PAN card kaise banaye | पैन कार्ड कैसे बनता है जानिए

0
76
PAN card kaise banaye
PAN card kaise banaye

हमारे ब्लोग्स पर आपको बहुत सारी जानकारी आये दिन प्राप्त होती रहती है। हम कोशिश करते है कि आपको ज़्यादा से ज़्यादा जानकारी दे सकें।आज हम फिर हाज़िर हुए है एक ऐसे विषय को लेकर जो हम सब के लिए बेहद ज़रूरी है। जी हां, आज हम आपको PAN card kaise banaye इसकी पूरी जानकारी आपसे साझा करेंगे और साथ ही में यह भी बताएंगे की आखिर PAN card है क्या , PAN card क्यों जरूरी है, PAN card का क्या काम है और सबसे महत्वपूर्ण बात PAN card kaise banaye इसकी पूरी विधि आपको आज के पोस्ट में पढ़ने को मिलेगा बहुत short में। आइये बिना देर किए चलते है और जानते है कि PAN card होता क्या है।

PAN card होता क्या है-

PAN card यानी Parmanent account number इससे हिंदी में ‘स्थायी खाता संख्या’ कहते है। PAN card एक तरीके का कार्ड है जो PAN card income tax act, 1961 के द्वारा यह एक laminated कार्ड बनता है और इसकी पूरी देख रेख (CBDT) यानी Central Board Direct Tax के अंदर होती है।

PAN card के ऊपर दस digit के alphanumeri नंबर्स यानी alphabetics और number का मिश्रण होता है। यह 10 digit का alphanumeric हमे card holder के बारे में जानकारी देता है।

जैसे – card पर दिए नंबर में से पहले 3 डिजिट alphabetic होता है। 4th alphabet कार्ड होल्डर के स्थिति को दर्शाता है। उन alphabets का कुछ मतलब होता है।

Pan Card alphabetsmeanings
Pbased person
Aassociation of person
Bbody of individual
Ccompany
FFirm
GGovernment
Hhindu undivided family
Llocal authority
JArtificial juridical person
Ttrust

जैसे P यानी based person, A यानी association of person, B यानी body of individual C यानी company, F यानी Firm ,G यानी government,H यानी hindu undivided family ,Lयानी local authority, J यानी Artificial juridical person, T यानी trust, इन अल्फाबेट्स का इस्तेमाल होता है। 5th शब्द , यदि पर्सनल बेसिस पर Pan card बनवा रहे है तो उस person के surname का पहला अक्षर 5th शब्द होगा और यदि PAN card गवर्नमेंट, कंपनी, या फिर किसी organization के तेहत बनता है तो उस कंपनी के नाम का पहला अक्षर आता है।

6th से लेकर 9th शब्द 0001 से लेकर 9999 के बीच मे कोई भी नंबर डाला जाता है। और लास्ट डिजिट यानी 10th वर्ड नव कैरेक्टर्स को लेकर एक फामूल बनाता है ।यह कुछ जानकारी आपको PAN card क्या होता है यह बताई गई है। आगे चलते है और जानकारी को आगे बढ़ाते है।

PAN card क्यों जरूरी है-

PAN card वैसे तो income tax के लिए बनता है। मगर ये सिर्फ income tax के लिए ही नही बल्कि और भी बहुत सारी ज़रूरतों के लिए बनता है। जैसे – PAN card में बहुत सारी जानकारियां दी गई होती है जैसे हमारी फ़ोटो के साथ साथ हमारा सिग्नेचर और नाम भी होते है।

इसलिए इससे identity proof के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। PAN card बैंक एकाउंट खोलवाने के लिए ज़रूरत पड़ती है। और यदि आप 50000 से ऊपर की आदान प्रदान करते है तो भी आपको PAN card की आवश्यकता पड़ती है।

जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया कि यह टैक्स भरने में उपयोग होता है।यदि आपके पास PAN card नही है तो आपको ज़्यादा tax भी भरना पड़ सकता है।

PAN कार्ड के नंबर द्वारा टैक्स की चोरी को भी रोकने में मदद मिलती है और सभी transaction के ऊपर नज़र रखता है।सबसे ज़्यादा ज़रूरत PAN card की जो व्यक्ति जॉब कर रहे है उनको होती है क्योंकि उन्हें ही टैक्स pay करना पड़ता है।

ये सब income tax department के अंतर्गत होता है। PAN card धन संपत्ति या गहने खरीद, घर, कार खरीद बेच के दौरान भी इसकी आवश्कता पडती है। यदि आप भर से आये हुए यानी NRI है और यदि आपका PAN card बना हुआ है तो आप भारत मे अपने business भी खोल सकते है और प्रोपर्टी भी खरीद व बेच सकते है।

ये PAN card क्यों जरूरी है और इसका क्या काम है यह आपको ऊपर बताया परंतु अब सवाल उठता है की PAN card kaise banaye तो चलिये आपको बताते है कि PAN कार्ड बनाने से पहले ये जान ले कि इसमें क्या क्या documents की आवश्यकता पड़ती है-

इसे भी पढ़ें

PAN card बनवाने के लिए कौन-कौन से documents कि चाहिए-

  1. पते का प्रूफ़ (address proof) इसमे आप क्या क्या दिखा सकते है या इसके लिए कौन कौन से डाक्यूमेंट्स दिख सकते है। आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पॉसपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टऑफिस पासबुक, बैंक पासबुक, हाल ही में ली गई प्रॉपर्टी टास्क असेसमेंट आर्डर, डोमेसाइल इस किसी ग़ज़्ज़टेड ऑफिसर कर्मचारी के हस्ताक्षर किए गए एड्रेस प्रूफ certificate भी आप दे सकते है।
  2. पहचान पत्र इसके लिए भी वही documents दे सकते है जिनपर आपकी फ़ोटो हो और आपके डिटेल्स। जैसे-आधार कार्ड, वोटर कार्ड , पॉसपोर्ट , ड्राइविंग लाइसेंस, पोस्टऑफिस पासबुक, बैंक पासबुक, पेंशन बुक, एक्स सर्विसमैन का कार्ड, राज्य सरकार या केन्द्रिय सरकार द्वारा दी गई हेल्थ कार्ड या कोई ऐसा प्रमाण जिमसें आपको कोई भी सरकारी लाभ मिलती हो आप इनमे से कोई एक document दे सकते है।
  3. Date of birth प्रूफ – 10 मार्क certificate, गवर्नमेनेट बर्थ certificate, मेर्रिज certificate ,पॉसपोर्ट ,= ड्राइविंग लाइसेंस या आधार कार्ड ।इन सब में से कोई एक document को आप अपने पैदा होने के date के प्रूफ के लिए दे सकते है।
  4. फ़ोटो- आपकी दो पासपोर्ट साइज फ़ोटो भी देनी पड़ेगी ।

PAN card के लिए कैसे apply करें-

PAN card kaise banaye

दोस्तों, इससे अप्लाई करने के लिए हम आपको स्टेप बी स्टेप बताएंगे –

  1. Apply करने के लिए इसके website NSDL पर जाना पड़ेगा
  2. सबसे नीचे जाने के बाद उस पेज पर नीचे Apply for new PAN card लिखा होगा उसपर क्लिक करते ही individual में select करे।
  3. फॉर्म भरने से पहले फॉर्म भरने के guidlines को ज़रूर पढ़े फिर आप फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू करें।
  4. शुरुवाती blank AO कोड है इस को भरने से पहले आप income tax department को 18001801961 इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर और उनसे अपने AO कोड पूछे।
  5. इसके बाद आप अपनी डिटेल्स फॉर्म में फील कर करते हज जैसे नाम, डेट ऑफ बर्थ, gender इतियादी आप भर ले।
  6. इस दौरान आपको डाक्यूमेंट्स भी मांगे जायँगे जो कि मैंने आपको ऊपर बताया जो भी documents की मांग हो उससे scan द्वारा फॉर्म में भर सकते है।
  7. फिर आप फॉर्म submit कर दीजिए। submit करने के बाद ही आपके नंबर या ईमेल id पर सारी information आ जाएगी।

यह प्रक्रिया थी online PAN card kaise banaye इसकी सम्पूर्ण जानकारी दी गई है। यदि फिर भी आपको कोई दिक़्क़त महसूस होती है तो आप income tax department में 18001801961 इस नंबर पर फ़ोन कर के जानकारी हासिल कर सकते है।

इनकी फ़ोन सुविधा भी बहुत अच्छी है । जब आप फोम सबमिट कर देंगे तो verification प्रोसेस के बाद आपको आपका PAN card आपके घर के पते पर पहुच जयेगा। इसमे थोड़े दिन का वक़्त लगता है तो आप बिलकुल निश्चिन्त रहे।

आशा करती हूं आप सबको ऊपर दी गई जानकारी PAN card kaise banaye अच्छे से समझ आ गई होगी। ऐसे और भी जानकारी वाले ब्लॉग्स पढ़ने के लिए आप हमारे इस वेबसाइट को फॉलो करें और लाइक करना बिल्कुल ना भूलें।

यह जानकारी यदि आपको फायदेमंद लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों में भी जरूर शेयर करें और उन्हें भी इस जानकारी का लाभ उठाने दे। हम आपको ऐसे कई प्रकार की जानकारी देते रहेंगे तब तक के लिए आप इस जानकारी का लाभ उठाएं। धन्यवाद