छा पूरी हो जायेगी।

सम्मान, पुरस्कार और प्रसिद्धि –

आप की जानकारी के लिए बता दें धीरेन्द्र शास्त्री जी भारत देश में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी प्रचलन में है। आप की जानकारी के लिए बता जी उनकी यात्रा यूनाइटेड किंगडम में हुई थी यह उनकी पहली यात्रा थी। उन्होंने लंदन शहर में यात्रा की और उनको वहाँ के लोगों से और उनकी सरकार से बहुत सम्मान प्राप्त हुआ। श्री धीरेन्द्र शास्त्री जी को वहां पर संत शिरोमणि, वर्ल्ड बुक ऑफ लंदन और वर्ल्ड बुक ऑफ यूरोप से सम्मानित किया गया और ये हमारे लिए और हमारे देश के लिए गर्व की बात है।

महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री पर विवाद –

आप सभी को पता होगा आज कल काफी सारे लोग उनका विरोध कर रहे है। लोगों का कहना है वे सिर्फ लोगों को बेवक़ूफ़ बना रहे है और कुछ नहीं। उनको 30 लाख रुपये देने की बात भी कही गयी है अगर वे नागपुर जाकर अपना ये चमत्कार करते है और वे सफल होते है। नागपुर के श्याम मानव नाम के व्यक्ति ने उन पर लोगों को भटकाने, उनकी भावनाओं के साथ खिलबाड़ करने का आरोप लगाया है। श्याम मानव ही वह व्यक्ति हैं जिन्होंने 30 लाख देने की बात की है और कहा है नागपुर आकर अपना चमत्कार दिखाए और वे सफल रहे तो 30 लाख की राशि देने की बात कही है। लेकिन महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने अभी तक उनकी चुनौती को नहीं स्वीकार किया है। महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री अपने एक इंटरव्यू में कहा है की “हाँथी चले बाजार, कुत्ते भौके हजार” यानी ऐसे लोग बहुत कुछ बोलते रहते है मेरी जगह जो है में वही पर रह कर काम करता हूँ। मुझे कहीं जाने की जरुरत नहीं है अगर किसी को कुछ जानना है तो वह आ जाए बाघेश्वर बाबा के दरवार में।

महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री सालाना कितना कमाते है यानि उनकी नेटवर्थ कितनी है –

आप सभी की जानकारी के लिए बता दें उनकी सही नेटवर्थ बताना थोड़ा मुश्किल है क्यूंकि लाखों लोग उनके दरबार में आते है और उनके पास लाखों रूपये की कारों का कलेक्शन है जो बहुत कीमती है। उनकी प्रति माह इनकम लाखों रूपये तक हो सकती है और सालाना का हिसाब अगर लगाया जाए तो ये इनकम करोड़ो में हो सकती है। करीब 20 से 25 करोड़ रूपये सालाना इनकम का अंदाज हम लगा सकते हैं। लेकिन ये सिर्फ एक अंदाजा है। हो सकता है ये इनकम ज्यादा या फिर कम भी हो सकती है।

इसे भी पढ़ेंPapmochani Ekadashi 2023

AajTak के Sudhir Chaudhary के साथ Dhirendra Shastri का इंटरव्यू

AajTak के Sudhir Chaudhary के साथ Dhirendra Shastri का ऑनलाइन एक इंटरव्यू हुआ था जिसमें बहुत सारे सवाल किये है सुधीर चौधरी के द्वारा और उनके बहुत ही शानदार और दमदार तरीके से जबाब भी दिए गए। इस इंटरव्यू को आप भी देखिए आप को मजा आ जाएगा और गर्व भी होगा अगर आप सनातन धर्म मानने वाले है तो ऐसे सनातन भक्त को देख कर आप का दिल खुश हो जाएगा। महाराज धीरेन्द्र शास्त्री के जबाब उनके बिरोधियों के मुँह पर ताला लगा देंगे।

AajTak के Sudhir Chaudhary के साथ Dhirendra Shastri का इंटरव्यू –

Dhirendra shastri Exclusive Interview : बाबा का महा-इंटरव्यू रुबिका लियाकत के साथ –

ऐसा इंटरव्यू आप ने शायद ही पहले कभी देखा होगा जिसमें एक मुस्लिम पत्रकार और एक सनातनी के जबाब को आप को देखने को और सुनने को मिलगा और समझ में आएगा एक सनातनी का भाव क्या होना चाहिए। इस इंटरव्यू में रुबिका लियाकत ने एक से बढ़कर एक सवालों को धीरेन्द्र शास्त्री से पूछा और बड़ी ही शालीनता से महाराज धीरेन्द्र शास्त्री उनका जबाब भी दिया। एक जबाब के दौरान उन्होंने उन्होंने मजाक में रुबिका लियाकत को धर्म में बपाशी के लिए भी बोल दिया लेकिन रुबिका लियाकत ने भी उनको बहुत ही शालीनता और अपने धर्म की गरिमा को बनाये रखा और कहा की अब अंत तक में अपने धर्म में ही रहूंगी। रुबिका लियाकत देखने में बहुत ही सुन्दर और बहुत ही अच्छी पत्रकार हैं।

Dhirendra shastri Exclusive Interview : बाबा का महा-इंटरव्यू रुबिका लियाकत के साथ –

Dhirendra Shastri In Aap Ki Adalat Interview – Rajat Sharma के साथ इंटरव्यू –

रजत शर्मा को कौन नहीं जानता और उनके शो आप की अदालत को भी सभी जानते है। रजत शर्मा हमेशा ऐसे सवाल पूछते है जो अच्छे अच्छे लोगों के दिमाग को ख़राब कर देता है। रजत शर्मा एक ऐसे पत्रकार है जिनको उनके बेबाकपन के लिए जाना जाता है। रजत शर्मा की अदालत में धीरेन्द्र शास्त्री जी का इंटरव्यू हुआ था। जिसमें एक बार फिर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने सनातन धर्म के झंडे गाड़ दिए थे। आप भी देखिये इस इंटरव्यू को आप को भी बहुत ज्यादा प्रेम हो जाएगा अपने सनातन धर्म से अगर आप एक सनातनी है।

Dhirendra Shastri In Aap Ki Adalat Interview – Rajat Sharma के साथ इंटरव्यू

Baba Bageshwar Sarkar Interview | बाबा का महा-इंटरव्यू | Dhirendra Shastri | Amish Devgan –

Amish Devgan भी आज कल बहुत ही फेमस पत्रकारों में से एक है और बहुत ही बढे न्यूज़ चैनल news 18 में पत्रकार है उन्होंने महा इंटरव्यू लिया महाराज धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री जी। आप भी देखिये कैसे हर बार बिना डरे और अपने ही तरीके से जबाब देने धीरेन्द्र शास्त्री जी का इंटरव्यू।

Baba Bageshwar Sarkar Interview | बाबा का महा-इंटरव्यू | Dhirendra Shastri | Amish Devgan –

संदर्भ:

  1. धीरेंद्र कृष्ण ‘गर्ग,(बागेश्वर धाम सरकार )Link
  2. बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र कृष्‍ण शास्‍त्री के ‘चमत्कार’ नहीं LINK
  3. बागेश्वर धाम वाले बाबा का सच क्या है? LINK
  4. धीरेंद्र शास्त्री की हिन्दू राष्ट्र बनाने की अर्जी LINK
  5. धीरेंद्र शाश्त्री के बिगड़े बोल, हिंदुओं को दे डाली ये सलाह LINK
  6. आखिर कितने पढ़े हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री? LINK
Exit mobile version