Home Trending Topics नए साल का जश्न मनाने के लिए गूगल भी तैयार, Google Doodle...

नए साल का जश्न मनाने के लिए गूगल भी तैयार, Google Doodle New Year’s Eve पर बनाया शानदार डूडल

0
Google Doodle

नए साल का जश्न मनाने के लिए गूगल भी तैयार, Google Doodle New Year’s Eve पर बनाया शानदार डूडल

गूगल डूडल (Google Doodle)2021 को अलविदा कहने के लिए तैयार है। आज 31 दिसंबर के दिन गूगल ने अपने डूडल (Google Doodle) को फिर से तैयार कर दिया हैं 2021 को अलविदा कहने के लिए। गूगल अपने डूडल के माध्यम से लोगो को ये बताना चाह रहा हैं की अब हम नए साल में कदम रखने वाले हैं और नए साल का हमें स्वागत करना चाहियें। पिछले साल गूगल ने अपने डूडल को बहुत ही अच्छा डिज़ाइन और एनीमेशन दिया था लेकिन इस बार गूगल ने डूडल (Google Doodle) को बहुत ही सिंपल बनाया है बहुत ज्यादा सिंपल तरीके से इस साल 2021 को अलविदा कहने के लिए बनाया है।

आप ये भी पढ़ सकते हैं –

2020 की तरह 2021 भी नहीं रहा अच्छा साल –

आप सभी को याद होगा 2020 में कोरोना ने बहुत सारे लोगो की जान ली जिसकी बजह से बहुत सारे लोगों बहुत दुःख देखा और 2021 में जब सेकंड वेब आयी तो मानो कोरोना ने मौत का खेल खेला जान जीवन के साथ। बहुत सारे लोगो के अपने लोग अपने जीवन को अलविदा कह गए इस कोरोना की बजह से। आप की जानकारी के लिए बता दें 2021 में बहुत सारे लोगो की फॅमिली में कई लोगो की जाने गयी।

2022 हो सकता है एक अच्छा साल हों –

कोरोना अभी गया नहीं है कोरोना का न्य वेरिएंट ओमीक्रोम भारत देश में अपने कदम रख चुका है ऐसे में लोगों के बीच बहुत डर बना हुआ है की कही तीसरी लहर का सामना लोगो ने न करना पढ़ जाए। कोरोना का ये नया वेरिएंट काफी खतरनाक है इसलिए हम आप सभी से पूरी सावधानी रखने की गुजारिश कर रहे हैं ताकि 2021 की तरह 2022 में किसी को भी अपनों को न खोना पड़ें।

https://gkidea.in/wp-content/uploads/2021/12/Google-Doodle-New-Years-Eve-2022.mp4

नए साल 2022 पर रखें कुछ खास बातों का ध्यान –

नया साल आने वाला हैं कुछ ही पलों के बाद। इसलिए हम आप की जानकारी और जागरूकता बढ़ाने के लिए आप सभी से निवेदन कर रहे हैं की आप कुछ बातों का ध्यान रखें। क्यूंकि आप को हमारी ये बातें कोरोना से बचा सकती हैं और आप के परिवार को सही रख सकती हैं।

  1. घर में रहें और घर में ही खाने पीने की चीजों को बना कर खाएं। मार्किट में जाने से बचें।
  2. मार्किट में, मॉल में, सिनेमा हॉल में, जाने से बचे।
  3. बड़ी पार्टी या कार्येक्रमों का आयोजन न करें। कुछ लोगो के साथ ही सेलिब्रेट करें।
  4. लोगो को फ़ोन, या मैसेज, व्हाट्सप्प के माध्यम से नए साल की शुभकामनाएं दें।

दोस्तों हम आशा करते हैं आप को गूगल का डूडल (Google Doodle) की ये जानकारी जरूर पसंद आयी होगी। आप अपने घर वालों के साथ नए साल पर खुश रहें और आप सभी के घरों में नया साल बहुत सारी खुशियाँ ले कर आये ऐसी हम कामना करते हैं और सभी को नए साल की हम gkidea की पूरी टीम बहुत शुभकामनाएँ दे रहे हैं। आप हमें फॉलो करें नयी नयी न्यूज़ और नयी जानकारी वाली पोस्ट के लिए।

Exit mobile version