Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG ऑन-रोड प्राइस, फीचर, माइलेज पूरी जानकारी

0
48
Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG ऑन-रोड प्राइस, फीचर, माइलेज पूरी जानकारी

Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG ये एक ऐसी कार है जिसमें आप अपनी बड़ी फॅमिली के साथ लॉन्ग टूर पर आसानी से जा सकते हैं। मारुती की ये कार 2022 में अपने नए अवतार के साथ मार्किट में आ चुकी है। सबसे खास बात Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG की है ये एक 7 सीटर कार है यानी 7 लोग आसानी से इस कार में बैठ कर एक लम्बी दूरी पर घूमने जा सकते हैं। सबसे खास बात है ये एक ड्यूल फ्यूल पर चलने वाली गाड़ी है। आप इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल से चला सकते हैं। कंपनी 27 km प्रति किलो CNG माइलेज क्लेम करती है जो की बहुत ही अच्छा माइलेज है। अभी तक बाजार में 1.5 Litr की क्षमता वाला इंजन cng के साथ किसी और गाडी में नहीं आ रहा हैं।

मारुती हमेशा से अपनी अच्छी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं साथ ही बजट और भारतीय बाजार को देखते हुए अपनी गाड़ियों को बेचती है। मारुती हमेशा से आम लोगों की जरुरत के हिसाब से गाड़ी बनाती है। आप को बता दें Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG में बहुत ही अच्छी आरामदायक शीट मिल रही हैं। ये एक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। चलने में बहुत ही अच्छी गाड़ी है।

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG को पर्सनल और कमर्सिअल दोनों तरह से बेचा जा रहा हैं। आप अगर अपनी फॅमिली के लिए एक गाडी देख रहे हैं तो आप के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन हो सकती हैं अगर आप की फॅमिली थोड़ी बड़ी है।

Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG Key Specifications –

मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी एर्टिगा लाइनअप में सीएनजी संस्करण है और इसकी कीमत 9.86 लाख रुपये है। यह 26.2 किमी/किलोग्राम का प्रमाणित माइलेज देता है। यह वीएक्सआई सीएनजी वैरिएंट एक इंजन के साथ आता है जो क्रमशः 91 बीएचपी @ 6000 आरपीएम और 122 एनएम @ 4400 आरपीएम अधिकतम पावर और अधिकतम टॉर्क देता है। मारुति सुजुकी अर्टिगा वीएक्सआई सीएनजी मैनुअल ट्रांसमिशन में उपलब्ध है और 5 रंगों में पेश की गई है: पर्ल मेटैलिक ऑक्सफोर्ड ब्लू, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, पर्ल मेटैलिक ऑबर्न रेड, मेटैलिक सिल्की सिल्वर और पर्ल आर्कटिक व्हाइट।

Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG ऑन-रोड प्राइस, फीचर, माइलेज पूरी जानकारी
priceEx-showroom 9.86 Lakh
Mileage26.2km/kg
Engine1462CC
TransmissionManual
Fuel TypeCNG/Patrol
Seating Capacity7 Seater
Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG

यह कार आप के परिवार के लिए बहुत ही अच्छी कार सावित हो सकती हैं आप को अधिक जानकारी के लिए मारुती अरीना के शोरूम पर जाकर एक बार इस कार के बारे में जरूर जानकारी लें चाहिए।

Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG ये एक ऐसी कार है जिसमें आप अपनी बड़ी फॅमिली के साथ लॉन्ग टूर पर आसानी से जा सकते हैं। मारुती की ये कार 2022 में अपने नए अवतार के साथ मार्किट में आ चुकी है। सबसे खास बात Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG की है ये एक 7 सीटर कार है यानी 7 लोग आसानी से इस कार में बैठ कर एक लम्बी दूरी पर घूमने जा सकते हैं। सबसे खास बात है ये एक ड्यूल फ्यूल पर चलने वाली गाड़ी है। आप इस कार को पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल से चला सकते हैं। कंपनी 27 km प्रति किलो CNG माइलेज क्लेम करती है जो की बहुत ही अच्छा माइलेज है। अभी तक बाजार में 1.5 Litr की क्षमता वाला इंजन cng के साथ किसी और गाडी में नहीं आ रहा हैं।

मारुती हमेशा से अपनी अच्छी परफॉरमेंस के लिए जानी जाती हैं साथ ही बजट और भारतीय बाजार को देखते हुए अपनी गाड़ियों को बेचती है। मारुती हमेशा से आम लोगों की जरुरत के हिसाब से गाड़ी बनाती है। आप को बता दें Maruti Suzuki Ertiga VXi CNG में बहुत ही अच्छी आरामदायक शीट मिल रही हैं। ये एक मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ आती है। चलने में बहुत ही अच्छी गाड़ी है।

हम आशा करते हैं आप को हमारे द्वारा दी गयी जानकारी से लाभ हुआ होगा। अगर आप ऐसी जानकारी आगे भी पड़ना चाहते हैं तो आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लीजिये।