दिल्ली में येलो अलर्ट जारी | दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक दिन में 496 नये मामले

0
9
दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक दिन में 496 नये मामले

दिल्ली में येलो अलर्ट जारी | दिल्ली में कोरोना बेकाबू, एक दिन में 496 नये मामले

कोरोना केस बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं आज दिल्ली में 496 नए कोरोना केस आ गए हैं जिसकी बजह से लोगो में फिर से डर फ़ैल रहा हैं। दिल्ली में ऐसी स्थिति को देखते हुए दिल्ली सरकार ने येलो अलर्ट लगा दिया हैं जो अभी भी लागु।

दिल्ली में नाईट कर्फ्यू लगा दिया गया हैं रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ्यू लागु किया गया है।

जो लोग नियम का पालन नहीं कर रहे हैं उन लोगो पर जुरमाना भी लगाया जा रहा हैं। ANI ने ट्वीट कर आज के 496 कोरोना केस के बारे में जानकारी दी हैं। आप देख सकते हैं।

आप इन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं –

कोरोना की इस रफ्तार ने देश में हड़कंप मचा दिया है. आज ही दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से पाबंदियों को बढ़ाया गया है और नाइट कर्फ्यू रात 10 बजे से सुबह पांच बजे तक लगाया गया है. स्कूल, जिम, स्पा को बंद कर दिया गया है, जबकि रेस्टोरेंट, बार 50 प्रतिशत की क्षमता के साथ काम करेंगे।

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में येलो अलर्ट जारी है. यह लेवल वन का प्रतिबंध है। इस प्रतिबंध के बाद दिल्ली में स्कूल, सिनेमा हॉल, स्पा, मल्टीप्लेक्स, बैंक्वेट हॉल ऑडिटोरियम, स्पोर्ट्‌स कॉम्प्लेक्स और जिम बंद कर दिये गये हैं। मॉल में दुकानों को आड -इवेन के आधार पर खोला जायेगा. दिल्ली में मेट्रो, बसों का परिचालन 50 प्रतिशत बैठने की क्षमता के साथ किया जाएगा और किसी यात्री को खड़े रहने की इजाजत नहीं होगी। कोविड ग्रेडेड एक्शन रिस्पॉन्स प्लान के तहत येलो अलर्ट प्रभावी होने के साथ ही अन्य पाबंदियां भी होंगी लागू।