Home Full Forms RIP Full Form in Hindi | रिप की फुल फॉर्म क्या होती...

RIP Full Form in Hindi | रिप की फुल फॉर्म क्या होती है जानिए

0
rip full form in hindi

आप ने कई बार RIP शब्द सुना ही होगा और इस टाइम तो आप बार बार RIP शब्द सुन रहे होंगे। लेकिन बहुत सारे लोग ऐसे है जिनको पता है रिप का मतलब लेकिन बहुत सारे लोगो को अभी भी पता नहीं है रिप का क्या मतलब होता है इसलिए आज हम आप सभी के लिए RIP Full Form in Hindi के बारे में बता रहे है। आज आप सभी की जानकारी में एक और शब्द हम जोड़ रहे हैं। अगर आप को हमारी ये पोस्ट अच्छी लगे तो अपने दोस्तों, फॅमिली मेंबर्स के साथ जरुर शेयर करें। जैसे ही आप इस शब्द को ऑनलाइन देखते है तो जो लोग जानते हैं बो समझ जाते है की आज कोई अपनी अंतिम यात्रा पर है और श्री हरी धाम को जा रहा है। बिना किसी देरी के हम आप को अब RIP Full Form in Hindi के बारे में बता देते है।

RIP Full Form in Hindi | रिप की फुल फॉर्म

रिप की फुल फॉर्म होती है रेस्ट इन पीस अंग्रेजी में RIP Full Form होती है Rest in Peace. जब कोई व्यक्ति मर जाता है उसको श्रद्धांजलि देने के लिए हम RIP शब्द का इस्तेमाल करते है। दोस्तों RIP का फुल फॉर्म Rest in Peace होता है. इस शब्द का प्रयोग लोग अक्सर आत्मा की शांति की कामना के लिए करते है. अगर हम इस शब्द को हिंदी में समझने की कोशिश करे तो रेस्ट का मतलब आराम है और पीस का मतलब शान्ति है और जब हम Rest in Peace एक साथ बोलते है तो इसका मतलब आत्मा की शांति के साथ आराम करने से है. Rest in Peace पूरी तरह से इंग्लिश वर्ड है और यह ज्यादातर ईसाईयों तथा अंग्रेजो द्वारा प्रयोग में लाया जाता है लेकिन भारत में भी इंग्लिश का दौर है इसलिए भारत के लोग भी इस शब्द का प्रयोग करते हुए आपको सोशल मीडिया पर दिख जायेंगे.

rip full form
rip full form

RIP का सही मतलब समझिए – इसे जरूर पढ़ें

आप ने RIP Full Form in Hindi जान ली अब हम आप को इस शब्द से जुड़े कुछ example बता रहे है जिनको देख कर आप समझ जायेगें और कभी भी इस शब्द का मतलब नहीं भूलेंगे। दोस्तों हम आशा करते है आप के भाग्य में ऐसा दिन कभी न ही आये की आप इस शब्द का इस्तेमाल करें। जब कोई अपना हमसे दूर चला जाता है तो जो दुःख होता है उनका अनुमान सिर्फ और सिर्फ उन व्यक्ति को होता है जो उस दुःख से गुजर रहा है।

यहाँ पर हमारा आप सभी के लिए मैसेज और एक फ्री की advice है जो आप माननी चाहियें। किसी से झगड़ा, दुश्मनी, मार पीट, गलत व्यवहार ये सब मत करो क्यूंकि हर किसी को इस धरती से एक दिन जाना है और फिर आप के द्वारा किये गए कर्म ही लोगो को याद रह जाते है ये जीवन अनमोल है और इसका उपयोग श्रेष्ट कामो में किया जाना चाहियें। किसी की बुराई, अपमान, में लगा कर आप इस जीवन का नाश कर रहे हैं। हमारा यहाँ पर सिर्फ आप को RIP Full Form in Hindi में बता देना नहीं है बल्कि पूरे समाज को जोड़ना है।

क्या आप चाहते है जब आप अपने अंतिम पथ कर हों और आप को कोई रिप बोलने वाला न हो। आप की आत्मा की शांति के लिए कोई प्रार्थना करने वाला ही न हों। अब कुछ लोग बोलेंगे की न करें प्रार्थना क्या होगा। हम आप को बता दें ये ही स्वाभाव आप का आप को समाज से अलग करता है और आप के इसी स्वाभाव के कारण ही लोग आप के मरने की कामना करने लगते है। चलिए बहुत हुआ ज्ञान अब हम आप को कुछ example दे रहे हैं आप उनको ध्यान से पढ़ें।

स शब्द को आजकल ज्यादातर लोग सोशल मीडिया पर किसी के चल गुजरने पर उसके आत्मा की शांति की कामना करने हेतु लिखते है. कुछ ऐसे लोग भी है जो Rest in Peace पूरा लिखना पसंद करते है तो कुछ लोग सिर्फ RIP लिखते है क्यूंकि दोनों शब्द का मतलब एक ही है. RIP शब्द को लैटिन वाक्यांश Requiescat in Pace से लिया गया है. मुख्यतः RIP शब्द मृत व्यक्ति के लिए ही इस्तेमाल होता है. ईसाई धर्म में मनुष्य के मरने के बाद इन्हें दफना दिया जाता है और इनके कब्र के ऊपर Rest in Peace लिखा होता है. मृत व्यक्ति के लिए सहानुभूति और आदर प्रकट करने के लिए भी इस शब्द को प्रयोग में लाया जाता है.

Example – जब कोई ऐसा व्यक्ति जो समाज में अधिक प्रिय है जब उसकी मृत्यु होती है तब लोग उसकी आत्मा की शांति के लिए RIP शब्द का इस्तेमाल करते है। रिप का मतलब रेस्ट इन पीस होता है यानी शांति से आराम करें।

Example – RIP का मतलब आप समझ सकते है की बो लोग जो RIP शब्द का इस्तेमाल कर रहे हैं बो भगवान से प्रार्थना कर रहे है की उस व्यक्ति की आत्मा को शांति दें।

इसे भी पढ़ें

निष्कर्ष –

हम आशा करते हैं आप को हमारी आज की पोस्ट RIP Full Form in Hindi अच्छी तरह समझ में आ गयी होगी। और हम ये भी आशा करते है आप सभी सतकर्म करेंगे और अपने जीवन का मोल समझ कर इस जीवन को अच्छे कर्मो में लगाएंगे। आप को पोस्ट अच्छी लगी हो शेयर जरुर करना। इस पोस्ट में मैंने आप सभी को RIP Full Form के साथ यह भी बताया की RIP का मतलब आखिर होता क्या है. RIP बहुत ही संवेदनशील शब्द है इसे किसी जीवीत व्यक्ति के लिए प्रयोग में लाने पर उनके भावनाओं को ठेस पहुँच सकता है. इसलिए RIP जैसे शब्दों का इस्तेमाल सोच समझकर ही करे. अगर आप सभी को हमारा यह पोस्ट RIP Full Form पसंद आया हो तो शेयर जरुर करे.

What is RIP Full Form In hindi (RIP की फुल फॉर्म क्या होती है )?

रिप की फुल फॉर्म हॉट है Rest In Peace (रेस्ट इन पीस ) जिन लोगो की किसी कारण से मृत्यु हो जाती है उनकी आत्मा की शांति को मिले इसलिए RIP शब्द का इस्तेमाल किया जाता है। बैसे Rest In Peace का मतलब होता है शांति से आराम करें। यानी जिस व्यक्ति की मृत्यु हो गयी है उसकी आत्मा को शांति मिले।

Exit mobile version