Home Meanings Entrepreneur Meaning In Hindi | Entrepreneur शब्द के बारे में हिंदी...

Entrepreneur Meaning In Hindi | Entrepreneur शब्द के बारे में हिंदी में जानिए

0
Entrepreneur Meaning In Hindi
Entrepreneur Meaning In Hindi

हम आये दिन नए नए शब्दो से अनजान रह जाते है। हम समझ ही नही पाते कि आखिर ये शब्दो का खेल है क्या लेकिन हम बिना शब्दो के अधूरे है ये तो हम सब मानते है । जब हम बोलना सीखते है तो शब्दो का ही प्रोयोग करते है और जब छोटे होते है तब हमें सीखने में कोई परेशानी नही होती । और दोस्तो सीखने की कोई सीमा नही होती ये भी जानते ही है तो चलिये पेन और पेपर उठा लीजिये और तो चलते है आज के शब्दों के सफर में । आज के शब्दों के सफर में जानेंगें Entrepreneur meaning in hindi शब्द के बारे में पूरी जानकारी। अपने Entrepreneur meaning in Hindi शब्द बहुत सुना होगा लेकिन आपको इसका अर्थ भी जानना चाहिए। हम Entrepreneur meaning शब्द का use बहुत दफा लोगो ने किया होगा आपके सामने ।

खास कर उनलोगों ने ज़्यादा सुना होगा जो business करते है।क्योंकि आज सब Entrepreneur बनाना चाहते है , चाहे वो नौजवान हो।हम आपको यह शब्द बहुत अच्छे से समझने की पूरी कोशिश करेंगे । दोस्तों आज हम आपको Entrepreneur meaning का सही मतलब और इसके सही इस्तेमाल उद्धरणों के साथ सरल तरीके से समझायेंगे । चलिए तो बिना देर करे आगे बढ़ते है और Entrepreneur meaning in hindi के बारे में जानते है।

Entrepreneur meaning in hindi

जैसा की आप जानते है कि एक शब्द के कई अर्थ होते है।क्या entreprenuer के भी कई अर्थ होते है? ये जानने के लिए आपको ये पोस्ट ज़रूर पढ़ना पड़ेगा। Entrepreneur का अर्थ – उद्यमी , व्यवसायी, ठेकेदार, उपक्रमी और आसान शब्दों में धंधेवाला या व्यपारी। यदि कोई व्यक्ति risk उठाकर कोई बिज़नेस शुरू करता है उस व्यक्ति को Entrepreneur कहते है।

जैसा कि आप देख रहे है कि यह पर कई शब्द है और हर शब्द का मतलब Entrepreneur ही है और इसमें से किसी का भी इस्तेमाल आप किसी भी sentence में कर सकते हो। तो चलिए ये तो हमने Entrepreneur meaning in hindi के भिन्न प्रकार के अर्थ के बारे मे जाना अब हम इसके इस्तेमाल के बारे में जानेंगे।

Entrepreneur meaning in hindi की महत्वपूर्ण बातें –

  • Entrepreneur meaning शब्द french word और english word से मिलकर बना है। entrprender+enterprise ने मिलकर बनाया Enterpreneur
  • Entrepreneur संज्ञा है।

Entrepreneur meaning in hindi के उदहारण

Example –

  1. आज के युवा पीढ़ी अपना व्यापार खोल कर व्यपारी बनने का सपना देखते है ।
  2. आज कल की युवा व्यवसायी कैसे बनना है यह सब बहुत अच्छे से जानते है।
  3. मेरा दोस्त अपने बिज़नेस को आगे बढा कर आज वह एक अच्छा व्यापारी है ।

Entrepreneur meaning शब्द का इस्तेमाल इसी प्रकार होता है जैसा हमने आपको ऊपर दिए गए उद्धरणों में बताया है । ये उद्धरणों से आपको अच्छी तरह ज्ञात हो गया होगा की Entrepreneur meaning in hindi काइस्तेमाल कैसे कर सकते हैं। जैसे हर शब्द के कई अलग शब्द होते है परन्तु उनके अर्थ एक जैसे होते है।ठीक इसी प्रकार Entrepreneur meaning के पर्यावाची और विपरीत शब्दो के बारे में जानते है।

Entrepreneur meaning in hindi के Synonym( पर्यावाची शब्द )

  1. businessman
  2. Business person

Entrepreneur meaning in hindi के antonyms (विपरीत शब्द)

  1. Employee

यह कुछ जानकारी थी Entrepreneur in hindi के बारे में ,आशा करती हूं कि आपको Entrepreneur meaning का अर्थ बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा। ऐसे और भी नए शब्द अपने शब्दों के पिटारे में जोड़ने के लिए और उनके अर्थ जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग्स को रोज़ाना पढ़ सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हमारे ब्लॉग्स पर आपको इंटरनेट नॉलेज, बहुत सारी रेसिपीज और शब्दों के अर्थ की जानकारी भी मिलती है। यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद व फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें और उन्हें भी जानकारी का लाभ उठाने का अवसर दें। हमारे इस ब्लॉग को लाइक और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें हम आपको ऐसे ही बहुत सारी जानकारियों के साथ हाजिर होते रहेंगे।

what is the entrepreneur meaning in hindi?

Entrepreneur का अर्थ – उद्यमी , व्यवसायी, ठेकेदार, उपक्रमी और आसान शब्दों में धंधेवाला या व्यपारी। यदि कोई व्यक्ति risk उठाकर कोई बिज़नेस शुरू करता है उस व्यक्ति को Entrepreneur कहते है।

Exit mobile version