Occupation Meaning in Hindi (with example) | Occupation का मतलब हिंदी में जानिये

Occupation Meaning in Hindi
Occupation Meaning in Hindi

Occupation Meaning in Hindi में अगर आप सही तरफ से समझना चाहते है तो बिलकुल सही जगह आ गए है। आप को हम आज Occupation Meaning in Hindi के बारे में बताने वाले है। दोस्तों Occupation Meaning के कई मतलब है लेकिन लोगो को सभी मतलब नहीं पता होते है। आज इस पोस्ट में हम आप को कोशिश करेंगे आप को Occupation Meaning in Hindi के सभी मतलब अच्छी तरह समझा दिए जाए। देखिए इंग्लिश में एक शब्द के कई सारे मतलब होते है और ये उस जगह को कहा इस्तेमाल किया जा रहा है उस पर निर्भर करता है।

दोस्तों आज हम आप पूरी जानकारी Occupation Meaning in hindi की देंगे और आप यकीं मानिये आप आज के बाद अभी इस शब्द का मतलब नहीं भूलेंगे।

Occupation Meaning in Hindi (ऑक्यूपेशन का मतलब क्या होता है?)

आप को बहुत ध्यान देने की जरुरत है क्यूंकि इस शब्द के बहुत सारे मतलब होते है हम आप को एक लिस्ट दे रहे है आप समझे। लिस्ट के बाद हम आप को कुछ example भी बताने वाले है जिसके बाद आप को सभी समझ में आ जायेगें।

इसे भी पढ़ें

WordMeanings
Occupation Meaning in Hindiव्यवसाय, कारोबार
Occupation Meaning in Hindiपेशा, धंधा
Occupation Meaning in Hindiअधिकृत करना
Occupation Meaning in Hindiकब्ज़ा, अधिग्रहण करना
Occupation Meaning in Hindi

दोस्तों कुछ सही मतलब आप के सामने हमने लिस्ट में लिख दिए आप इनको पढ़ सकते है और समझ में सकते है कुछ लोगो को इनका मतलब समझ में आ गया होगा लेकिन अगर कुछ लोगो को मतलब समझ नहीं आया होगा उनके लिए हम बता रहे हैं बस आप सभी से निवेदन है आप हमारी पोस्ट को अंत तक पढ़ें।

Example 1 – Occupation Meaning in Hindi का पहला or दूसरा मतलब लिस्ट में हमने आप को बताया व्यवसाय, या कारोबार। तो आप समझते है व्यवसाय, कारोबार के बारे में जब कोई ऐसा व्यक्ति जो आप से बात कर रहा हों और बो आप से बातों के दौरान आप से पूछ लें की आप का क्या occupation है तब आप यहाँ पर बो व्यक्ति आप से पूछ रहा है की आप क्या काम करते हों। यहाँ पर ऑक्यूपेशन का मतलब आप के काम के बारे में पूछे जाने से है।

एक मजाकिया एक्साम्प्ले के जरिये हम समझ लेते हैं जैसे मान लो आप के घर कोई मेहमान आये है और आप एक लड़के को जिसकी शादी के शिलशिले में ये मेहमान आप के घर पर आये है। तो ये लड़के के माता पिता से पुछेंगे की आप का लड़का क्या करता है बताओ या फिर आप मिल गए तो आप से ही पूछ लिया की बेटा आप का क्या ऑक्यूपेशन है।

अगर आप व्यवसाय, कारोबार करते हो तो आप बोलोगे की सर में व्यवसाय, कारोबार करता हूँ बस फिर क्या आप लड़की वालों को पसंद आ जाओगे और आप की शादी हो जायेगी। जितने भी लड़के इस पोस्ट को पढ़ रहे हैं ज्यादा खुश होने की जरुरत नहीं है ये सिर्फ आप को समझाने के लिए बताया जा रहा है। ये example पेशा, धंधा पर भी सटीक फिट है। यही मतलब दोनों का भी यही है।

Example 2 – Occupation Meaning in Hindi का तीसरा और चौथा मतलब जो लिस्ट में हमने बताया है उसके बारे में अब समझते है अधिकृत करना, कब्ज़ा या फिर अधिग्रहण करना इन तीनों के मतलब एक ही है जैसे माल लीजिये आप ने किसी व्यक्ति की जमीन पर जवरन कब्ज़ा कर लिया है तो अगर आप को बता रहा हैं तो बो बोल सकता है की उसकीं जमीन पर ऑक्यूपेशन किया है।

अगर आप किसी से किसी से जमीन खरीद कर उस पर अपना कब्ज़ा लेते हो तो भी आप इस शब्द का इस्तेमाल कर सकते हो। किसी स्टेट की सरकार ने मुआवजा दे कर आप से अगर जमीन ली है तो भी स्टेट सरकार इस शब्द के जरिये बोल सकती है किस हमने इस जमीन को ऑक्यूपेशन किया है।

हम आशा करते है आप को हमारी ये पोस्ट समझ में आ गयी होगी अगर आप को पोस्ट और जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इसको अपने दोस्तों के साथ शेयर कीजिए। दोस्तों आप हमें Facebook फॉलो भी कर सकते है।