IBPS Clerk Mains 2020: जानें कब आएगा रिजल्ट, यहां कर पाएंगे चेक

0
974
ibps clerk result
ibps clerk result

IBPS Clerk Mains | IBPS Result | IBPS Clerk Mains Result

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन के द्वारा कराई गयी परीक्षा का क्लर्क परीक्षा का परिणाम बहुत ही जल्द आने वाला हैं। IBPS ने जानकारी दी हैं की देश में कोरोना वायरस के चलते लॉक-डाउन की बजहा से IBPS Clerk की परीक्षा का परिणाम 15 अप्रैल के बाद घोषित किया जाएगा।

IBPS द्वारा जारी एक नोटिस में बताया गया हैं की IBPS Clerk अगले आने वाले आदेश तक के लिए रोक दिया गया हैं.

IBPS mains result 2020 कैसे चेक करें

Step 1: सबसे पहले IPBS की वेबसाइट IBPS.in पर जाएँ।
Step 2 : अब होम पेज पर दिए गए IBPS mains result 2020 लिंक पर क्लिक कर दीजिये।
Step 3: अब यहाँ पर आप को एक login page दिखाई देगा अब आप अपनी लॉगिन क्रेडेंशिअल दर्ज करें और login पर क्लिक करें।
Step 4: अब आप का प्रमाण Computer स्क्रीन पर प्रकाशित हो जाएगा।
Step 5: अब आप डाउनलोड भी कर सकते हैं।
Step 6: आने वाले टाइम के लिए रिजल्ट की कॉपी अपने पास रखें।

आप की जानकारी के लिए बता देते हैं मेंस की परीक्षा में करीब 190 Questions के लिए 200 Numbers निश्चित थे। मुख्य परीक्षा में शामिल सामान्य / वित्तीय जागरूकता, सामान्य अंग्रेजी, तर्क क्षमता और कंप्यूटर योग्यता व मात्रात्मक योग्यता थे।

IBPS Clerk Exam 2019-20 भर्ती परीक्षा के जरिये बिभिन क्षेत्र के बैंको में 12075 क्लर्क पदों को भरा जाना हैं। इसकी पंजीकरण प्रक्रिया 17 सितम्बर से शुरू हुई और 9 अक्टूबर ,2019 को समाप्त हुई। अधिक जानकारी के लिए आप IBPS की वेबसाइट पर जा सकते हैं।