Paytm का आईपीओ लगातार २ की गिरावट के साथ बना लोगों की नाम में दम

0
28
paytm ipo news hindi

जहाँ मार्किट में नायका, का आईपीओ खरीदने वालों की चांदी हो गयी है इस समय वही जिन लोगो ने Paytm के आईपीओ में पैसे लगाए है उनका बुरा हाल है 2 दिनों में इस आईपीओ में करीब 27% की बड़ी गिरावट भी देखी गयी। लोगों ने बड़ी आशा और Paytm कंपनी के बड़े नाम की बजह से paytm के आईपीओ को खरीद लिया है और अब गिरावट की बजह से लोगों में बहुत टेंशन है।

चलिए कुछ हाइलाइट्स देखते है –

  • Paytm के शेयर में लगातार बड़ी गिरावट आयी है।
  • इस आईपीओ में जितने लोगो ने निवेश किया है उनको अभी तक नुकशान उठाना पढ़ रहा है।
  • एक्सपर्ट भी बोल रहे है की अभी और आ सकती है गिरावट।
  • सबसे पहले दिन करीब 27% गिरावट के साथ बंद हुआ

आप सभी को पता है Paytm देश की एक बहुत बड़ी डिजिटल कंपनी है और इस कंपनी ने अपना आईपीओ २६०० के रेट से तय किया था। कंपनी का आईपीओ अभी बहुत ज्यादा घाटे में जा रहा है इसलिए जितने भी निवेशक है उनको काफी नुक्सान हुआ है।

यकीन २ दिनों की तेज गिरावट के बाद ५% की तेजी आयी है। जहा लोगो के माथे से पसीना सूख नहीं रहा है वहीँ जिन लोगो ने नायका जैसे कंपनी के आईपीओ में निवेश किया है उनकी चाँदी हो गयी है और उन लोगो के ख़ुशी का ठिकाना है।

इससे पहले कंपनी के शेयरों में गिरावट का सिलसिला लगातार दो दिन जारी रहा। गुरुवार को इसने शेयर बाजार में दस्तक दी थी और पहले दिन यह अपने इश्यू प्राइस से 27 फीसदी गिरावट पर बंद हुआ था। सोमवार को शुरुआती कारोबार में इसमें 17 फीसदी से अधिक गिरावट आई। आखिर में यह 1,360.30 रुपये के भाव पर बंद हुआ। विदेशी ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने लिस्टिंग से पहले पेटीएम के शेयर को 1,200 रुपये का भाव दिया था।

क्या कारण है आईपीओ के घाटे में जाने का – क्या कहते हैं एक्सपर्ट

Curtasy – CA Rachana Phadke Ranade Youtube Channel

अगर एक्सपर्ट की माने तो इनका आईपीओ दूसरी कंपनी की तुलना में ज्यादा मॅहगा था। दो दिनों के लिए paytm ने लोगो के लिए इसको पब्लिक किया। Paytm ने अपनी वैल्यू के हिसाब से आईपीओ की कीमत को बहुत ज्यादा रखा लेकिन इनको अपनी कंपनी के हिसाब से नहीं मार्किट के हिसाब से रखना चाहियें था।

आईपीओ उतारने से पहले से ही Paytm घाटे में रही है। लोगो ने भी डिजिटल कंपनी और इनके प्रोडक्ट पर विश्वाश कर इनके आईपीओ को ख़रीदा लेकिन कंपनी ने आईपीओ की वैल्यू 2000 से 2600 रूपये प्रति शेयर रखी।

वही नायका ने अपने शेयर की कीमत काफी कम और और अभी तक अपने निवेशकों के लिए लाभ देने वाली कंपनी बानी हुयी है। अगर पेटम का आईपीओ भी 500 से 1000 रूपये प्रति शेयर वाली होता है तो हो सकता था ये कंपनी नुक्सान से बच सकती थी।

अगर मार्केट और इंटरनेशनल एक्सपर्ट्स की माने तो, विदेशी ब्रोकरेज फर्म Macquarie ने लिस्टिंग से पहले पेटीएम के शेयर को 1,200 रुपये का भाव दिया था। इससे निवेशकों में चिंता है। कुछ और ब्रोकरेज ने भी निवेशकों को इससे दूर रहने की सलाह दी है।