Home Full Forms EWS full form in Hindi | EWS का फुल फॉर्म और EWS...

EWS full form in Hindi | EWS का फुल फॉर्म और EWS की पूरी जानकारी

0
ews full form in hindi
ews full form in hindi

दोस्तों आज हम आपके लिए एक नए फुल फॉर्म के साथ हाज़िर हुते है। आज Ews full form in hindi के बारे मे आपको सम्पूर्ण जानकारी हमारे इस ब्लोग में दी जाएगी आपसे अनुरोध है कि आप इससे पूरा ज़रूर पढ़े।

  • Ews full form – Economic weaker section (Ews full form in hindi ) होता है आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। जैसा कि हम सब जानते है की भारत एकलोता ऐसा देश है जहाँ आरक्षण (reservation section) की व्यवस्था की गई है । जहाँ हर पिछड़े वर्ग के लोगो को हर सुविधएं दी जा सके। हमारे देश भारत में जब आरक्षण का चलन हुआ तब केवल अनुसूचित जाति (schedule caste) अनुसूचित जनजाति (schedule tribes) एवं अन्य पिछड़े जाति (other backward caste) और स्वर्ण जाति (general category) ये चार जातिया बनाई गई लेकिन इनमे से सिर्फ अनुसूचित जाति (schedule caste) अनुसूचित जनजाति (schedule tribes) एवं अन्य पिछड़े जाति (other backward caste) इन्ही तीन वर्गो को आराक्षण मिलने की मांग थी । और आरक्षण किस्से नही चाहिए यह बैठे हर इंसान को आराक्षण की मांग होती है । वैसे ही Ews full form in hindi जिससे Economic weaker section कहते है यह भी इसी आरक्षण का हिस्सा है।
  • इसका चलन 2019 में हुआ था ।
  • जब लोगो की मांग थी कि आरक्षण लोगो के आर्थिक इस्तिथि को देख कर ही देना चाहिए। इसलिए 2019 में सरकार ने Ews full form(Economic weaker section) परिचय करवया।
  • यह आरक्षण व्यवस्था है जिसमे स्वर्ण जाति के अंतर्गत आने वाले सभी आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग (ews full form in hindi) लोग इस व्यवस्था के अंदर आते हैं।
  • सरकार के द्वारा स्वर्ण जाति के अंतर्गत आने वाले आर्थिक कमज़ोर वर्ग को 10% आरक्षण यानी (reservation) का लाभ उठा सकेंगे।

Ews full form in hindi के महत्वपूर्ण बातें –

  • इसमे आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग को लोगो के लिए नौकरियां और शिक्षा के क्षेत्र में आरक्षण यानी EWS (Economic weaker section) के सारी व्यवस्था दी जाएंगी।
  • दोस्तो ये लाभ आपको केंद्रीय सरकार द्वारा दी गई गई इसलिए आप केंद्रीय और राज्य सरकार के अंतर्गत आने वाली जितनी भी सुविधाएं सरकारी नौकरी हो या शिक्षा या राशन लेना हो या हर सुनविधएँ प्राप्त कर सकते है।

इसे भी पढ़ें

Ews full form in hindi –

Ews full form(Economic weaker section)के अंदर कोन कोंन व्यक्ति आते है – यदि हम इस व्यवस्था के अंतर्गत कौन कौन आते है इसकी बात करे तो सरकार ने कुछ महत्वपूर्ण बातें और नियम बताये है जिनसे हम यह जान सकते है कि Ews category के अंदर आने वाली सुविधाओं का लाभ कौन व्यक्ति उठा सकता है। लेकिन यह बताने से पहले यह जान लीजिये कि इसका लाभ कौन कौन व्यक्ति नही उठा सकते –

  1. जिनके पास 5 एकड़ जमीन या उससे ज्यादा हो।
  2. जहा आप रह रहे है वहां ज़मीन 1000 वर्ग फुट या उससे ज्यादा हो ।
  3. अगर आप अधिसूचित नगरपालिका में रहते हैं और आपकी ज़मीन 100 गज़ से ज्यादा हो।
  4. अगर आपके पास आपका अपना घर हो और उसके अलावा 200 फ़ीट का प्लाट हो या फ्लैट हो और वो अधुसूचीत नगरपालिका के अंतर्गत आता हो।

आप ने ये तो जान लिया की कौन से नहीं लाभ मिलते है अब आगे बढ़ते है और जानते है की कौन कौन से लाभ मिल सकते है।

  1. जिनके पास 5 एकड़ जमीन से कम हो।
  2. जहाँ आप रह रहे है वहां ज़मीन 1000 वर्ग फुट से कम हो।
  3. अगर आप अधिसूचित नगरपालिका में रहते हैं और आपकी ज़मीन 100 गज़ से कम हो।
  4. अगर आपके पास आपका अपना घर हो और उसके अलावा 200 फ़ीट का प्लाट हो या फ्लैट नही हो और वो अधुसूचीत नगरपालिका के अंतर्गत आता हो । तो आपको ews category के अतिरिक्त सारी सुविधाएं दी जयेगी।
  5. आपका फैमिली इनकम भी 8 लाख या उससे कम होना चाहिए।

यह सम्पूर्ण जानकारी थी Ews full form in hindi के बारे में ,आशा करती हूं कि आपको ews full form से जुड़ी सभी जानकारियां आपको क्लियर हो गई होंगी और बहुत अच्छे से समझ आ गया होगा। ऐसे और भी नए full forms अपने नॉलेज को बढ़ाने के लिए और उनके बारे में सम्पूर्ण जानने के लिए आप हमारे ब्लॉग्स को रोजाना पढ़ सकते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हमारे ब्लॉग्स पर आपको internet knowledge, बहुत सारी recipes और शब्दों के अर्थ, full forms, कई प्रकार की जानकारी भी मिलती है। यदि आपको हमारा यह पोस्ट पसंद व फायदेमंद लगी हो तो इसे अपने दोस्तों मैं जरूर शेयर करें और उन्हें भी जानकारी का लाभ उठाने का अवसर दें। हमारे इस ब्लॉग को लाइक और फॉलो करना बिल्कुल ना भूलें हम आपको ऐसे ही बहुत सारी जानकारियों के साथ हाजिर होते रहेंगे।

What is the Ews full form in Hindi?

Ews full form होता है Economic weaker section (Ews full form in hindi ) होता है आर्थिक रूप से कमज़ोर वर्ग। इसका चलन 2019 में हुआ था ।

Exit mobile version