Home ऑटोमोबाइल TATA  की इस कार के लोग हो रहे हैं दीवाने, 6 लाख...

TATA  की इस कार के लोग हो रहे हैं दीवाने, 6 लाख में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार

0

TATA  की इस कार के लोग हो रहे हैं दीवाने, 6 लाख में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार: टाटा की कार हमेशा से अपनी मजबूती के लिए जानी जाती रही है। TATA कार से लेकर ट्रक तक बनाने के लिए जाने जाते रहे है। आज टाटा की cars ने मार्किट में अपनी अलग ही पहचान बना ली है। TATA की सभी car 4 स्टार और 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग के साथ आ रही है।

पहले लोग बस एक कार लेना चाहते थे, मार्किट में कार के ऑप्शन भी कम हुआ करते थे लेकिन आज मार्किट में आप अपनी पॉकेट के हिसाब से कार ले सकते हैं। आजकल लोग सेफ्टी भी चाहते है और अगर आप safe car लेने जाते है तो आप को काफी ज्यादा कीमत चुकानी पड़ती है लेकिन Tata ने ये काम भी बजट में कर दिया है।

TATA की पंच भी एक सेफ कार है जिसको NCAP से 5 safety star रेटिंग मिली है। आप की फॅमिली अब सुरक्षित सफर भी कर सकती है। इस कार की कीमत 5.85 लाख से शुरु होकर 8.95 तक जाती है और ये एक्सशोरूम प्राइस हम आप को बता रहे हैं। कीमत मॉडल के हिसाब से कम और ज्यादा होती है। कीमत state के हिसाब से भी कम और ज्यादा हो सकती है। इसलिए अपने नजदीकी TATA शोरूम पर जा कर सही कीमत का पता कर सकते हैं।

TATA Punch Specification

Mileage18.97kmpl
Engine1199cc
BHP84.48
TransmissionManual/Automatic
Boot-Space366 Ltr
AirbagsYes
No. of cylinder3
Max Torque (nm@rpm)113Nm@3300+/-100rpm
Fuel Tank Capacity37.0
Max Power (bhp@rpm)84.48bhp@6000rpm
TATA Punch Specification

क्यों लेनी चाहिए TATA Punch Janiye (TATA  की इस कार के लोग हो रहे हैं दीवाने, 6 लाख में 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली कार)-

  • इसका वैल्यू फॉर मनी मॉडल 6 लाख की कीमत से शुरू होता है और बजट में आ रहा है। जरुरत के सभी फीचर है।
  • सेफ्टी के मामले में ये कार बहुत अच्छी है। 5 स्टार रेटिंग मिली हुयी है।
  • TATA पंच एक SUV प्लेटफार्म पर बनी हुयी है।
  • ज्यादा बड़ा बूट स्पेस भी मिलता है।

TATA Punch का डिज़ाइन और features लोगों के दिलों पर ऐसा जादू किया है जिसका जवाब नहीं है। TATA Punch का इंटीरियर भी बहुत ही शानदार है। आप को हरमन का म्यूजिक सिस्टम मिलता है जिसका साउंड क्वालिटी बहुत ही उम्दा दर्जे की हैं।

टाटा पंच सिर्फ उन लोगों को लेनी चाहिए जो लोग अपनी फॅमिली को सेफ रखना चाहते हैं। अच्छा ड्राइव experience लेना चाहता है। TATA की ये कार आज कल मार्किट में कई सारे वेरिएंट में आ रही है।

TATA पंच मार्किट में सीधे तौर पर हुंडई की आई-टेन, मारुती की स्विफ्ट, ignis, सेलेरिओ को टक्कर दे रही है। अगर फीचर्स की बात करें तो हो सकता है आप को हुंडई की i10 में ज्यादा फीचर्स मिले लेकिन सेफ्टी के मामले में i10 भी पीछे रह गयी है।

किन लोगों को TATA पंच नहीं लेनी चाहिए

  • जो लोग ज्यादा average वाली कार लेना चाहते है। क्यूंकि tata पंच आप को ज्यादा अच्छा average नहीं दे पाएगी।
  • सर्विस कॉस्ट बाकी कारों के मुकाबले थोड़ी ज्यादा है।

हम आशा करते है आप को हमारा ये छोटी सी जानकारी पसंद आयी होगी। और अगर जानकारी अच्छी लगी हों तो प्लीज ब्लॉग पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

यह भी पढ़ें

Exit mobile version