जैसा की ही हम सभी जानते है धन की देवी माँ लक्ष्मी को खुश करना आसान नहीं है। लोग पूरे जीवन बहुत मेहनत करते है और सिर्फ अपना जीवन यापन कर इस दुनिया को अलविदा कह जाते है उनके सपने अधूरे रह जाते है। क्यूंकि आज के समय में आप को कुछ भी करना को उसके लिए आप को धन यानी रुपयों की जरुरत पड़ती है। हर चीज आज कल इतनी ज्यादा मॅहगी हो गयी हैं की लोगो के लिए खरीदना मुश्किल होता जा रहा है। सभी लोग अपने बच्चों को अच्छे स्कूल में अच्छी शिक्षा देना चाहते है लेकिन अच्छे स्कूल ज्यादा फीस लेते है। सभी बातें घूम पर सिर्फ और सिर्फ पैसों के ऊपर आ जाती है।
हम आप को आज माँ लक्ष्मी जी को अपने घर में बुलाने यानी उनकी कृपा आप पर और आप के परिवार पर हो, जिससे आप अपने समस्त काम कर पाए आप के घर में धन की कमी न हों इसके लिए कुछ उपाए बता रहे हैं। आप यकीं मानिये अगर आप ऐसा करते है तो आप को जीवन में खुशिया जरूर ही मिल जायेगी।
हम यह नहीं कह रहे है की आप रातों रात अमीर या फिर करोड़पति बन जायेगे लेकिन समय परिवर्तन आप को जरूर दिखाई देगा। जैसे जैसे आप का समय व्यतीत होगा आप को समझ आएगा की आप जीवन पहले से अच्छा और आप हर समस्या का समाधान निकालने में सफल हो जायेगें।
चलिए बिना किसी देरी के हम आप को बताते है की कैसे आप अपने घर पर धन की देवी लक्ष्मी जी की कृपा पा सकते है। उसके लिए ध्यान से इस पोस्ट को पढ़ें और समझे की हम क्या बता रहे हैं।
- सुबह जल्दी उठें 4 बजे और नित्यकर्म करके घर की सफाई कर अपने घर के मंदिर में दीपक जलाएं और माँ लक्ष्मी और गणेश जी की पूजा अर्चना करें।
- अपने घर में गंदगी न रखें सफाई रखें। मंदिर की दिशा का भी ध्यान रखें।
- पूजा करने के बाद 20 मिनट तक योग, ध्यान जरूर करें।
- अपने रोज के काम जैसे ऑफिस जाना, पढ़ाई करना या फिर कुछ और, आप ईमानदारी और मन से करें।
- जब भी आप कोई भी काम कर रहे हों उस समय किसी के बारे में बुरा न सोचें, न बुरा बोले, और किसी से लड़ाई झगड़ा जैसी बातों के बारे में न सोचे सिर्फ और सिर्फ अपने काम पर ध्यान दें।
- शाम को सूर्यास्त के बाद घर आने पर अपने हाथ, मुँह धो कर फिर से अपने घर के मंदिर में दीपक जलाये और माँ लक्ष्मी जी और गणेश जी की पूजा अर्चना जरूर करें। आप के पास लक्ष्मी पूजन की किताब होनी चाहिए, लक्ष्मी चालीसा, आरती का गान करने। गणेश की आरती पहले करें।
- अपने घर के मुख्य द्वार पर आप एक मिटटी का दीपक लक्ष्मी जी को याद करके उनका नाम ले कर शुक्रवार को रखें।
- सात्विक भोजन करें , प्याज और लहसुन का त्याग करें। प्याज और लहसुन आप की स्मिर्ति यानी आप की बुद्धि को धीमा करते है। इसलिए आप को कम खाना चाहिए।
- ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः का जप करें। कोशिश करें आप इस मन्त्र का जप मन में करें। किसी को सुनाई दे इस तरह मन्त्र का जप न करें।
- सबसे ज्यादा जरुरी, मेहनत करने से कभी पीछे न रहें, डरे नहीं, और सत्य, और सरल जीवन वाले व्यक्तित्व के साथ जीवन जीए।
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
![]() |
Vaibhav Lakshmi / Laxmi Vrat Katha (Set of 12 Books) [Paperback] | ₹ 299 | Buy on Amazon |
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
![]() |
Shree Shivshakti Publication® Maa lakshmi sahastranam bhagwan shree lakshmi puja aradhna bhakti... | ₹ 125 | Buy on Amazon |
Note – इसे जरुर पढ़ें
एक छोटी सी विधि बता रहे हैं करने से उचित लाभ हो सकते हैं लेकिन यह सिर्फ आप की इच्छा सकती और आप की सच्ची आस्था पर पूरी तरह निर्भर करती है। 1 मुट्ठी चावल के दाने 1 कटोरी में रख ने और एक खाली कटोरी भी लें दोनों को साथ में रख लें। भरी हुयी कटोरी को सीधे हाथ के पास रखें और खाली कटोरी को उलटे हाथ के पास। एक देसी घी का दीपक जलाये और थोड़ा देसी घी अपने पास एक्स्ट्रा रखें। दीपक में घी ख़त्म होने नहीं देना है। जो चावल वाली कटोरी है उसमें से एक यानी सिर्फ एक दाना चावल का उठायें और मन्त्र (ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं कमले कमलालये प्रसीद प्रसीद श्रीं ह्रीं श्रीं ऊँ महालक्ष्मी नमः) जा जप करें। जैसे ही मन्त्र पूरा हों उस चावल के दाने को खाली वाली कटोरी में रख दें। ये सिलसिला तब तक करना है जब तक आप की भरी हुई कटोरी के सभी दाने खाली वाली कटोरी में नहीं चले जाते ऐसा करने से आप इस मन्त्र को बिना गिने कई बार जप कर लेंगे और ऐसा करने से आप के ऊपर माँ लक्ष्मी जी की कृपा जरूर होगी। याद रहे आप इस जप को करने से पहले अपने सभी काम कर लें और समय होने पर ही यह जप करें क्यूंकि यह आप को पूरा करके की उठना है। और रोजाना करने की जरुरत नहीं है। जिस दिन आप का मन ऐसा करने की इच्छा करें उसी दिन माँ लक्ष्मी जी की जप करें।
यह भी पढ़ें – शनि देव को कैसे प्रसन्न करे? चालीसा, कथा, आरती, तुरंत खुश करने के उपाय जानिए
हमें लगता है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर अच्छी लगी होगी तो आप हमारे साथ जरूर जुड़ें हम आप के लिए ऐसी जानकारी समय समय पर ले कर आते रहेंगे। दुनिया में सिर्फ एक ही स्वाद है और वो है ईश्वर यानी भगवान् से प्रेम और सच्ची आस्था। आप भी रखिये और खुश रहें।
Note -// हम किसी भी तरह की पुष्टि नहीं करते, अध्यात्म और आस्था से जुडी बातें हैं कुछ किताबों और जानकारों के जानकारी के आधार पर हम आप के समक्ष यह जानकारी रख रहे हैं। //