Mahindra Scorpio-N ने मार्किट में मचा दिया है तहलका, डिज़ाइन और पावर की सभी कर रहे तारीफ

0
12
Mahindra Scorpio-N ने मार्किट में मचा दिया है तहलका

Mahindra ने एक बार फिर से लोगों के दिलों को अपनी कार Mahindra Scorpio-N का दीवाना बना दिया है। Mahindra Scorpio-N का डिज़ाइन अगर आप एक बार देख लेने तो आप इस दमदार SUV को खरीद ही लेंगे। पुराणी Scorpio से ये Mahindra Scorpio-N का डिज़ाइन पूरी तरह से लग है और लोग नए डिज़ाइन के दीवाने हो रहे हैं। महिंद्रा के नए logo ने भी इस कार को एक नया लुक दिया है। जो लोग SUV कार के शौकीन हैं उनके लिए मार्किट में Mahindra Scorpio-N नए अवतार में महिंद्रा कंपनी ले कर आयी हैं। पूरी तरह से नए फीचर वाली ये Mahindra Scorpio-N कार आप को एक नजर में पसंद आने वाली है। अब हम आप इस कार के कुछ स्पेसिफिकेशन के बारे में बता देते हैं।

Mahindra Scorpio-N फीचर एंड स्पेसिफिकेशन –

1997 to 2184 cc पॉवरफुल इंजन आप को इस Mahindra Scorpio-N मिल रहा है। और करीब आप को 8 मॉडल आप को मिल रहे हैं एक्स शोरूम प्राइस 11 लाख 99 हजार से शुरू होकर 19 लाख तक जाता है जो हर मॉडल के हिसाब से अलग अलग हैं। आप के जानकारी के लिए बता दें इसमें आप को 7 कलर मिलते है जैसे आप को रॉयल गोल्ड, एवेरेस्ट वाइट, डैज़लिंग सिल्वर, रेड rage, डीप फारेस्ट, ग्रैंड सियान, नेपोली ब्लैक, जैसे कलर मिल जाते है। देखने में ये कार बहुत ही शानदार है। ये एक सेवन सीटर कार है इसलिए आप अपनी पूरी फॅमिली को लॉन्ग ड्राइव पर घूमने ले कर आसानी से जा सके है। ये कार आप को पेट्रोल में और डीज़ल दोनों में मिल जाती है।

Mahindra Scorpio-N में हैं कुछ खास फीचर –

Mahindra Scorpio-N में कुछ ऐसे फीचर हैं जो बहुत ज्यादा नए है जो आप को पुरानी वाली Mahindra Scorpio-N में देखने को नहीं मिलने वाले। लेकिन आप को Mahindra Scorpio क्लासिक भी मिलेंगे ऐसा नहीं है और न ऐसी कोई न्यूज़ है की पुरानी वाली Mahindra Scorpio अब आप को नहीं मिलेगी।

  1. अब आप को Mahindra Scorpio-N में key में बहुत सारे फीचर मिल रहे हैं आप कार की key से कार को स्टार्ट कर सकते है और कार की दोनों फ्रंट विंडो भी ओपन कर सकते है।
  2. साथ ही आप को फ्रंट में कैमरा जस्ट Mahindra के logo के नीचे देखने को मिलेगा और रियर में भी आप कैमरा मिलेगा।
  3. ड्राइवर शीट में आप को एडजस्टमेंट height एडजस्टमेंट के कई सारे ऑप्शन मिलते हैं। पूरी कार में सेफ्टी फीचर्स को ध्यान में रखा है गया है। बहुत अच्छी तरह इस कार को डिज़ाइन किया गया है और ये कार चलने में बहुत ज्यादा पावरफुल हैं।

New Mahindra SCORPIO N Drive impressions Video

Mahindra Scorpio-N किन लोगों को लेनी चाहियें –

अब हम आप कुछ टिप्स दे रहे है और आप को इस कार को लेने की बजह बता रहे हैं लेकिन जरुरी नहीं है आप हमारी इन बातों के हिसाब से ही काम करें। हम आप को सही राय देना चाहते हैं जिससे आप की मेहनत की कमाई ख़राब न हों। इसलिए आप हमारे द्वारा बताये गए टिप्स को थोड़ा ध्यान से पढ़ें।

  • अगर आप को अपनी फॅमिली के साथ घूमना अच्छा लगता है और आप की फॅमिली थोड़ी बड़ी है तो आप इस कार लो लें सकते हैं।
  • अगर आप को घूमना ज्यादा पसंद हैं और आप ऑफ रोअडिंग भी करते हैं तो भी आप इस कार को खरीद सकते हैं।
  • अगर आप अपने लिए एक safe Car देख रहे हैं तो भी आप इस कार को खरीद सकते हैं।
  • आप एक मँहगी कार afford कर सकते हैं तो भी आप ले सकते हैं

Mahindra Scorpio-N किन लोगों को नहीं लेनी चाहियें –

  • अगर आप की फॅमिली छोटी हैं आप के पास पार्किंग की जगह कम है तो आप को इस कार को नहीं लेना चाहिए।
  • जो लोग बहुत कम घूमते हैं और फॅमिली भी छोटी हैं आप के लिए कार सिर्फ एक हाथी पालने वाली बात हो सकती है।
  • जो लोग एक महँगी कार ले सकते है लेकिन बाद में उसके मेंटेनेंस को मैनेज नहीं कर सकते हैं उनको भी इस कार को नहीं लेना चाहिए क्यूंकि ये एक महँगी कार हैं।

Mahindra Scorpio-N में आप को मैन्युअल गियर सिस्टम और आटोमेटिक दोनों मिल रहे हैं लेकिन ये मॉडल के हिसाब से मिलते हैं आप कौन सा मॉडल सेलेक्ट करते हैं। महिंद्रा स्कार्पियो-N आप को 4×4 ऑप्शन के साथ भी मिलती हैं। बहुत ही अच्छी तरह से आप को ये कार ऑफ रोअडिंग करने में मदद कर सकती हैं। पूरी तरह से नए फीचर से लेस ये कार आज कल युथ को बहुत ज्यादा पसंद आ रही है।

इन्हें भी पढ़ें

Mahindra Scorpio-N के बारे में जो जानकारी हमने आप के साथ शेयर की है हम आशा करते हैं आप को हमारी ये जानकारी पसंद आयी होगी। अगर आप को हमारी ये जानकारी अच्छी लगी हों तो आप हमारी इस पोस्ट शेयर करें हम ऐसी जानकारी समय समय पर ले कर आते रहते हैं।