Home Meanings Rural Meaning in Hindi (With Example) | रुरल का मतलब जानिए हिंदी...

Rural Meaning in Hindi (With Example) | रुरल का मतलब जानिए हिंदी में।

0
rural meaning in hindi

आज आप सभी के लिए एक और छोटी सी जानकारी हम ले कर आये है और आज हम आप को बताने वाले है Rural Meaning in Hindi के बारे में। Rural शब्द आप ने सुना जरूर होगा लेकिन जिन लोगो ने नहीं सुना हो बो आज हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और Rural Meaning in Hindi उनको अच्छी तरह समझ में आ जायेगी। दोस्तों आज हम आप सभी को Rural Meaning को अच्छी तरह समझाने के लिए कुछ उदाहरण भी बतायेगे। आप सभी बस हमारी इस पोस्ट को पूरा पढ़ें और आगे शेयर कर दें बस हमारी मेहनत सफल हो जायेगी। ज्ञान को बाटने से ज्ञान हमेशा बढ़ता है हम इसी बात को मानते हुए Rural Meaning in Hindi के बारे में जानकारी आप को बताते है।

Rural Meaning in Hindi (रूरल मीनिंग इन हिंदी)

रुरल का हिंदी में मतलब होता है village से यानी की ग्रामीण, गाँव, देहात। अब आप को समझ में आ गया होगा Rural Meaning in Hindi। आप ने अक्सर अखबार में, न्यूज़ में रुरल शब्द को सुना होगा। जब आप बिजली का नया कनेक्शन लेते हैं उसमें आप को बताना पड़ता है की आप का एरिया Rural एरिया है या फिर urban एरिया है। यहाँ पर रूरल एरिया से मतलब ग्रामीण आबादी बाला क्षेत्र, और urban से शहरी आबादी वाला क्षेत्र से है। हम आशा करते है आप को Rural Meaning in Hindi अच्छी तरह से समझ में आ गयी होगी।

Rural Meaning in Hindi (रूरल मीनिंग इन हिंदी)

रुरल मीनिंग इन हिंदी में आप को पता चल गया है अब लेकिन हम आप के लिए एक छोटी सी लिस्ट दे रहे हैं। जिसमें रूरल का अलग अलग शब्द हैं लेकिन सभी का मतलब एक ही हैं। हम आशा करते हैं आप को हमारे बताये गए तरीके पसंद आ रहे होंगे। आप को आज Rural Meaning in Hindi पूरी तरह समझ में आ जाएगा।

WordMeaning
RuralVillage
Ruralग्रामीण
Ruralदेहात

इसे भी पढ़ें

रूरल का मतलब समझने के लिए कुछ उदहारण (Example for Rural Meaning in Hindi)

  • Example – आप किसी गाँव में जाते हो और वहाँ पर एक बिजली का कनेक्शन लेते हो तब आप को village में जगह होने की बजह से rural zone सेलेक्ट करना पड़ेगा। ग्रामीण एरिया में जो बिजली आती है उसका प्रति यूनिट चार्ज urban प्रति यूनिट से कम होता है।
  • Example – रूरल एरिया में सरकार सरकारी हैंड पंप लगवाते है ताकि ग्रामीण क्षेत्र में रह रहे लोगो को परेशानी न हो।
  • Example – अर्बन क्षेत्रों की अपेक्षा ग्रामीण क्षेत्रों में प्रगति कार्य कम होता है जिससे रूरल एरिया में रह रहे लोगो को अच्छे अवसर नहीं मिल पाते है।
  • Example – अर्बन एरिया में कोई भी खेती नहीं होती है जबकि रूरल एरिया में खेती होती है फसलों को उगाया जाता है।
  • Example – अर्बन एरिया से कहीं ज्यादा कम प्रदूषण रूरल areas में होता है या आप कह सकते हो की न के बराबर होता है।

हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी Rural Meaning in Hindi आप को समझ में आ गयी होगी। रूरल का सीधा मतलब ग्रामीण से होता है आप को बस इतना याद रखना है अगर आप को ये भी याद न रहे आप रूरल का मतलब सिर्फ सिर्फ गाँव से होता है इतना याद रख सकते है आप कभी भी नहीं भूलेंगे। हम आशा करते है आप हमारी ये छोटी सी जानकारी कुछ उदहारण के साथ आप को अच्छी लगी होगी। अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें और अगर आप कुछ नया सीखना है या जानना है ईमेल पर बताये हम जरूर आप को जानकरी देने की कोशिश करेंगे।

Exit mobile version