जानें- क्‍या थी भयानक हादसे की बड़ी वजह, जिसने नए साल की खुशियों पर लगाया ग्रहण | Vaishno devi stampede

0
28
Vaishno devi stampede
Vaishno devi stampede

नये साल का पहला दिन और हो गया बड़ा हादसा, सिर्फ कुछ लोगों की हेकड़ी की बजह से जाने कितने लोगो की चली गयी जान। नए साल की शुरुआत अच्छी हो और पूरा साल अच्छी तरह जाए इसलिए माता वैष्णों के दर्शन के लिए श्रद्धालु गए थे माता रानी के दर्शन करने। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी का ये भव्य मंदिर आज सुबह सूर्य निकलने से पहले माता की जय से नहीं बल्कि लोगो की चीख पुकारों, और बहुत सारे लोगो की मौतों से शुरु हुआ। माता वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने गए श्रद्धालुओं को नहीं पता था की नए साल की शुरुआत ख़ुशी की जगह मातम में बदल जायेगी।

नयी अपडेट आप के लिए

आखिर क्या हुआ और क्या रही भयानक हादसे की बड़ी वजह –

चलिए आप को बताते है की कैसे ये भयानक हादसा हुआ। आप सभी को पता हैं माता वैष्णों देवी का मंदिर बहुत ही प्रचलित है लोगो की भीड़ वहाँ हर साल शुरू होने पर माता का आशीर्वाद लेने जाती हैं ताकि उनके आने वाला साल उनके और उनके परिवार के लिए अच्छा हों।

इस बार भी नए साल पर लोग माता वैष्णों देवी के दर्शन करने गए थे लेकिन जानकारी के अनुशार इस बार भीड़ बहुत ज्यादा थी और जो लोग दर्शन करके वापस आ रहे थे उनके लिए भी निकल पाना मुश्किल हो रहा था ऐसे में दो गुटों में कहासुनी हुई और धक्कामुक्की शुरु हो गयी बात इतनी बढ़ की अचानक वहाँ पर भगदड़ मच गयी।

जैसे ही भगदड़ मची लोगो ने एक दूसरे को अपने पैरों से रौंद दिया। कुछ बेचारे लोग पैरों में दब गए और सिर्फ कुछ ही पलों में खुशियों का माहौल मातम में बदल गया। कई सारे लोगो की मौत हो गयी और बहुत सारे लोग घायल हो गए। कुछ लोग घायलों की मदद कर रहे थे और कुछ लोग अपनों को खोज रहे थे।

सिर्फ कुछ लोगो की हेकड़ी की बजह से कई सारे श्रद्धालओं ने अपनी जान गवा दी। जैसे ही उनके परिजनों को उन लोगों की मौत की खबर मिल रही हैं उनके घरों में खुशिया मातम में बदल गयी हैं।

जम्‍मू कश्‍मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह का कहना है कि आधी रात करीब पौने तीन बजे माता वैष्‍णो देवी भवन पर दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ जमा थी। भीड़ इतनी थी कि दर्शन कर वापस लौट रहे श्रद्धालु भी आसानी से गुजर नहीं पा रहे थे। भीड़-भाड़ के बीच दो गुटों में कहा-सुनी हुई और बात धक्का-मुक्की तक पहुंच गई। उस वक्‍त एक दूसरे के धक्‍का देने से हालात खराब हो गए और अचानक भगदड़ मच गई। इसके बाद वहां पर लोग खुद को बचाने के लिए एक दूसरे को रौंदते हुए आगे बढ़ने की कोशिश करने लगे। देखते ही देखते वहां पर घायलों की चीख पुकार से सारा मंजर ही बदल गया। अब इस हादसे से पहले और बाद की वीडियो भी सामने आने लगी हैं।

Vaishno devi stampede

नये साल का पहला दिन और हो गया बड़ा हादसा, सिर्फ कुछ लोगों की हेकड़ी की बजह से जाने कितने लोगो की चली गयी जान। नए साल की शुरुआत अच्छी हो और पूरा साल अच्छी तरह जाए इसलिए माता वैष्णों के दर्शन के लिए श्रद्धालु गए थे माता रानी के दर्शन करने। कटरा स्थित माता वैष्णो देवी का ये भव्य मंदिर आज सुबह सूर्य निकलने से पहले माता की जय से नहीं बल्कि लोगो की चीख पुकारों, और बहुत सारे लोगो की मौतों से शुरु हुआ। माता वैष्णों देवी का आशीर्वाद लेने गए श्रद्धालुओं को नहीं पता था की नए साल की शुरुआत ख़ुशी की जगह मातम में बदल जायेगी।