Home ऑटोमोबाइल मारुति की नई Alto K10 2022 को 50000 देकर इस कार को...

मारुति की नई Alto K10 2022 को 50000 देकर इस कार को अपना बना सकते है

0

सबको इस कार का बहुत समय से इंतजार था और ये कार अब मार्किट में आ चुकी है। पिछले 16 सालों से alto ने मार्किट में अपना दबदबा बनाया हुआ है। कितनी कार आयी और गयी लेकिन इस कार का मुकाबला अभी तक कोई नहीं कर पाया। ये कार सबसे सस्ती और एक मिडल क्लास फॅमिली का सपना है जिसको मारुती सुजुकी पिछले कई सालों से पूरा कर रही है। मारुति सुजुकी कंपनी ने इस बार ALTO K10 का ब्रांड नई मॉडल मार्किट में उतारा है जिसका डिज़ाइन पूरी तरह से बदल दिया है।

आज हम आप को नयी Alto K10 2022 के बारे में जानकारी दे रहे है इस कार के बारे में आप को सारी बातें इस ब्लॉग में बताने वाले है। आप सभी को पुरानी alto k10 याद होगी, तो आप की जानकारी के लिए बता दें ये आल्टो पहली जैसी बिलकुल भी नहीं है और इस आल्टो k10 को देखते ही आप इसको अपना बनाने के लिए तैयार हो जायेगें। Alto k10 2022 का नया मॉडल को कुछ ही महीने हुए है मार्किट में आये हुए और लोगों को ये कार बहुत ज्यादा पसंद आ रही है। आप की जानकारी के लिए बता दें इंजन से लेकर डिज़ाइन बॉडी साइज सब कुछ चेंज हो चुका है।

Alto k10 2022 डिज़ाइन और इंजन है नया –

Alto k10 2022 में आप को 6 से ज्यादा कलर देखने को मिलेगें और 5 वेरिएंट आप को इसमें आ रहे है जिसमें Alto k10 2022 automatic में भी आप को मिल जायेगी। इस Alto k10 2022 में आप को k10-C इंजन देखने को मिलेगा जो आप को सेलेरिओ और वैगनऑर में भी आता है। 1 लीटर वाला ये 3 सिलिंडर वाला इंजन आप को Alto k10 2022 में मिल रहा है जो बहुत ही ज्यादा पावरफुल है। बजन में ये सेलेरिओ से हलकी होने की बजह से इसकी परफॉरमेंस सेलेरिओ और वैगनऑर दोनों से बेहतरीन आप को लगेगी। ये इंजन अपनी परफॉरमेंस के लिए बहुत ज्यादा पॉपुलर है। यह इंजन आप को 1 लीटर पैट्रॉल में 24.9 km का माइलेज देगा ऐसा कंपनी क्लेम करती है। 65.71BHP की पावर जेनेरेट करता है ये k10-C इंजन।

Alto K10 2022 images –

Alto k10 2022 Boot Space भी है ज्यादा –

आप को याद होगा पुरानी जो alto k10 थी उसका बूट स्पेस 170 लीटर का था जो की बहुत ज्यादा कम था, आप बहुत ही कम सामान रख पाते थे इसकी बजह से काफी परेशानी होती थी। लेकिन आप को बता दें इस बार कंपनी ने बूट स्पेस को काफी ज्यादा बढ़ाया है आप को 217 लीटर का बूट स्पेस मिलता है जिसमें आप काफी ज्यादा सामान रख सकते है।

Interior Design Or केविन स्पेस –

अब हम आप को इस alto k10 के इंटीरियर डिज़ाइन और स्पेस के बारे में बता रहे हैं। पहले वाली alto से ज्यादा स्पेस और ज्यादा कम्फर्टेबले शीट आप को इस Alto k10 में मिल रही हैं। 4 स्पीकर लगाने के लिए स्पेस मिल रहा हैं सभी doors के अन्दर। पुरानी आल्टो में वाटर बोतल रखने के लिए door में जगह ने मिलती थी, लेकिन अब आप को nayi Alto k10 में door में बोतल लगाने का ऑप्शन मिल रहा है। डिजिटल मीटर मिलता है जो आप को s-प्रेस्सो में देखने के लिए मिलता है वो आप को इसमें रहा है। आगे वाली विंडो में आप को पावर विंडो का ऑप्शन मिलता है। AC. Heater ABS, EBD air बैग्स आप को standard guidelines के हिसाब से मिल रहे हैं। अलग अलग मॉडल के हिसाब से फीचर कम और ज्यादा हो सकते है।

किन लोगों को alto k10 लेनी चाहिए और किसको नहीं लेनी चाहियें

अब हम बात करते है की किन लोगों के लिए ये कार लेना सही है और किन लोगों के लिए कार सही नहीं है। इस सभी बातों को हमने कुछ पॉइंट्स में बताने की कोशिश की है।

  • सबसे पहले जिन लोगों का बजट 4 लाख से 5 लाख तक है उन लोगों के लिए कार बहुत अच्छी कार सावित हो सकती है।
  • वो लोग जो बड़ी सिटी में रहते है और सिटी ड्राइविंग ज्यादा है उन लोगो के लिए भी ये कार बहुत अच्छी है। जो लोग ज्यादा लम्बी ड्राइव करते है और हाईवे पर ज्यादा जाना होता उन लोगों के लिए ये कार सही नहीं है। लेकिन अगर आप कभी कभी हाईवे पर जाना होता है जो ये कार ली जा सकती है।
  • जिन लोगों की हाइट 6 फ़ीट से ज्यादा है वो लोग भी इस कार में कम्फर्टेबले फील नहीं करेंगे।
  • जिन लोगो के पास कार पार्किंग की परेशानी है वो लोग भी इस कार को ले सकते हैं, क्यूंकि ये कार कम जगह में पार्क हो जाती है।
  • जिन लोगों की फॅमिली छोटी है वो लोग भी इस कार को ले सकते हैं। क्यूंकि ये एक छोटी फॅमिली के हिसाब से बहुत अच्छी कार है।
  • उन लोगों को ये कार बिलकुल भी नहीं लेनी चाहिए जो लोग safe कार के तौर पर इस कार को देख रहे है क्यूंकि ये एक हलकी और कम बजट की कार है इसलिए आप सेफ्टी के तौर पर इस कार को consider नहीं कर सकते है। इसकी बॉडी मजबूत नहीं है। इसलिए इस कार को लेने वाले हर व्यक्ति और महिला से हम एक ही बात कहते है कृपया इस कार को बहुत अच्छी तरह से आराम से ड्राइव करें और शीट बेल्ट को जरूर लगाएं।

अगर आप को इस Alto k10 on road price in noida में जानना या फिर आप इस Car या फिर maruti Car alto k10 को लेने का बिचार बना रहे हैं तो आप नॉएडा के Vipul Motors को सम्पर्क कर सकते हैं। हम आप के साथ शोरूम की जानकारी भी साँझा कर रहे हैं।

50000 देकर इस कार को अपना बना सकते है –

अब आप को बताते है आप सिर्फ इस कार को 50,000 देकर अपना बना सकते है और अपने घर ले जा सकते है। इस कार की कीमत बैसे 5 लाख से ज्यादा पड़ती है ऑन रोड लेकिन आप को इस कार पर लोन की सुविधा भी मिल रही है। आप मात्र 50 हजार देकर इस कार को ले सकते है और बाकी का लोन आप करा कर आसान किस्तों में पैसा दे सकते है। कई बैंक आप को 6 साल तक का लोन चुकाने का टाइम दे देते हैं जिसमें आसान किस्तों में आप का लोन धीरे धीरे कम हो जाता है समय आने पर पूरी तरह ख़त्म हो जाता है। बस आप को याद रखना है आप की कोई भी क़िस्त रुकनी नहीं चाहिए और आप को लोन समय सीमा में पूरा करना। बरना बैंक आप की कार को आप से रिकवरी के तौर पर बापस ले सकता है। लेकिन ऐसा सिर्फ तब होता है जब आप लोन का पैसा समय पर नहीं देते है। लेकिन बैंक आप को कार लेने में मदद कर रही है जिसकी बजह से आप आसानी से कार भी ले सकते है और धीरे धीरे बैंक का पैसा भी दे सकते हैं।

Contact Number (Vipul Motors Noida Contact Person for More Information – 09557031790 )

हम आशा करते है आप को हमारी ये जानकारी अच्छी लगी होगी और अगर आप एक नयी कार लेना चाहते है तो आप मारुती की सबसे अच्छी कारों में से एक alto k10 खरीद सकते है । आप हमें ऐसे जानकारी के लिए फॉलो कर सकते है।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version