घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (सही जानकारी)online paise kaise kamaye 2022

0
56
घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए (Guarantee)online paise kaise kamaye 2022

Online paise kaise kamaye ये बात आज कल सभी ऑनलाइन सर्च करते रहते हैं और online paise kaise kamaye इस पर सबसे ज्यादा सर्च तब बढ़ गयी जब कोरोना काल में आया। बहुत सारे लोगो की जॉब गयी लोगो के पास काम की कमी हो गयी थी लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग थे जिन्होंने कोरोना काल में नयी चीजों को बनाया। पैसे कमाने के नए नए तरीके खोजे। ऑनलाइन पैसा कमाया जा सकता है या नहीं आज भी बहुत से लोगो के मन में ये प्रश्न रहता है। की कही पागल तो नहीं बनाया जा रहा ये बोलकर। तो आप के इस सवाल का जबाब हम पहले ही दे देते है की ये बात सही है आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं और बहुत सारे लोग कमा भी रहे हैं लेकिन ये बात भी सच है की ऑनलाइन पैसे कमाना कोई आसान काम नहीं है जैसे आप को जॉब करने में काम करना पड़ता है बैसे ही आप को ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए मेहनत करनी पड़ती है।

आज इस पोस्ट में हम आप को एक नहीं बल्कि कई सारे घर बैठे पैसे कमाने के कई तरीके बताने वाले है आप को बस इतना करना है आप को हमारी इस पोस्ट को सही से पड़ना है और आप को जो भी तरीका सही लगे आप उसके हिसाब से ऑनलाइन इनकम कर सकते है। लेकिन आप की जानकारी के लिए बता दें सभी काम आप को एक दम से बहुत सारे पैसे कमा कर नहीं देंगे लेकिन आप अगर सही तरह से काम करेंगे तो आप ऑनलाइन बहुत अच्छे पैसे कमा लेंगे।

आज की पोस्ट उन सभी लोगो के लिए खास होने वाली हैं जो अपना कोई काम करना चाहते हैं लेकिन उनको पता ही नहीं है। बहुत सारे लोग ऐसे भी होते है जो होशियार होते है लेकिन उनको ये पता नहीं होता है की कैसे अपने स्किल को इस्तेमाल कर वो लोग पैसे कमा सकते है और उन सभी का भी आज कल सिर्फ और सिर्फ एक ही सवाल है online paise kaise kamaye? दोस्तों आज आप को आप के इस सवाल का जबाब हम इस पोस्ट में देने की कोशिश कर रहे हैं और हम आशा करते हैं आप को आज की पोस्ट की जानकारी बहुत अच्छी लगने वाली है।

कुछ बातें पैसे कमाने के बारे में सभी को पता है जैसे आम तौर पर लोग जॉब करके, बिज़नेस करके पैसों को कमाते है लेकिन आज के टाइम में बहुत सारे ऐसे लोग भी है जो ऑनलाइन भी पैसे कमा रहे हैं और बहुत अच्छी तरह पैसे कमा रहे हैं अपनी फॅमिली की जरूरतों को पूरा कर रहे है उनके लिए सभी चीजों को पूरा कर रहे हैं। लेकिन घर बैठे पैसे कमाना ये इतना भी आसानी नहीं है। जितना ये सुनने में आसान लगता हैं उतना आसान है नहीं लेकिन आज हम आप के लिए कुछ ऐसी बातें बता रहे हैं इस पोस्ट में जो आप को ये समझा देंगी की कैसे आप पैसे कमा सकते हैं आसानी से।

यहाँ पर हमने आप के लिए सिर्फ ऐसे तरीके बताये हैं जिनकी मदद से आप घर पर बैठ कर पैसे कमा सकते हैं लेकिन आसानी से नहीं, उसके लिए आप को बहुत सारी मेहनत करनी पड़ेगी। तो चलिए शुरू करते हैं जानना की ऐसे कौन से वो तरीके है जिनकी मदद से आप बहुत अच्छे पैसे कमा सकते है।

१ – ऑनलाइन क्लासेज देर कर पैसे कमाने का तरीका (online paise kaise kamaye 2022) –

अगर आप को किसी सब्जेक्ट में बहुत ज्यादा और अच्छी नॉलेज है। तो आप अपनी नॉलेज का इस्तेमाल कर ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं। जब से कोरोना आया है ऑनलाइन क्लासेज का क्रेज बहुत बढ़ गया है और अब लोगो को ये तरीका पसंद भी आने लगा है। बहुत सारे स्टूडेंट्स ऑनलाइन लेक्चर की वीडियो देख कर पढ़ाई करते है या फिर अपनी प्रॉब्लम का सलूशन ऑनलाइन ढूढ़ते है ऐसे आप आप उस प्रॉब्लम के सलूशन पर लेक्चर वीडियो लेसन बना कर पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिये आप 10th क्लास की मैथ बहुत अच्छी तरह पढ़ा सकते हैं तो आप मैथ के सभी टॉपिक पर वीडियो लेक्चर का एक कलेक्शन बना कर एक सब्जेक्ट का कोर्स बना कर ऑनलाइन बेच सकते है।

अगर आप के लेसन अच्छे हैं और बो students की problems को solve करने में कामयाब है तो आप बहुत अच्छे पैसे अपने कोर्स से कमा सकते हैं। बहुत सारी ऑनलाइन वेबसाइट है जहाँ पर आप अपने लेक्चर को उपलोड कर पैसे कमा सकते हैं।

upgrad, udemy जैसी बहुत सारी वेबसाइट पर आप ये काम आसानी से कर सकते हैं। लेकिन सबसे जरुरी बात इसके लिए आप को वीडियो बनाना और एडिट करना सही तरह से सीखना पड़ेगा। आप को एक तरीका पता चल गया हैं और अब आप को अपने सवाल (online paise kaise kamaye) का जबाब भी मिल गया हैं लेकिन हम और भी तरीके बता रहे हैं।

इसे भी पढ़ें –

२ – यूट्यूब चैनल से ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका (ghar baithe paise kaise kamaye 2022)-

आजकल बहुत सारे लोगो ये पता चल चूका है की यूट्यूब से पैसे कमाएँ जा सकते है लेकिन बहुत से लोग ऐसे भी है जिनको सही जानकारी नहीं है की कैसे यूट्यूब से पैसे कमाए जाते है। आज हम आप को बता रहे हैं की कैसे आप यूट्यूब से अच्छे पैसे कमा सकते है। यूट्यूब पर रोजाना लाखों लोग वीडियो डालते हैं और उन वीडियो पर करोड़ो व्यू आते है और जब व्यूज आते है उसी बीच में यूट्यूब वीडियो पर ads आते है और उन ads की बजह से आप पैसे कमाते हैं।

लेकिन आप को यूट्यूब की एक और कड़वी बात हम बताते है जो आप को जरूर जानना चाहियें। ऐसा जरुरी नहीं है की आप की वीडियो पर भी अच्छे व्यूज आयेगें। और यूट्यूब पर ads तभी आते है जब आप का मॉनीटाइज़ेशन शुरु हो जाता हैं और आप यूट्यूब पार्टनर प्रोग्राम से जुड़ जाते है। उसके लिए आप को कुछ कंडीशन को पूरा करना पड़ता है। जैसे आप को 1000 susbscriber + 4000 घंटे का वॉच टाइम एक साल में पूरा करना पड़ता है अभी आप का यूट्यूब चैनल मॉनीटाइज़ेशन शुरु होगा।

दोस्तों हम ये नहीं कह रह की आप नहीं कर सकते हैं लेकिन आप को कुछ बातों का विशेष ध्यान रखना होगा और आप यूट्यूब से लाखो रुपये कमा सकते है। ये बात भी सच है की बहुत सारे लोग अब यूट्यूब को अपना फुल टाइम जॉब की तरह ही यूट्यूब पर काम करते हैं और लाखों रुपये हर महीने कमाते है लेकिन उसके पीछे उनकी मेहनत है। चलिए हम आप को बताते हैं वो मंत्र जिसकी मदद से आप यूट्यूब से घर बैठ कर बहुत सारे पैसे कमा सकते है।

  • आप को अपने अंदर की प्रतिभा को समझना चाहियें की आप किस काम को बहुत अच्छी तरह कर सकते हैं और आप को लोगो को कैसे ज्ञान या एंटरटेन कर सकते है। ये बात को समझनी चाहिए आप का आईडिया नया होना चाहिए तभी लोग आप को पसंद करेंगे। अगर आप ऐसा कंटेंट बना सकते हैं जो लोगो को पसंद आएगा या फिर लोग आप से कुछ सीख सकते है तो आप यूट्यूब से पैसे जरूर कमा सकते है।
  • सबसे पहले आप को यूट्यूब क्रिएटर अकादमी को जरूर देखना चाहियें और समझना चाहियें की कैसे यूट्यूब सिस्टम काम करता है। आप को अच्छी वीडियो बनाने के लिए यूट्यूब क्रिएटर अकादमी को जरुर देखना और पड़ना चाहियें।
  • आप को यूट्यूब चैनल बनाने से पहले हमेशा ये याद रखना है की जरुरी नहीं रिजल्ट आप को पॉजिटिव ही मिलेगा हो सकता हैं आप की वीडियो पर व्यूज कम आएं लेकिन नेगेटिव नहीं होना। यहाँ पर आप को धैर्य रखना है और अच्छा काम करना है।
  • आप को अच्छी यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए एक अच्छा फ़ोन या कैमरा का इस्तेमाल करना है और अच्छी ऑडियो के लिए आप को एक अच्छा माइक का इस्तेमाल भी करना हैं। आप को अपनी वीडियो का एक अच्छा thumbnail भी बनाना आना चाहियें तभी आप की वीडियो पर को जायेगें। वीडियो का थंबनेल हमेशा ऐसा होना चाहिए जो लोगो को वीडियो देखने पर मजबूर कर दे।
  • आप को अच्छी वीडियो एडिटिंग भी आनी चाहिए लेकिन आज कल बहुत सारी एप्लीकेशन है जिसमें आप मोबाइल में ही वीडियो एडिट कर सकते है। बहुत ही आसानी से। आप को 10 से 15 दिनों में वीडियो एडिटिंग समझ में आ जायेगी।
  • सबसे जरुरी बात आप को किसी का वीडियो चुराना नहीं है आप को अपना कंटेंट बनाना है और उसको ही यूट्यूब पर डालना है। अगर आप किसी और की वीडियो का थोड़ा सा पार्ट भी इस्तेमाल करते हैं बिना परमिशन के तो हो सकता हैं आप को स्ट्राइक मिल जाए और आप का चैनल शुरू होने से पहले बंद हो जाए।

३ – ऑनलाइन एफिलिएट से पैसे कमाने का तरीका –

बहुत सारे लोग ऐसे हैं जो हमेशा सर्च करते रहते हैं online paise kaise kamaye (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए) लेकिन उनको समझ नहीं आता की कैसे ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते हैं। हम आप को ये तरीका बता रहे हैं जिसके आप बहुत अच्छे पैसे ऑनलाइन कमा सकते हैं और बो भी घर पर बैठे – बैठे। लेकिन आप को बहुत मेहनत करनी पड़ेगी और आप को थोड़ा धैर्य भी रखना होगा। अब आप को समझना है आप कैसे आप ऑनलाइन एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कमा सकते हैं। आप को हम पहले समझते हैं आखिर ये एफिलिएट मार्केटिंग होती क्या हैं और ये सिस्टम कैसे काम करता हैं।

एफिलिएट मार्केटिंग – एफिलिएट मार्केटिंग में आप सेलर और बायर के बीच में आते हैं और जब डील फाइनल होती हैं तो आप को कुछ कमीशन मिलता हैं। लेकिन ये पूरा प्रोसेस ऑनलाइन डिजिटल तरीके से होता हैं। अब आप को एक example भी हम देते है।

जैसे मान लीजिये आप एक कस्टमर है और आप एक मोबाइल लेना चाहते है लेकिन आप को नहीं पता की कौन सा मोबाइल अच्छा हैं और आप ऑनलाइन सर्च करते हैं और वहाँ पर आप मेरी वेबसाइट पर जाते हैं और आप को वहां पर मेरी वेबसाइट पर ये पता चलता हैं की आप को एक x मोबाइल खरीदना चाहिए और आप मेरे दिए गए लिंक से उस वेबसाइट पर जाते हैं और वो x मोबाइल खरीद लेते हैं।

जिस लिंक पर क्लिक करके आप उस मोबाइल वाली वेबसाइट पर गए थे उस लिंक में एक id होती है जिसको एफिलिएट id बोलते है उस id से x mobile वाली वेबसाइट को पता चल जाएगा की ये मेरी वेबसाइट से कस्टमर आया था और कस्टमर ने x मोबाइल ख़रीदा।

तो जो भी कमीशन उस मोबाइल पर होगी बो मुझे मिल जायेगी। इसको बोलते हैं one time एफिलिएट मार्केटिंग। अमेज़न और flipkart जैसी कंपनी एफिलिएट प्रोग्राम रन करती हैं आप इन वेबसाइट का सामान बेच कर कमीशन कमा सकते हैं।

अब हम आप को एफिलिएट मार्केटिंग के दूसरे तरीके के बारे में बताते है जिसको रेकरिंग एफिलिएट मार्केटिंग बोलते हैं जिसकी मदद से आप बार बार आटोमेटिक कमीशन कमा सकते है। लेकिन इस काम में बहुत ज्यादा मेहनत लगती हैं ये काम इतना आसान नहीं हैं लेकिन फिर भी हम आप को बताते है की कैसे आप रेकरिंग एफिलिएट मार्केटिंग को कर सकते है। हम आप को एक एक्साम्प्ले से समझायेगें।

रेकरिंग एफिलिएट मार्केटिंग – (recurring affiliate marketing) में आप को ऐसे recurring affiliate programs के साथ जुड़ना पड़ता हैं जो renewal करते हैं एक समय के बाद जैसे होस्टिंग प्रोवाइडर, SMTP service provider, software बेचने वाले जो अपने subscribtion को एक समय के बाद अपने बायर से renew करवाते है। जैसे मान लिजिएं आप ने एक होस्टिंग ली मेरे बताये गए प्लेटफार्म (website) से और आप उस होस्टिंग पर अपने वेबसाइट चला रहे हैं।

अब मान लिजिएं आप एक साल के लिए hosting ली है तो आप ने मेरे जरिये होस्टिंग ली है तो मुझे होस्टिंग कंपनी कमीशन देगी लेकिन 1 साल के बाद अगर आप उसकी होस्टिंग को renew करते हैं तो होस्टिंग कंपनी मुझे कुछ कमीशन फिर से देगी इस प्रोसेस को ही recurring affiliate मार्केटिंग बोलते है। लेकिन अगर आप renew नहीं करते है किसी और कंपनी से खरीद लेते है तो कमीशन नहीं मिलेगी। लेकिन बहुत सारे बड़े बड़े प्लेयर इस recurring affiliate programs से जुड़ कर लाखों में पैसे कमा रहे हैं।

ब्लूहोस्ट, होस्टगेटर, godaddy जैसी कंपनी ये काम करती है। आप इनके प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं। अब आप को भी समझ आ गया हैं और आप के क्वेश्चन online paise kaise kamaye (ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए) का जबाब भी आप मिल गया हैं लेकिन हम आप को और भी तरीके बता रहे हैं इसलिए बने रहे हमारे साथ अभी।

४ – सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर बनके ऑनलाइन पैसे कमाए –

आज कल फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर, जैसे सोशल मीडिया प्लेटफार्म बहुत ज्यादा लोगो द्वारा पसंद किये जा रहे हैं और ऐसे बहुत से लोग है जो बहुत फेमस हो चुके है जिनके बहुत अच्छे फोल्लोवेर्स है जिसकी बजह से लोग बताई हुई बातों को सुनते हैं पसंद करते हैं। बहुत सारी कंपनी अपने प्रोडक्ट्स का प्रमोशन भी इन सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स करवाती है और ये लोग काफी अमाउंट चार्ज करते हैं। लेकिन सुनने में ये जितना आसान लगता हैं उतना आसान ये सब है नहीं।

आप को अच्छे पैसे कमाने के लिए बहुत मेहनत करनी पड़ेगी तब जाके आप हो सकता हैं आप भी इन लोगो की तरह फेमस होकर एक अच्छे इन्फ्लुएंसर बन जाएँ। आप ने देखा होगा बहुत सारे लोग इंस्टाग्राम पर आज कल instagram reels बनाते हैं और उनकी reels लोगो को बहुत पसंद आती हैं और उनके मिलियन में followers हैं ऐसे लोग इन्फ्लुएंसर होते है इनको कंपनी अपने प्रोडक्ट प्रमोशन के लिए देती हैं जिसका ये पैसा चार्ज करते हैं। आप की जानकारी के लिए बता दें ये लोग बहुत मेहनत करते हैं और इनको इस लेवल तक पहुंचने में टाइम लगता हैं। आप को धैर्य रखकर ही ये काम करना होगा।

5 – ब्लॉग्गिंग से घर बैठे पैसा कैसे कमाए जानिए –

ब्लॉग्गिंग सबसे ज्यादा कठिन तरीका हैं अब तक पैसे कमाने का। क्यूंकि ये सबसे पुराना तरीका हैं ऑनलाइन पैसे कमाने का। अगर आप ब्लॉग्गिंग से ऑनलाइन पैसे कामना चाहते हैं और सोच रहे हैं आप अपना एक ब्लॉग स्टार्ट करने का 2022 में तो आप को पहले कुछ ऐसी बातें जरूर जान लेनी चाहियें जो आप को कोई भी नहीं बताएगा।

आप को यूट्यूब और गूगल पर बहुत सारी ऐसी पोस्ट मिल जायेगी जिसमें आप को बता दिया जाता हैं आप ब्लॉग्गिंग से लाखों रूपये कमा सकते हैं लेकिन कैसे ये सब कुछ भी नहीं बताया जाता हैं आप को सिर्फ अच्छी बातें बता कर आप को उल्लू बनाया जाता हैं लेकिन आज हम आप को बता रहे हैं की कैसे आप ब्लॉग्गिंग में अपना कर्रिएर बना सकते हैं और आप को बनाना चाहियें या नहीं। ब्लॉग्गिंग स्टार्ट करने से पहले आप को कुछ ऐसी बातें जान लेनी चाहियें जो आप को शायद ही पता होंगी। चलिए शुरु करते हैं।

  • सबसे पहले अगर आप ब्लॉग्गिंग शुरु करना चाहते हैं तो आप को cms पर काम करना आना चाहियें अगर आप के पास डेवेलपर नहीं है तो आप को अपना ब्लॉग खुद ही बनाना होगा और उसको मैनेज भी करना पड़ेगा। इसके लिए आप को cms पर काम करना आना चाहियें।
  • आप को टेक्निकल चीजों की समझ होनी चाहियें आप की वेबसाइट को बहुत सारे लोग हैक करने के लिए ऑनलाइन घूमते रहते हैं अगर आप की होस्टिंग और आप की वेबसाइट अच्छे पासवर्ड से सिक्योर नहीं है तो हो सकता हैं आप की वेबसाइट हैक हो जाए।
  • आप को अपनी वेबसाइट को मैलवेयर वायरस और थ्रेड से बचाना भी आना चाहियें तभी आप वेबसाइट को सही तरह से चला पायेगें।
  • आप को SEO की अच्छी तरह समझ होनी चाहियें जिससे आप की ब्लॉग पोस्ट ऑनलाइन रैंक करें और आप की वेबसाइट पर अच्छा ट्रैफिक आये। इसके लिए आप को SEO सीखना होगा। बैसे कुछ दिनों में हम भी आप को SEO के लेसन अपनी वेबसाइट पर प्रोवाइड कराने की सोच रहे हैं तो आप हमारे साथ जुड़ें रहें आप को हम SEO भी सीखा देंगे।
  • आप को इंग्लिश, हिंदी या फिर किसी और लैंग्वेज में अच्छी कमांड होना जरुरी हैं तभी आप अच्छी तरह लिख पायेगें। आप को टाइपिंग आनी चाहियें।

अगर आप को ये सब चीजें आती है तभी आप ब्लॉग्गिंग अच्छी तरह से शुरु कर सकते हैं और अपने आप को आगे तक ले कर जा सकते हैं। आप को याद रखना हैं आप को ब्लॉग्गिंग से तुरंत इनकम आना शुरु नहीं होती हैं आप को एडसेन्स अकाउंट की जरुरत पड़ती हैं और अगर आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक कम हैं तो ads आते हैं तो भी आप ज्यादा पैसे नहीं कमा पायेगें। ब्लॉग्गिंग एक बहुत ही अच्छी चीज हैं लेकिन आप को कम से कम अपने 2 साल अच्छी मेहनत के साथ और पूरी ईमानदारी के साथ काम करना होगा।

6 – ghar baithe online paise kaise kamaye

ghar baithe online paise kaise kamaye आप सोच रहे है तो आप के लिए हम एक और तरीका बता रहे है। आप शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करके भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए आप को शेयर मार्किट की अच्छी नॉलेज होना जरुरी है और आप को इसके लिए शेयर मार्किट की लाइव अपडेट देखते रहना होगा। आप की जानकारी के लिए बता दें शेयर मार्किट पूरी तरह से risk पर based होता है इसलिए बिना पूरी जानकारी के इस फील्ड में कदम रखना सही नहीं रहता है।

7 – online paise kaise kamaye ghar baithe

online paise kaise kamaye ghar baithe आप ने कई बार ऐसी पोस्ट आपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर देखी होंगी लेकिन आप को हम बता दें ऑनलाइन पैसे कमाए जा सकते है लेकिन आप को सही तरीका पता होना जरुरी है। आप online paise kaise kamaye ghar baithe ये तरीका खोज रहे हैं तो आप की जानकारी के लिए बता दें ghar baithe paise kamane के लिए भी आप को मेहनत करनी पड़ेगी। आप एक freelancer बन कर ghar baithe paise kama सकते है। freelancers को बहुत ही कंपनी अपने काम के लिए hire करती हैं। आप को जिस काम को अच्छी तरह करना आता है आप उस काम को किसी कंपनी के लिए करने पर ghar baithe paise kama सकते है। जैसे आप एक website डेवलपर हैं और आप वेबसाइट बना सकते है तो आप अपनी सर्विस दे कर online paise kamaye ghar baithe, अब आप को समझ आ गया होगा और आप के सवाल का जबाब भी आप को मिल गया होगा।

दोस्तों जैसे ही हमें नए तरीके ऑनलाइन इनकम करने के अच्छे तरीके पता लगते जायेगें हम इस पोस्ट में उनको add कर देंगे इसलिए आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लिजिएं आप को अपडेट मिलता रहेगा समय समय पर। नयी पोस्ट हम कोशिश करते हैं सही और अच्छी जानकारी के साथ आप के साथ शेयर करें ताकि आप को सही जानकारी मिल सके। लेकिन आप लोगो की एक छोटी सी जिम्मेदारी बनती हैं और बो हैं आप को हमारी पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करनी चाहियें ताकि और लोगो को भी नॉलेज लेने का मौका मिले। आप सभी लोग हमारे साथ जुड़ें रहें और हमारा सपोर्ट करें हम आप के लिए नयी और अच्छी जानकारी ले कर आते रहेंगे।