Home Internet Knowledge मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें जानिए आसान तरीके अपने आप को सफल...

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें जानिए आसान तरीके अपने आप को सफल बनाने के

0
मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें क्या आप के मन में भी ये सवाल आता है। 2020 में जब कोरोना ने पूरी दुनिया में कदम रखा उसके बाद से पूरी दुनिया virtual system को follow करने लगी। सिर्फ कुछ ही महीनों में लोगो का रहन सहन पूरी तरफ से बदल गया। लोगो को घर पर रह कर ही काम करने की आजादी भी मिली। लेकिन एक वर्ग ऐसा भी है जिसको बहुत ज्यादा नुक्सान हुआ और वो कई युवा, बच्चे जो स्कूल में है या फिर कॉलेज में हैं।

उनके सामने अपनी पढाई को लेकर बहुत ज्यादा परेशानियाँ आ रही है कुछ बच्चे ऐसे भी है जिनके लिए शायद एक लेपटॉप लेना भी संभव न हो, वो सबसे ज्यादा परेशानियों का सामना कर रहे हैं लेकिन आज कल स्कूल बंद है ऑनलाइन classes हो रही है लेकिन जो बच्चे अपने सामने टीचर से कोई भी सवाल कर सकते थे आज बो काफी समस्याओं का सामना कर रहे है जैसे कुछ स्टूडेंट्स village में भी रहते है वहाँ पर इंटरनेट की सुविधा न होना, लैपटॉप का न होना।

बिना किसी टीचर के बच्चे अपने प्रश्नों का उत्तर कैसे प्राप्त करें ये सबसे बढ़ी समस्या बन चुका है लेकिन आज हम आप को मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें उसके बारे में पूरी जानकारी देंगे और आप फिर कही भी रहते हो आप बहुत ही आसानी से पढ़ाई कर पायेगें अगर आप के पास कोई टीचर नहीं है फिर भी आप अच्छे से अपनी पढाई को पूरा कर सकते है। आज की पोस्ट में मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें आप अच्छी तरह समझ जायेगें और आप को कभी ये प्रश्न करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।

? इसे भी पढ़ेंgoogle hindi input tool

मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें –

मोबाइल से पढाई करने के बैसे बहुत सारे तरीके है लेकिन हम कुछ अच्छे तरीकों और जो आसान है सिर्फ उन तरीको कर बारे में ही बात करेंगे। मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें तो अब आप को समझाते है।

१ – यूट्यूब के माध्यम से मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें –

सबसे पहले हम आप को यूट्यूब के बारे में बताते है की अगर आप कुछ सीखना चाहते है तो आप के पास सबसे अच्छा option है यूट्यूब। आप यूट्यूब पर अपने टॉपिक को सर्च करें और आप यक़ीन मानिये आप के टॉपिक को समझाने वाली एक नहीं कई सारी वीडियो आप को मिल जायेगी लेकिन ये जरुरी नहीं है सभी वीडियो में सही जानकारी हो। आप को देखना है किस वीडियो को ज्यादा देखा है उस वीडियो पर कमेंट में लोग क्या बोल रहे है उस टॉपिक की जानकारी के बाद। जिस व्यक्ति क्या यूट्यूब चैनल है उसके कितने subscriber है या फिर उसकी वीडियो पर कितने view है ये जरूर देख लें। कितने Like है कितने dislike है। इन सब बातों से आप वीडियो की गुणवत्ता को समझ सकते है।

यूट्यूब पर आप मोबाइल से वीडियो को देख कर नोट्स बना सकते है और पड़ भी सकते है। अगर आप इंग्लिश, मैथ, सोशल साइंस जैसे subject से related टॉपिक देख रहे है यूट्यूब पर बहुत सारे अच्छे teachers क्लासेज दे रहे है आप वीडियो को देख कर सीख सकते है।

२ – मोबाइल पर इंटरनेट से pdf download करके पढ़ाई कर मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें

अगर आप के पास एक स्मार्ट फ़ोन है तो आप उसमें pdf से पढाई कर सकते है आप इंटरनेट पर अपने टॉपिक से जुड़े हुए पीडीऍफ़ सर्च कर सकते है और आप को बहुत सारे वेबसाइट मिल सकते है जो आप के टॉपिक पर पीडीऍफ़ हो उसको डाउनलोड कर लें और फिर आप उसको पढ़ कर अपनी पढ़ाई कर सकते है।

3 – मोबाइल एप्लीकेशन की हेल्प से पढ़ाई करें –

आज कल बहुत सारी मोबाइल application है जो आप के मोबाइल में इनस्टॉल हो सकती है और आप के पास जब टाइम है आप उस टाइम अपनी पढ़ाई कर सकते है। आप को lesson videos, test series, solved papers, pdf, जैसा बहुत सारा पढाई का material एप्लीकेशन पर मिल जाएगा। आप BYJU’S जैसी एप्लीकेशन की मदद भी ले सकते है जो आप को बहुत अच्छी मेटेरियल पढाई का उपलब्ध करा सकती है। ऐसी बहुत एप्लीकेशन है आज कल मार्किट में।

4 – ऑनलाइन वेबसाइट या ब्लॉग से मोबाइल से पढ़ाई कैसे करें –

बहुत सारे ब्लॉग है और बहुत सारी वेबसाइट है जिनपर बहुत सारा study मेटेरियल है आप इन वेबसाइट के माध्यम से पढ़ाई कर सकते है जैसे आप HTML, CSS या फिर Php सीखना कहते है तो आप w3schools वेबसाइट पर जा सीख सकते है ये वेबसाइट बहुत अच्छी वेबसाइट है। ऐसी बहुत सारी वेबसाइट है जहा पर अच्छी नॉलेज ले सकते है और अपनी पढ़ाई को मोबाइल से पूरा कर सकते है।

हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी तरह समझ में आयी होगी। आप हमें अपने दोस्तों के साथ इस जानकारी को शेयर भी कर सकते है।

Exit mobile version