यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए (सिर्फ सही जानकारी) सबसे अच्छा कैमरा कौन सा है आप के लिए जानिए

0
30
यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा कैमरा कौन सा है आप के लिए जानिए

आज कल वीडियो बनाने का एक शौक नयी युवा पीढ़ी में आप सभी को देखने के लिए मिल रहा होंगे। आज कल युवा ऑनलाइन पैसे कैसे कमाये इसके नए नए तरीके तलाश रहे हैं। बहुत सारे कामयाब भी हुए हैं और बहुत सारे फैल भी हुए है लेकिन फैल होने के डर से हम काम करना, नयी चीजों को तलाश करना नहीं छोड़ सकते हैं। आप सभी के लिए आज हम सबसे अच्छा कैमरा आप के लिए कौन सा रहेगा वीडियो बनाने के लिए इस टॉपिक पर आप सभी को जानकारी दे रहे हैं। हमारी इस पोस्ट में आप के साथ जो भी आज जानकारी शेयर की जायेगी 100% सिर्फ सही जानकारी दी जायेगी और पोस्ट थोड़ी लम्बी होने वाली लेकिन अगर आप हमारी इस पोस्ट को सही से पढ़ लेते हैं तो आप के वीडियो बनाने के, एक यूट्यूब चैनल बनाने के, कौन सा कैमरा सबसे अच्छा हैं, कौन सी लाइट आप को लेनी चाहियें, क्या यूट्यूब में फ्यूचर है या नहीं? सभी सवालों के जबाब आप को इस पोस्ट में आज हम देने वाले हैं। आज इस पोस्ट को पढ़ने के बाद आप को ये भी समझ आ जाएगा की आप को वीडियो सोशल मीडिया के लिए बनानी चाहियें या नहीं। आप को आज ये भी समझ आ जाएगा यूट्यूब आप के लिए सही हैं या नहीं। आप को क्या करना चाहिए क्या नहीं करना चाहियें पूरी जानकारी आज की इस पोस्ट के माध्यम से हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं। चलिए बिना किसी देरी के हम आप को बता देते है। की कौन सा कैमरा आप के लिए सही रहेगा।

यहाँ पर आप को हम सिर्फ बास्तविक जीवन के आधार पर जानकारी दे रहे हैं यहाँ पर ऐसा नहीं है की हम आप को कुछ बेचने की कोशिश में लगे हुए हैं ऑनलाइन आप को बहुत ही वेबसाइट टॉप रैंक वाली मिल जायेगी जो सिर्फ आप को कुछ बेच रही हैं। लेकिन उनके पास जानकारी की बहुत बड़ी कमी है। ये लोग सिर्फ आप को महंगे कैमरे या फ़ोन बेचने की कोशिश करते हैं। लेकिन उससे पहले आप को हम कुछ जानकारी दे रहे हैं। आप को जरूर पढ़ना चाहिए।

इसे भी पढ़ें – घर बैठे ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए

आप को क्यों एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहियें और क्यों नहीं बनाना चाहियें –

आज कल यूट्यूब वीडियो बनाने की या फिर इंस्टाग्राम रील बनाने की होड़ मची हुयी है लोग फेमस होने के लिए किसी भी तरह की वीडियो बना रहे हैं। लेकिन वीडियो बनाने के लिए एक हुनर और सही दिशा निर्देश की जरुरत हमेशा रहती है। आप को को क्यों एक यूट्यूब चैनल बनाना चाहियें जानिए।

  • अगर आप के पास कोई अच्छा आईडिया है या आप अच्छा वीडियो कंटेंट बना सकते हैं जो लोगो की नॉलेज को बड़ा सकता हैं या फिर लोगो को इंटरटेन कर सकता हैं तो आप को वीडियो बनाना चाहियें। लेकिन आप को अपने आईडिया पर रिसर्च जरूर करनी चाहियें की आप कितना कंटेंट ज्यादा से ज्यादा बना सकते हैं। क्या आप नए नए आइडियाज पर काम कर सकते हैं तो ही आप को एक यूट्यूब चैनल ओपन करना चाहियें।
  • आप को समझना चाहियें की आप को किस तरह की वीडियो बनानी है जैसे आप को ट्रेवल व्लॉग बनाना है या फिर आप को स्टिल वीडियो बनानी है या फिर आप को कुकिंग वीडियो बनानी है। इंडोर या फिर आउटडोर वीडियो। आप को बाइक पर या गाड़ी में वीडियो शूट करनी है। ये सब चीजें आप को सोचनी चाहियें उसके बाद ही आप को कैमरा लेना चाहियें।
  • आप जिस टॉपिक पर भी अपना यूट्यूब चैनल बना रहें हैं आप को ये देखना चाहियें की आप का कंटेंट कितना unqiue होगा बाकी के यूट्यूब पर वीडियो बनाने वालों से।
  • सबसे जरुरी सवाल आप को अपने आप से पूछना चाहियें की क्यों कोई आप को वीडियो को देखे ऐसा आप क्या बना रहे हों। अगर आप के अंडर से उसके 6 से 7 जबाब मिल रहे हों तो समझ लेना आप को यूट्यूब चैनल बना लेना चाहियें।

आप को क्यों नहीं बनाना चाहियें एक यूट्यूब चैनल –

  • अगर आप को वीडियो बनाने का आईडिया किसी और को देख कर आया हैं तो आप को वीडियो बनाने के लिए थोड़ा और सोचना चाहियें क्यूंकि हो सकता हैं आप कुछ समय के बाद आप बोर हो जाएँ और वीडियो बनाना छोड़ दें। ऐसा करने से आप के पैसे बर्बाद हो सकते हो भी आप कैमरा या लाइट्स ली हैं उसमें।
  • अगर आप को ये पता नहीं है की कोई आप की वीडियो क्यों पसंद करेगा या फिर क्यों देखेगा तो भी आप को वीडियो बनाने से बचना चाहियें।
  • अगर आप कोई आईडिया तो मिल गया लेकिन आप उस आईडिया पर बहुत ज्यादा वीडियो कंटेंट नहीं बना सकते हैं तो भी आप को थोड़ा और सोचना चाहियें।

दोस्तों आप सभी को हमने दोनों बातों के बारे में कुछ पॉइंट्स बताये हैं जो एक्सपीरियंस के आधार पर बताये गए हैं। अब आप को हम ऐसी जानकारी दे रहे हैं जो आप को शायद बहुत पसंद आये और आप को ये समझ में भी आये की आप अपने पैसों को कैसे बचा सकते हैं।

अगर आप एक ऐसे व्यक्ति है जो यूट्यूब में अपना भविष्य बनाना चाहते हैं लेकिन आप को समझ में नहीं आ रहा हैं कैसे आप एक अच्छी शुरुआत करें जिससे आप को अच्छी कामयाबी मिल सके। आप ने यूट्यूब पर और बहुत सारी ब्लॉग पोस्ट भी देखें और पढ़ें होंगे जो आप को ये बता रहे होंगे की कैसे आप ऑनलाइन यूट्यूब से पैसे कमा सकते हैं और इस बात का दावा भी कर रहे होंगे की आप घर बैठे पैसे आसानी से पैसे कमा सकते है। लेकिन आप को हम एक बहुत अहम् बात बता रहे हैं आप को हमारी इस बात पर थोड़ा सोचना चाहियें। की कोई क्यों आप को बताने लगा की आप लाखों घर बैठे कमा सकते है बो भी बहुत आसानी से। दोस्तों पैसे कामना एक बहुत मुश्किल और मेहनत का काम है। ये लोग खुद कुछ नहीं कमा पा रहे हैं आप की मदद क्या करेंगे। असल में ये आप को अपनी वीडियो दिखा कर व्यूज बड़ा रहे हैं और जब आप इन लोगो को ऐसी फ़ुज़ूल की वीडियो देखते हैं तो वीडियोस पर ads आते हैं और उनसे इनकी कमाई होती हैं और आप का सिर्फ टाइम ख़राब होता है।

आप इस पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं –

आप को अब हम बताते हैं आप को क्या करना चाहियें। आप के मन में एक बात आती हैं की कैसे अच्छी वीडियो बनायीं जाए और अपने चैनल को अच्छी तरह ग्रो किया हैं। एक बात साफ़ हैं अगर आप की वीडियो को यूट्यूब पर लोग देखते हैं तभी आप को पैसे और सब्सक्राइबर मिलते है। वीडियो देखने वाले ही सब्सक्राइब करेंगे और जब बो आप की वीडियो देखेंगे और उस टाइम अगर आप की वीडियो पर ads आते हैं तो आप की कमाई होगी, आज के समय में ये बात सभी को पता हैं। चलिए अब हम आप को बताते है कैसे शुरुआत करें अच्छी वाली।

  • आप को अपनी पहली वीडियो बनाने से पहले आप को हमारी इस बाद का ध्यान रखना है की आप पहले कम से कम 10 – 15 वीडियो बना कर रेडी करेंगे तभी यूट्यूब पर वीडियो को एक वीक में 2 या 3 वीडियो आप को डालनी है बो आप अपने हिसाब से तय कर लिजिएं अगर आप ज्यादा कंटेंट बना सकते हैं तो आप डेली भी एक वीडियो डाल सकते हैं लेकिन आप को ये भी ध्यान रखना हैं की वीडियो अच्छी, पूरी जानकारी, अच्छी ऑडियो क्वालिटी और अच्छी वीडियो क्वालिटी की होनी चाहियें।
  • जो लोग आप से कहते हैं शुरुआत में आप अपने एंड्राइड के फ़ोन से या फिर किसी भी सस्ते कैमरे से वीडियो बना कर दीजिये लोगो को पसंद आएगी तो आप की जानकारी के लिए बता दें ये सब झूट हैं आप को अपनी वीडियो की क्वालिटी और ऑडियो की क्वालिटी को पहली वीडियो से ही अच्छा रखने की कोशिश करनी चाहियें। ये बात सही हैं शुरुआत में आप का चैनल चलेगा या नहीं ये किसी को पता नहीं हैं और ऐसे भी बहुत से लोग है जो एंड्राइड फ़ोन से वीडियो बना कर फेमस हो गए लेकिन जरुरी तो नहीं आप भी हो जाओ।
  • कंटेंट में हमेशा कुछ नया होना चाहियें और आप को अच्छे youtubers को फॉलो करना चाहियें जो अच्छी तरह वीडियो बनाते हैं और किस तरह बोलते हैं उसने आप को बोलने का तरीका सीखना चाहियें।
  • हम सिर्फ ये बोल सकते हैं अगर आप को वीडियो एडिटिंग अच्छी तरह नहीं आती हैं और आप वीडियो एडिटिंग कैसे सीखें ये जानना चाहते हैं तो हम आप से बोलेंगे बहुत सारे यूट्यूब चैनल हैं जो वीडियो एडिटिंग करना सिखाते है।
  • आप को सभी सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर हमेशा एक्टिव रहना चाहियें चाहिएं फेसबुक हो या फिर इंस्टाग्राम, ट्विटर। सभी तरह के सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर आप को अपना कंटेंट शेयर जरूर करना चाहियें।
  • जब आप वीडियो बनाये तो आप को हमेशा ये कोशिश करनी चाहिए की आप की वीडियो जो भी देख रहा हों आप उन सभी को अपने साथ जोड़ना चाहते हैं। लोग यूट्यूब पर ऐसे लोगो को बहुत जल्दी फॉलो करना शुरु करते हैं जो अपनी ऑडियंस के साथ अच्छे कनेक्शन बना कर चलता हैं।
  • वीडियो बनाने की रेक्विरेमेंट के हिसाब से आप को अपने लिए कैमरा, फ़ोन, या फिर कोई भी गैजेट लेना चाहियें। आप को हमेशा एक अच्छा गैजेट ही खरीदना चाहियें क्यूंकि अगर आप के पैसे बचाने के चक्कर में किसी ऐसे कैमरा या फ़ोन को ले लिया जो आप का काम नहीं कर पा रहा हैं तो आप के डबल पैसे खर्च होंगे ये बात तय है। इसलिए एक बार का अच्छा इन्वेस्टमेंट आप को अच्छा return भी देता हैं ये बात आप को याद रखनी चाहियें।

चलिए दोस्तों अब हम आप को सबसे अच्छा कैमरा और फ़ोन और लाइट्स की जानकारी दे रहे हैं जो आप की मदद करेंगे एक अच्छी वीडियो बनाने में। और फिर से हम आप को बता दें हमारी जानकारी लेने के बाद जैसा हम बता रहे हैं बैसा करना आप को कभी भी निराशा नहीं होगी। हमने ये जानकारी बहुत एक्सपीरियंस लोगो के बात करने के बाद आप के लिए बनायीं हैं। जो लोग सालों से वीडियो, ऑडियो, मूवीज क्रिएशन में काम कर रहे हैं उन सभी की बातों और एक्सपीरियंस के आधार पर ये जानकारी हम आप के साथ शेयर कर रहे हैं। यकीन मानिये आप का नुक्सान नहीं होगा।

1 – सबसे अच्छा कैमरा वीडियो बनाने के लिए

अगर आप ट्रेवल, या फिर आउटडोर वीडियो चैनल बनाने के बारे में सोच रहे हैं और आप को एक ऐसा कैमरा चाहियें जो आप ट्रेवल करते समय आसानी से इस्तेमाल कर पाए और जो आप को बहुत अच्छी वीडियो क्वालिटी भी दें तो हम आप के लिए यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ १ कैमरा कंपनी को ही रेकमेंड करेंगे और यकीन मानिये आप को निराशा नहीं होने वाली हैं इस कैमरा के साथ।

आप को लेटेस्ट GO Pro 10, या फिर Go Pro 8, 7 में से कोई कोई भी फुल जो प्रो की accessroies के साथ लेना चाहियें जो आप को करीब करीब 50,000 INR के आस पास मिल जाएगा हो सकता हैं थोड़ा प्राइस और ज्यादा हों लेकिन अगर आप go pro 10 लेते है तो ये कैमरा बहुत ही अच्छी क्वालिटी की वीडियो बनाने में सक्षम है और आप पानी के अंदर भी इससे वीडियो बना सकते है।



अगर आप ट्रेवल में वीडियो बनाने की सोच रहें है तो इस कैमरा में बहुत अच्छा वीडियो stablization मोड दिया हैं जिससे आप की वीडियो बहुत अच्छी क्वालिटी की बनती हैं। हमने इस पोस्ट में पहले ही आप बता दिया हैं की हम आप को एक अच्छी शुरुआत करने और अपने आप को सक्सेस बनाने के लिए सिर्फ और सिर्फ अच्छी चीजों के बारे में जानकारी दे रहे हैं। एक बार का GO Pro 10 का investment आप को सालों तक का काम चला सकता हैं।

2 – वीडियो बनाने के लिए सबसे अच्छा मोबाइल फ़ोन

आप सोच रहे हैं की आप को कैमरा नहीं लेना है फ़ोन लेना है जिससे आप अच्छी क्वालिटी की वीडियो बना सकें और आप कॉल या बाकी के काम भी कर सकें। आज कल फ़ोन में बहुत सी एप्लीकेशन आती हैं जिनकी मदद से आप वीडियो एडिट कर सकते हैं। आप कहीं भी आसानी से अपनी वीडियो को एडिट भी कर सकते हैं। दोस्तों हम यहाँ पर सिर्फ और सिर्फ एक ही ब्रांड आप को रेकमेंड करेंगे और बो है सिर्फ और सिर्फ एप्पल।

अगर आप एक फ़ोन लेना चाहते हैं और आप सोच रहे हैं आने वाले 3 साल तक आप को कुछ भी न लेना पड़ें तो आप के लिए सिर्फ और सिर्फ एप्पल ही एक मात्र अच्छा और सबसे अच्छा ऑप्शन हैं। आप को हम एप्पल में Apple 12, Apple 12 pro, Apple 13, apple 13 pro आप के लिए हम राय देते हैं आप की requirement ये iphone पूरी कर सकते हैं। अब आप कहोंगे ये बहुत महंगे आते हैं और हम फिर से कहेंगे आप को अगर एक अच्छी और सही शुरुआत करनी हैं तो ये ही सबसे बेहतरीन ऑप्शन है आप के लिए।




Apple 13 pro में आप को सिनेमेटिक वीडियो बनाने का ऑप्शन मिलता हैं। आप 4K की क्वालिटी में वीडियो शूट कर सकते है। आप को जरा सी भी परेशानी नहीं होगी। सबसे अच्छी बात है एप्पल के फ़ोन में जो कैमरा इस्तेमाल किया जाता हैं उसकी क्वालिटी बहुत ही अच्छी हैं। पिक्चर हो या फिर वीडियो बनाना आप दोनों चीजें बहुत ही अच्छी तरह एप्पल iphone से कर पायेगें। iphone की कीमत 50,000 से शुरु होकर 120000 तक होती है। अब आप को ये देखना है आप कौन सा iphone खरीद सकते हैं।

3 – सबसे अच्छी लाइट वीडियो बनाने के लिए

अब हम लाइट के बारे में जानकारी दे रहे हैं की आप को कौन सी लाइट अपने लिए खरीदना चाहियें। आप को अपनी requirement के हिसाब से वीडियो लाइट खरीदनी चाहियें। अगर आप इंडोर शूट करते हैं तो रिंग लाइट umberella लाइट्स बहुत सारी की लाइट आती हैं हम कुछ अच्छी लाइट्स आप के साथ यहाँ पर शेयर कर रहे हैं आप अपनी रेक्विरेमेंट के हिसाब से सेलेक्ट कर लें।





4 – सबसे अच्छा DSLR कैमरा वीडियो बनाने के लिए

अब आप को एक dslr लेना है तो आप के लिए हम एक कम कीमत में अच्छा डसलर 1 अच्छा dslr camera आप के साथ शेयर कर रहे हैं आप अपनी requirement के हिसाब से खरीद लें। dslr कैमरा साइज में थोड़े बढे होते हैं और थोड़े भारी भी होते हैं किसी नए व्यक्ति को dslr से वीडियो या फोटो लेने में थोड़ी प्रॉब्लम आती हैं। की कैसे अच्छी क्वालिटी की फोटो लें या वीडियो बनाये। इसके लिए आप को थोड़ी ट्रेनिंग की जरुरत पड़ेगी जो आप ऑनलाइन यूट्यूब की वीडियो देख कर पूरा कर सकते है। हम यहाँ पर आप के साथ 3 से 4 dslr कैमरा के आप को शेयर कर रहे हैं जो काफी अच्छे हैं।




5 – सबसे अच्छा माइक ऑडियो रिकॉर्ड करने के लिए

हमने आप को इस पोस्ट में पहले ही बताया हैं वीडियो की क्वालिटी जितनी अच्छी होगी लोग उतना ज्यादा पसंद उसको करेंगे और अगर आप की ऑडियो की क्वालिटी अच्छी होगी आप की आवाज साफ़ होगी तो भी लोग आप की वीडियो को पसंद करेंगे इसके लिए आप को एक अच्छे माइक की जरुरत पड़ने वाली है।




दोस्तों हम आशा करते हैं आप को आज की हमारी ये छोटी सी जानकारी जरूर पसंद आयी होगी और हमें लगता हैं आप को ऐसी जानकारी आगे भी चाहिए होंगी इसलिए आप आप को हमारे ब्लॉग gkidea को फॉलो कर लेना चाहियें। अपने दोस्तों और परिचित लोगो के साथ भी जानकारी को शेयर करें।