Pandemic Meaning in Hindi (with example) | Pandemic का हिंदी में मतलब जानिए

Pandemic Meaning in Hindi
Pandemic Meaning in Hindi

Pandemic meaning in hindi के बारे में आज हम आप को जानकारी दे रहे है। ये शब्द कोरोना काल में बहुत ज्यादा प्रचलन में आया। Pandemic meaning in hindi बहुत सारे लोगो को पता होगा लेकिन कुछ लोग ऐसे भी है जिनको इस शब्द का मतलब नहीं पता है ये पोस्ट उन सभी दोस्तों के लिए है। आज हम इस शब्द का मतलब कुछ उदाहरण की मदद से समझेंगे।

२०२० में जब कोरोना बीमारी अपने पूरे जोर पर थी तब आप ने Pandemic शब्द कई बार टीवी पर न्यूज़ पर सुना होगा। आज हम आप को Pandemic Meaning in Hindi की पूरी जानकारी दे रहे है। आप इस पोस्ट को पूरा पढ़िए और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करिएँ।

Pandemic Meaning in Hindi –

हम आप को Pandemic meaning in hindi शब्द के कुछ सही मतलब बता रहे है और आप हमारी लिस्ट को देख कर समझ सकते है। Pandemic meaning in hindi में होता है सर्वव्यापी महामारी, विश्‍वमारी (रोग), अब हम इन दोनों शब्द के उदाहरण समझ लेते है आप को समझ आ जायेगी।

WordMeanings
Pandemicसर्वव्यापी महामारी
Pandemicविश्‍वमारी (रोग)

इसे भी पढ़ें

Pandemic Meaning in Hindi Example (उदाहरण)-

Pandemic meaning in Hindi उदाहरण आप को हम समझा रहे है लेकिन पहले ही हम आप को बता देते हैं की सर्वव्यापी महामारी, विश्‍वमारी (रोग) का मतलब एक ही है सिर्फ बोलने में अंतर है। अब चलिए हम example समझ लेते है।

Example – जब कोई बीमारी एक जगह से शुरू और पूरे नगर, नगर से पूरे शहर, एक शहर से कई और शहरों में, शहरों से पूरे देश में, देश के बाद पूरी दुनिया में फेल जाती है इस बीमारी के फैलने को ही हम सर्वव्यापी महामारी, विश्‍वमारी (रोग) कहते है।

जैसे कोरोना चीन से शुरु हुआ और धीरे धीरे इटली, अमेरिका, भारत जैसे बड़े देशों में ये फ़ैल गया। कोरोना एक वायरस है जो एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति को हो सकता है यानी ये एक छये रोग है। और ये कोरोना इतना ज्यादा बढ़ गया की सभी देशों में lockdown लगा दिया था। आज भी बहुत सारे देशों में lockdown कुछ घंटो के लिए लगाया जाता है। कोरोना बीमारी पूरी दुनिया में फ़ैल गयी इसलिए इस बीमारी को Pandemic (सर्वव्यापी महामारी, विश्‍वमारी (रोग) कहा गया।

हम आशा करते है आप सभी को हमारी ये छोटी सी जानकारी Pandemic meaning in Hindi समझ में आ गयी होगी और आप को जो उदाहरण हमने समझाया है वो भी आप को समझ में आ गया होगा। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज अपने दोस्तों के साथ शेयर जरुर करिएँ।