Home Full Forms NEFT क्या हैं और NEFT कैसे काम करती हैं? जानिए

NEFT क्या हैं और NEFT कैसे काम करती हैं? जानिए

0
neft full form hindi

NEFT क्या हैं | NEFT Full Form | NEFT Full Form Hindi

NEFT का नाम सभी ने सुना होगा ही लेकिन बहुत सारे ऐसे लोग भी हैं जो NEFT के बारे में नहीं जानते हैं अभी भी। आज पूरी जानकारी सिर्फ और सिर्फ नेफ्ट के बारे में। इंटरनेट बैंकिंग का नाम सभी नहीं सुना होगा और लाखों लोग आज Online banking का आज इस्तेमाल करते भी हैं। जो लोग Mobile banking , internet banking के बारे में जानते हैं बो सभी NEFT के बारे में जानते ही होंगे।

नेफ्ट आज कल से बैंक इस्तेमाल नहीं कर रहीं हैं बैंकिंग सिस्टम नेफ्ट को 2005 से इस्तेमाल कर रहीं हैं। और नेफ्ट काफी अच्छा माध्यम हैं पैसों का एक अकाउंट से दूसरे बैंक अकाउंट में पहुंचने का लेकिन हर चीज की तरह इसके भी बहुत से फायदे और नुक्सान भी हैं

लेकिन नुक्सान ऐसे नहीं हैं जिससे आप इसका इस्तेमाल न करने बल्कि ये फ़ास्ट पेमेंट मोड से ज्यादा सुरक्षित हैं, पूरी जानकारी के लिए बस बने रहें मेरी इस पोस्ट के साथ और gkidea.in का नोटिफिकेशन अभी के अभी allow कर दें ताकि आने वाली सभी ब्लॉग पोस्ट आप तक पहुँचती रहें।

नेफ्ट में 2005 में बनायीं गयी थी और इसको सिर्फ बनाने का मकसद था लोगो को कंप्यूटर और इंटरनेट के जरिये किसी भी अकाउंट में पैसे भेजने की सुविधा देकर काम को आसान बनाना।

NEFT क्या हैं? (What is Neft in Hindi )

नेफ्ट का मतलब हैं नेशनल इलेक्टॉनिक्स फंड्स ट्रांसफर और ये पूरे भारत देश में एक बैंक से दूसरे बैंक अकाउंट में पैसा भेजने के लिए एक बहुत ही अच्छा और आसान माध्यम हैं।

लेकिन आप उसी बैंक अकाउंट में भेज सकते हैं। जो नेफ्ट के अंतर्गत आता हैं। आप कुछ इस तरह समझ सकते हो हर उस बैंक का जिसका ifsc कोड हैं बो बैंक नेफ्ट पेमेंट accept कर सकती हैं। यानी आप उन सभी बैंक्स में पेमेंट भेज सकते हो या फण्ड ट्रांसफर कर सकते हो जिनका नेफ्ट enable हैं।

जब 2005 में नेफ्ट बनाया गया तब इंटरनेट भारत में इंटरनेट इतना ज्यादा इस्तेमाल में नहीं लिया जाता था। बहुत ज्यादा hosting servers भी ऐसे नहीं थे जिन पर बैंकिंग सिस्टम विश्वास कर सकता।

उन्होंने Internet के जरिये नेफ्ट के द्वारा पैसे भेजने की प्रक्रिया को थोड़ा अलग तरह से बनाया। ये सोच उस टाइम के हिसाब से काफी अच्छी थी। नेफ्ट के जरिये आप किसी को पैसे भेजते हैं तो सबसे पहले आप को अपनी इंटरनेट बैंकिंग में उस account को add करना होता हैं जिसको आप पैसे भेजना चाहते हैं।

लेकिन उससे पहले आप को कुछ जानकारिया सुनिश्चित करनी होती हैं जो अनिवार्य हैं जैसे आप के पास उस खाता धारक का अकाउंट नंबर, पूरा नाम, बैंक एड्रेस, मोबाइल नंबर , और सबसे जरुरी ifsc code हैं।

आप को अब सिर्फ सबसे पहले इतना करना होगा। आप अपनी इंटरनेट बैंकिंग में ऐड बेनिफिशरी करते हैं तब आप को एक फॉर्म जैसा मिलता हैं जिसमें डिटेल भरनी होती हैं। जैसे ही आप साऱी डिटेल्स fill कर देते हैं आप को 24 Hours का टाइम लगता हैं। जैसे ही account verify हो जाता हैं फिर आप नेफ्ट के जरिये पैसे भेज सकते हैं।

https://gkidea.in/wp-content/uploads/2020/05/NEFT-Full-Form.mp4
NEFT Full Form

नेफ्ट फुल फॉर्म हिंदी & इंग्लिश (NEFT Full Form Hindi and English):

neft full form hindi

NEFT full form भी आप को पता होना जरुरी हैं क्यूंकि हमारा देश भारत ऐसा देश हैं यहाँ पर कभी भी कोई भी किसी की भी परीक्षा ले सकता हैं इसलिए छोटी छोटी जानकारी का भी पता होना बहुत ही जरुरी हैं। नेफ्ट फुल फॉर्म National Electronics Fund Transfer. NEFT Full Form बहुत ही आसान हैं आप को एक ही बारी में याद हो गया होगा। अब में हिंदी में भी नेफ्ट को राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक निधि अन्तरण बोलते हैं। दोनों ही आसान हैं लेकिन इंग्लिश वाली याद करना थोड़ा ज्यादा आसान लगेगा आप को।

नेफ्ट काम कैसे करती हैं ?

अब आप को बताते हैं NEFT फण्ड ट्रांसफर करने का प्रोसेस क्या होता हैं या कैसे काम करता हैं। नेफ्ट बहुत पहले बनाया गया था तो आज भी नेफ्ट बैसे ही काम करता हैं।

अगर आप NEFT के जरिये किसी और के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करते हो तो आप के द्वारा भेजा गया फण्ड उनके अकाउंट में तुरंत नहीं पहुंचेगा। इस प्रोसेस में टाइम लगता हैं। हर बैंक की एक टाइम लिमिट सेट हैं जिसके हिसाब से ही funds account में Reflect होता हैं।

अब आप समझो थोड़ी और आसान भाषा में। नेफ्ट का पेमेंट एक ऐसे मशीन सिस्टम पर चलता हैं या एक ऐसी algorithm से चलता हैं जो बहुत सारे पेमेंट्स का एक batch बना लेती हैं और उसको बारी बारी से प्रोसेस करती हैं एक batch में बहुत सारे अलग अलग पेमेंट्स फण्ड ट्रांसफर होते हैं जिनको 30 मिनट से ले कर 4 घंटे तक लग जाते हैं प्रोसेस होने में। हर बैंक की एक टाइम लिमिट सेट हैं जिसके हिसाब से ही पेमेंट अकाउंट में रिफ्लेक्ट होता हैं।

Example :

मान लिजिएं किसी एक ही बैंक में बहुत सारे लोग अलग अलग अकाउंट में नेफ्ट के जरिये पैसे भेजते हैं तो नेफ्ट कंप्यूटर algorithm एक बॉक्स बड़ा बॉक्स बनाएगी जिसमें काफी सारे छोटे छोटे बॉक्स होंगे। ये छोटे छोटे बॉक्सेस अलग अलग एकाउंट्स के फंड्स हैं।

अब जैसे ही बड़ा बाला बॉक्स भर जाएगा बैसे ही एक batch बन जाएगा और उसमें algorithm एक टाइम लिमिट के हिसाब से सारे पेमेंट्स को बारी बारी से उस अकाउंट में पंहुचा देगी जिस अकाउंट का फण्ड होगा। यहाँ पर आप को batches का मतलब समझया हैं Batches मतलब हैं सेट ऑफ़ मल्टीप्ल पेमेंट्स ट्रांसफर।

Best Banks For NEFT

अब हम आप को उन सभी बैंक्स का नाम बता देते हैं जो बैंक्स काफी अच्छी सुबिधा भी देती हैं और neft का इस्तेमाल आप कर सकते हैं।

  • State Bank Of India (SBI) NEFT
  • ICICI bank NEFT
  • HDFC Bank NEFT
  • Central bank of india NEFT
  • Bank of Baroda NEFT
  • Punjab National Bank NEFT
  • Syndicate Bank NEFT
  • Axis bank NEFT
  • Union Bank Of India NEFT

NEFT Pros (NEFT के फायदे):

  • Neft बहुत ही सिक्योर माध्यम हैं पैसे ट्रांसफर करने का। Neft से कोई भी आप के पैसे अपने अकाउंट में नहीं डाल सकता जब तक उसके पास आप की इंटरनेट बैंकिंग की डिटेल्स नहीं हैं।
  • Neft से पेमेंट ट्रांसफर फी बहुत कम चार्ज की जाती हैं आप अगर 10000 रुपये से लेकर 1 लाख रुपये किसी को ट्रांसफर करते हैं तो सिर्फ बैंक आप से 5 रुपये चार्ज करेगी। ये चार्ज बैंक्स पर निर्भर भी करता हैं।
  • अगर मान भी लीजिये की आप की बैंकिंग डिटेल्स डिटेल अगर कोई चुरा लेता हैं तो जैसे ही बो neft के द्वारा पेमेंट करने की कोशिस करेगा लेकिन बो असफल हो जाएगा। क्यूंकि जैसे ही बो नेफ्ट पर क्लिक करेगा उससे एक प्रोफाइल पासवर्ड माँगा जाएगा जो आप की लॉगिन पासवर्ड से अलग होता हैं। और आप को एक मोबाइल पर मैसेज भी मिलेगा जिससे आप तुरंत अपने अकाउंट की जांच कर सकते हैं।
  • इंटरनेट की मदद से आप कही से भी किसी के अकाउंट में पैसे भेज सकते हैं बहुत ही आसानी से।
  • आप को Neft से पैसे भेजने के लिए बैंक जाने की जरुरत नहीं हैं आप घर से अपने कंप्यूटर या लैपटॉप की मदद से और इंटरनेट के माध्यम से पैसे भेज सकते हैं।
  • Neft को एक व्यक्ति, बिजनेसमैन कोई भी इस्तेमाल कर सकता हैं। Neft को कोई firm, या corporation भी payments भेजने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

NEFT Cons (NEFT के नुकसान)

Neft में मुझे सिर्फ और सिर्फ एक ही नुकसान मिला जो मेरे हिसाब से हमें लगा। लेकिन ये इतना बड़ा नुकसान नहीं हैं जिसकी बजह से हम neft का इस्तेमाल करना बंद कर दें। आप भी इसको ignore कर सकते हैं।

  • Neft पेमेंट्स settlement होने में थोड़ा टाइम लगता हैं। मलतब हैं जब आप किसी को पैसे भेजते हैं तो नेफ्ट का प्रोसेस batches के हिसाब से होता हैं इसलिए पेमेंट उस अकाउंट तक पहुंचने में समय लगता हैं।

You Can Read Also –

NEFT Fund Transfer Procedure (Step By Step)

आप की जानकारी के लिए बता देते हैं की सभी बैंक्स का प्रोसीजर अलग होता हैं लेकिन बहुत मिलता जुलता होता हैं। लगभग आप को समझ आ जाएगा जैसा हम बता रहे हैं आप की जानकारी के लिए। हमारी पूरी कोशिस हैं आप प्रोसीजर सही से सीख जाए।

Step 1:

सबसे पहले आप को अपनी इंटरनेट बैंकिंग को लॉगिन करना होता हैं और फण्ड ट्रांसफर वाले आइकॉन पर जाना होता हैं और उस पर क्लिक करना होता हैं।
अगर आप के पास इंटरनेट बैंकिंग नहीं हैं तो आप अपनी बैंक की वेबसाइट पर जा कर ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं और आप बैंक भी जा कर ये काम कर सकते हैं। आप को इंटरनेट बैंकिंग को एक्टिव करना पड़ेगा।

Step 2:

अब आप को beneficiary को add करना होगा। आप को बेनेफिशरी को ऐड करने के लिए कुछ डिटेल्स की जरुरत पड़ेगी उसके बिना आप फण्ड ट्रांसफर नहीं कर सकते। आप को कौन-कौन सी डिटेल चाहियें होगी ये देख लीजिये।

  • Account Number
  • Account Name
  • Bank Name
  • IFSC Code
  • Bank Address
  • Account Type

Step 3:

जैसे ही आप beneficiary की पूरी details fill कर देते हैं आप को submit button पर क्लिक करना पड़ेगा। जिसके बाद आप को २४ घंटो का टाइम लगेगा बेनेफिशरी approval में।

Step 4:

जैसे ही approval मिल जाएगा आप neft के through फण्ड ट्रांसफर कर सकते हैं।

मैं आशा करता हूँ आप सभी को हमारा नेफ्ट का Blog पोस्ट अच्छा लगा होगा। आप सभी को नेफ्ट की फुल फॉर्म भी समझ आ गयी होगी। आप हमारे साथ बने रहियें हम आप के लिए ऐसे ही नॉलेज वाली इनफार्मेशन ले कर आते रहते हैं।

NEFT Full Form
Exit mobile version