Lockdown Guidelines India: जानिए किन-किन कामो के लिए मिलेगी छूट

0
375
new guidelines for lockdown
new guidelines for lockdown

पूरे भारत देश में Lock down चल रहा हैं ऐसे में लोग अपने घरों में बंद हैं। सभी को पता हैं corona virus की बजह से पूरा देश बड़े संकट से जूझ रहा हैं। पूरे देश में सभी देशवाशियों में दहशत का माहौल बना हुआ हैं।

पूरा देश Corona महामारी से परेशान हैं। लॉक डाउन 14 april को ख़त्म होना था लेकिन मोदी जी ने 14 अप्रैल को सभी को फिर से एक जोर का झटका दिया और Lock down को 3 मई तक के लिए बड़ा दिया।

इस लॉक डाउन में कोई माने या न माने लेकिन समाज एक एक बहुत बड़े हिस्से के लोगो पर इसका असर पड़ा हैं और बो लोग हैं जो, मजदूर हैं, रोज कमाते हैं और रोज खाते हैं। ऐसे हिस्सा जो बहुत ज्यादा गरीब हैं। ऐसे में लॉक डाउन का बढ़ना उन सभी को कही न कही निराश कर रहा होगा।

लेकिन आप सभी को इस बात को भी मानना होगा लॉक डाउन के आलावा कोई चारा भी नहीं हैं। कोरोना वायरस बीमारी ही ऐसी हैं इसका इलाज अभी के लिए लॉक डाउन ही एक मात्र इलाज हैं। अगर जान रहेगी तभी इस देश को आगे बढ़ाया जा सकता हैं।

अभी तक के लॉक डाउन में इंडिया की जीडीपी को करीब 8 लाख करोड़ का नुक्सान हो चुका हैं। और अभी तो लॉक डाउन 2.0 शुरू हुआ ही हैं। अनुमान लगाया जा रहा हैं हमारे भारत देश को अभी 7 से 8 लाख करोड़ का और घाटा उठाना पड़ सकता हैं।

लेकिन इन सभी परेशानियों को देखते हुए मोदी जी ने अपने लॉक डाउन 2.0 में बताया की 20 April के बाद कुछ छूट दी जा सकती हैं लेकिन बो सिर्फ तभी दी जायेगी जब छूट वाले इलाके में स्थिति नार्मल होगी और छूट वाले एरिया में कोई भी कोरोना पोस्टिव नहीं होगा।

किस किस को मिल सकती हैं रियायत (Lockdown Guidelines India) :-

हॉस्पिटल, दवाई की दुकानें, एटीएम, बैंक्स, पैट्रॉल पंप, कूरियर सेवाओं को काम करने की इजाजत दी गयी हैं। इसी के साथ साथ बिजली मैकेनिक, प्लंबर, कॉरपेंटर को इजाजत दी गई है लेकिन ये बही लोग होंगे जो सेल्फ एम्प्लोयी हैं।

लेकिन ये छूट 20 April से शुरू होगी लेकिन ये झूट सारी राज्य सरकारों के हाथ में अगर छूट के दौरान सोशल डिस्टन्सिंग का उलंघन पाया गया तो तत्काल छूट को हटा लिया जाएगा और पूरी तरह से उस इलाके को लॉक डाउन कर दिया जाएगा।

इस लिए आप सभी से निवेदन हैं कोई भी नियम का उलंघन न करें।

You Can Read Also: COVID-19 Full-Form | Correct Full-Form About COVID-19

मनरेगा और कंस्ट्रक्शन वर्क को इजाजत हैं (Lockdown Guidelines India) :-

सरकार ने मनरेगा के तहत काम को करने की इजाजत दे दी हैं लेकिन सरकार ने सोशल डिस्टन्सिंग बनाये रखने की अपील की हैं। राज्य सरकार को कंस्ट्रशन वर्क को भी छूट देने लिए भी इजाजत दी गयी हैं।

हॉटस्पॉट एरिया में कोई रियायत नहीं (Lockdown Guidelines India):-

हॉटस्पॉट्स एरिया में 20 अप्रैल के बाद भी कोई छूट नहीं दी जायेगी। और अगर किसी छूट वाले इलाके में छूट के दौरान कोई भी कोरोना पोस्टिव मिलता हैं तो उस इलाके को भी पूरी तरह लॉक डाउन किया जा सकता हैं।

20 अप्रैल के बाद सशर्त मिलेगी रियायत Lockdown Guidelines India :-

ये जो छूट की बात हो रही हैं उसकी समीक्षा 20 अप्रैल को की जायेगी और छूट भी कई शर्तों के आधार पर ही दिया जाएगा। 20 अप्रैल तक जिन इलाकों में एक भी कोरोना मरीज नहीं मिलेगा उन ही इलाकों में छूट दी जा सकती हैं। रियायत देने से पहले राज्य सरकरों और पुलिस सभी से गाइडलाइन्स फॉलो करवाने की उपाए कर लेगी ताकि ऑफिस, वर्कप्लेस, फैक्ट्री या संस्थानों में सोशल डिस्टेनसिंग का पालन हो।