Home Meanings Moratorium Meaning in Hindi (with example) | Moratorium का मतलब हिंदी में...

Moratorium Meaning in Hindi (with example) | Moratorium का मतलब हिंदी में जानिये

Moratorium Meaning in Hindi
Moratorium Meaning in Hindi

Moratorium Meaning in Hindi | Moratorium का मतलब हिंदी में जानिये

कोरोना काल जब शुरु हुआ तो बहुत सारे ऐसे नए शब्द सामने आये जो लोगो ने कभी सुने ही नहीं थे और आप ऐसे समझ सकते हो हमारी पीढ़ी ने भी नहीं कभी सोचा नहीं था की ऐसा भी हो सकता है। पूरी दुनिया थम गयी थी। जो चीज जहाँ थी वही रुक गयी। हमारी पीढ़ी ने सिर्फ महामारी के बारे सिर्फ किस्सों और कहानियों में ही सुना था लेकिन ये पता नहीं था की देखना भी पड़ सकता है।

आज हम आप को कोरोना काल में में हुए एक बहुत ही चर्चित शब्द के बारे में बताने जा रहे है और बो है Moratorium, अब आप को याद आ गया होगा की ये शब्द आप ने सुना था कोरोना काल में जब कोरोना भारत देश में बहुत तेजी से फेल रहा था। आज हम आप को Moratorium Meaning in Hindi की पूरी जानकारी आप को बताने वाले है।

आप को याद होगा जब मई 2020 आया था तभी आप ने Moratorium शब्द के बारे में न्यूज़ चैनल्स, ऑनलाइन हर जगह आप ने देखा और सुना होगा। आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आप को Moratorium Meaning in Hindi के बारे में बता रहे है। हमेशा की तरह दोस्तों हम आप को हसी मजाक में आप को अच्छी तरह समझाने की कोशिश करेंगे।

इसे भी पढ़े

Moratorium Meaning in Hindi –

Moratorium Meaning in Hindi होता है रोक लगाना। ये शब्द बैंकिंग सेक्टर में इस्तेमाल किया जाने वाला शब्द है। अब आप को हम एक उदहारण दे कर समझाते है। मतलब हिंदी में समझ आ गया है रोक, लेकिन इसको सही तरीके से समझने के लिए हमारी पोस्ट को आगे भी पढ़ते रहें तभी आप को अच्छी तरह से समझ आएगा।

Moratorium का मतलब हिंदी में जानिये (Example for Moratorium Meaning in Hindi) –

कोरोना काल में लोगो की जॉब्स गयी, लोगो के बिज़नेस बंद हुए। लोगो को बहुत हानि हुई। आप ने टीवी पर भी देखा होगा लोग अपने घर जाने के लिए पैदल ही निकल पड़े थे। लोगो ने साइकिल से हजारों किलोमीटरों का सफर तय कर लिए क्यूंकि उनके पास काम ही नहीं था, पैसे नहीं थे।

पूरे भारत देश में लाखों लोग ऐसे है जिन्होंने फ्लैट, कार, लोन के कर लिए हुए है और उन लोगों की EMI जाती थी तो सरकार ने उन सभी लोगो के लिए कोरोना काल में 6 माह तक के लिए EMI को रोकने का option दिया था।

लेकिन इसका मतलब बिलकुल भी ऐसा नहीं है जो 6 EMI आप से नहीं ली गयी थी उनको अब नहीं लिया जाएगा। बो EMI भी आप को देनी पड़ेगी। लेकिन ये सुविधा एक राहत दिलाने का तरीका था लोगो के पास काम नहीं होने की बजह से बो अपने खर्चे नहीं चला पा रहे थे EMI कहा से भरेंगे।

हमें लगता है अब आप को Moratorium Meaning in Hindi समझ में आ गया होगा। दोस्तों Moratorium का मतलब सिर्फ आप के लोन की किस्तों पर रोक लगाने के लिए बैंकों द्वारा एक निर्णय था। लेकिन आप को ये समझना है की इसका मतलब बिकुल भी ऐसा नहीं था की आप का लोन उन महीनों का माह हो गया है।

आप को हम एक और example देते है जैसे आप ने किसी व्यक्ति से उधार पैसे लिए और उनको बोला में आप को कुछ समय में धीरे धीरे किस्तों में पैसे लौटा दूंगा। आप ने पहली क़िस्त उस व्यक्ति को समय के अनुशार दे दी लेकिन फिर जैसे ही दूसरी क़िस्त का समय आया आप के पास पैसे नहीं थे और फिर आप उस व्यक्ति के पास गए और उससे कहा की आप के पास किसी कारण से पैसे नहीं है में अगली बार आप को पैसे दूंगा।

अब यहाँ पर ये समझने की बात है की उस व्यक्ति से आप को थोड़ी मौहलत मिल गयी पैसे बापस करने की लेकिन ऐसा नहीं है की उनसे आप का लोन माफ़ कर दिया हो। अब आप को अच्छी तरह समझ आ गया होगा Moratorium Meaning in Hindi, अब भी नहीं आया तो आप का भगवान् ही समझा सकता है।

हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी समझ में आ गयी होगी और अगर आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज जानकारी को शेयर भी करिए अपने दोस्तों के साथ, अपने परिचित लोगो के साथ। दोस्तों जानकारी बाटने से बढ़ती है।

Exit mobile version