Home Internet Knowledge Google Hindi Input Tools Download | Google Hindi Input Tools के बारे...

Google Hindi Input Tools Download | Google Hindi Input Tools के बारे में पूरी जानकारी

0
Google Hindi Input Tools
Google Hindi Input Tools

अगर आप हिंदी भाषा में लिखना चाहते है लेकिन आप को टाइपिंग नहीं आती है। तो आप हमारे साथ आज इस पोस्ट में बने रहे आप के लिए बहुत खास जानकारी के साथ हम आज इस पोस्ट को ले कर आये है। आज हम आप को google hindi input tools download के बारे में बताने वाले है और इस google hindi input tools download करने के बाद आप इसका कैसे हिंदी भाषा को लिखने के लिए इस्तेमाल कर सकते है पूरी जानकारी आप को हम बताने वाले है।

आप की जानकारी के लिए बता देते है गूगल ने ऑफिसियल वेबसाइट पर गूगल इनपुट टूल को बंद कर दिया लेकिन फिर भी आप इसका इस्तेमाल कर सकते है और आप किसी भी दुनिया के किसी भी कोने में क्यों न आप google hindi input tools को इस्तेमाल कर सकते है।

आज इस पोस्ट में आप सभी के साथ हम google hindi input tools के बारे में पूरी जानकारी शेयर कर रहे है। आप को ध्यान से पूरी पोस्ट को पड़ना है और आप कुछ ही देर में हिंदी को लिखना सीख सकते है आने घर पर बैठे बैठे।

Google Input Tool क्या है? – जानिए

Google Input Tool एक ऐसा tool है जिसके द्वारा आप कई भाषाओँ को convert कर सकते है। Google Input Tool एक typing टूल है जिसकी मदद से आप हिंदी को इंग्लिश, और अलग अलग भाषाओँ में लिख सकते है। Google Input Tool गूगल के द्वारा बनाया गया ही एक बहुत ही अच्छा टूल है। आप इसका इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कही भी रह कर सकते है।

Google Hindi Input Tool क्या है? – जानिए

Google Hindi Input Tool का इस्तेमाल सिर्फ और सिर्फ हिंदी टाइपिंग के लिए ही कर सकते है और ये भी गूगल इनपुट टूल का ही एक हिस्सा है। अगर आप हिंदी में लिखना चाहते है तो आप को Google Hindi Input Tool का इस्तेमाल करना पड़ेगा। सबसे ज्यादा जरुरी बात है Google Hindi Input Tool फ्री है और आप कही भी रह कर इसका इस्तेमाल ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों तरह से कर सकते है।

Google Hindi Input tool Download –

आप इस लिंक से गूगल इनपुट टूल को डाउनलोड कर सकते है। आप क्लिक करेंगे और आप को गूगल ड्राइव ओपन होगा आप को बहा पर डाउनलोड का ऑप्शन मिलेगा आप वहाँ से google input टूल को डाउनलोड कर सकते है।

Online Google Hindi Input Tool –

अब हम आप को बता रहे है की आप अभी भी Google Hindi Input Tools का इस्तेमाल कर सकते है। आप को हम यहाँ पर एक लिंक दे रहे है आप जैसे ही उस पर क्लिक करेंगे क्रोम ब्राउज़र में एक नई तब में गूगल इनपुट टूल ओपन हो जाएगा। आप बहुत ही आसानी से ऑनलाइन बिना डाउनलोड किये हुए भी गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल कर सकते है। ये फ्री है और सबसे अच्छी बात है आप इस टूल के जरिये कई सारी भाषाओँ को लिख सकते है।

जैसे मान लिजिएं आप को हिंदी आती है लेकिन आप उर्दू लिखना चाहते है तो आप उर्दू भाषा सेलेक्ट कर लीजिये जैसे ही आप हिंदी के शब्द लिखेंगे बो ट्रांसलेट हो जायेगें उर्दू भाषा में या फिर किसी भी भाषा में जिसमें आप लिखना कहते हो। आप के द्वारा लिखी हुई भाषा को ट्रांसलेट करना ही इस गूगल इनपुट टूल का काम है। लेकिन आप को थोड़ी सी सावधानी फिर भी रखनी पड़ेगी क्यूंकि ये भी एक मशीन सिस्टम पर बना हुआ है तो आप को टूल के द्वारा भाषा के बदलाव करने बाद आप को एक बार चेक भी करना है की ने जो लिखा है उसका सही मतलब तो आ रहा है या नहीं।

आप google hindi input tool की एंड्राइड और iOS एप्लीकेशन भी डाउनलोड कर सकते है और आप अपने मोबाइल फ़ोन से भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Google hindi input tool से आप क्या कर सकते है जानिए

Google hindi input tool से आप क्या कर सकते है आप को अच्छी तरह समझना होगा। ये टूल देखने में जितना आम लगता है लेकिन ये उतना आम टूल नहीं है। आप इस hindi input tool की मदद से बहुत कुछ कर सकते है। चलिए हम आप को कुछ बताते है जिससे आप को साफ़ हो जाएगा की hindi input tool बहुत ही जरुरी टूल है और आप के लिए बहुत फायदा दे सकता है। मान कर चलते हैं आप को लिखने का शौक है लेकिन आप को टाइपिंग नहीं आती है हिंदी वाली और आप की इंग्लिश भाषा में पकड़ अच्छी नहीं। आप अगर इंग्लिश में हिन्दी वाली शब्द टाइप इस hindi input tool पर करते है तो बो चेंज हो कर हिंदी में हो जाते है। समझ गए न आप। चलिए अब हम आप कुछ पॉइंट्स में समझा सकते है की कैसे आप इस Google hindi input tool से फायदा ले सकते है।

  • सबसे पहले अगर आप एक कवि है या लेखन का शौक रखते है तो आप इस हिंदी टूल से अपनी कविता को या लेखन को लिख कर लोगो को सोशल मीडिया के माध्यम से भेज सकते है। ऐसा करने से आप की लोकप्रियता बढ़ सकती है अगर आप की कविता में खास बात है।
  • अगर आप एक स्टूडेंट है तो आप इस hindi input tool की मदद से अपनी presentation को हिंदी में या फिर इंग्लिश में या फिर किसी और भाषा में भी बना सकते है और ऑनलाइन अपने टीचर को भेज सकते है। इस टूल में हिंदी भाषा के अलावा भी बहुत सारी भाषाएँ है जिनका आप इस्तेमाल कर सकते हो लेकिन आप को उन भाषाओँ की समझ होना जरुरी है।
  • Google hindi input tool सबसे ज्यादा उन लोगो के लिए अच्छा है जिन लोगो को हिंदी टाइपिंग नहीं आती है लेकिन वो अपनी वेबसाइट बना कर हिंदी में लिख कर publish करना चाहते है। जो लोग भी अपना हिंदी में ब्लॉग बनाना चाहते है और पोस्ट लिखना चाहते है उन सभी के लिए ये tool बहुत ही अच्छा टूल है।
  • Google hindi input tool उन लोगों के लिए भी अच्छा है जो लोग हिंदी content writing करना चाहते है और पैसे कमाना चाहते है। hindi input tool की मदद से आप हिंदी में मन चाहा article लिख सकते है और आप पैसे कमा सकते है अपने घर बैठे बैठे। बैसे आप को घर पर रह कर पैसे कमाने का idea अच्छा लगा होगा।
Google hindi input tool

इस वीडियो को आप जब पूरा देखंगे तब आप को इस वीडियो में बताया है कैसे आप गूगल इनपुट टूल का इस्तेमाल बहुत ही आसानी से कर सकते है। ये वीडियो GKidea चैनल की ऑफिसियल वीडियो है। अगर आप वीडियो अच्छी लग रही है तो आप हमारे Gkidea चैनल को Subscribe भी कर सकते है। Google hindi input tool को कैसे इस्तेमाल करते है सही से समझाया है आप इस वीडियो के माध्यम से बहुत ही आसानी से हिंदी टाइपिंग कैसे कर सकते हो, सीख सकते है। हमारी इस वीडियो में आप को एक और गूगल के ही हिंदी टाइपिंग टूल के बारे में बताया गया। आप को वीडियो पूरा देखना है तभी आप को ये वीडियो समझ में आएगा। अगर आप को लिखने का शौक है तो ये वीडियो आप को Google hindi input tool को अच्छी तरह समझा सकती है।

आज आप ने इस पोस्ट में क्या सीखा है –

आज हमने एक ऐसे फ्री टूल के बारे में जाना जिसके इस्तेमाल से हम अलग अलग भाषाओँ में लिख सकते है खास कर हिंदी भाषा में भी लिख सकते है। ये टूल फ्री होने के साथ साथ काफी आसान भी है।

आप को लगता है अगर हमारी ये छोटी सी जानकारी आप के काम की है तो आप हमारी इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हम आशा करते है आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी होगी।

Google hindi input tool क्या है?

Google hindi input tool एक ऐसा गूगल का टूल है जिसकी मदद से आप बहुत सारी भाषा में अपनी भाषा को translate कर सकते या फिर convert कर सकते हैं। गूगल ने officially इस Google hindi input tool को close कर दिया है लेकिन गूगल ने अभी तक इसको पूरी तरह से बंद नहीं किया है लोगो के लिए। आप अभी भी इसका इस्तेमाल कर सकते है।

Exit mobile version