Google अपनी इस Free Service को 1 जून से बंद कर रहा है अगर इस्तेमाल करना है तो देना होगा इतने रुपये चार्ज

0
26
Google will discontinue its free google one service from 1 June

आप सभी की जानकारी के लिए हम आप को बताना चाहते है गूगल अपनी खास सर्विस 1 june से बंद करने जा रहा है। (Google will discontinue its free google one service from 1 June) गूगल ने Google photo फ्री क्लाउड storage की सुविधा 1 june 2021 से बंद कर रहा है मतलब साफ़ है की अब गूगल की तरफ से गूगल फोटो क्लाउड की स्टोरेज के लिए चार्ज देना होगा। अगर आप गूगल ड्राइव में भी अपना डाटा स्टोर करते है तब भी अब आप को चार्ज देना होगा। गूगल की तरफ से इस बात का ऐलान किया गया है। अब फ्री स्टोरेज नहीं मिलेगी।

वीडियो या फोटोज स्टोरेज के लिए देना होगा चार्ज (Google will discontinue its free google one service from 1 June)

अभी तक गूगल ने सभी को अनलिमिटेड फ्री स्टोरेज सुविधा दे रखी थी उसकी बजह से लोग आसानी से अपने फोटो, वीडियो, सभी Google स्टोरेज में रख रहे थे। गूगल स्टोरेज का फायदा भी बहुत है आप इंटरनेट के जरिये आप कही भी रह कर अपने फोटो , वीडियो को आसानी देख सकते हो। लेकिन आप सभी की जानकारी के लिए बता देते है की गूगल ने १ जून 2021 के बाद भी आप 15 GB मुफ्त क्लाउड स्टोरेज का इस्तेमाल कर सकते है।

आप को कितना चार्ज देना होगा अपने डाटा को क्लाउड स्टोरेज करने के लिए (Google will discontinue its free google one service from 1 June)

अगर कोई भी यूजर 15 GB से ज्यादा इस्तेमाल करना चाहते है तो यूजर को 1.99 डॉलर (146 रुपये ) प्रतिमाह चार्ज देना होगा। गूगल कंपनी ने google one नाम दिया है। आप पूरे साल का subscription ले सकते है 19.99 (लगभग १४६४ रुपये ) है। गूगल pixel 2 स्मार्टफोन customer फ्री हाई quality photo backup का use कर सकते है गूगल पिक्सेल 2, 3, 4, 5 स्मार्टफोन यूजर को फ्री फोटो और वीडियोस स्टोर करने की सुविधा मिलेगी।