सबसे अच्छी 2022 की मोबाइल वाली घड़ी कौन सी हैं और मोबाइल वाली घड़ी का रेट भी जानिए

    0
    58
    2022 की मोबाइल वाली घड़ी कौन सी हैं

    आज इस पोस्ट में हम आप को मोबाइल वाली घड़ी के बारे में जानकारी दे रहे है। इस पोस्ट में मोबाइल वाली घड़ी कौन सी कंपनी की आती है, कैसे काम करती हैं, मोबाइल वाली घड़ी की कीमत कितनी होती है ये पूरी जानकारी आप के साथ हम साझा करने वाले है। आप सभी आज कल स्मार्टफोन इस्तेमाल करते है और ऐसे में आप के पास एक ऐसी घड़ी हो जो आप के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाए और आप को पूरी जानकारी दे तो मजा ही आ जाएगा।

    मोबाइल वाली घड़ी की बहुत सारी खास बातें हैं जो आप को इस पोस्ट में हम बताने वाले है। ये आप के स्मार्टफोन से कनेक्ट हो जाती है और जब भी किसी का फ़ोन आता है आप वाच के द्वारा बिना फ़ोन को पॉकेट से निकाले बात कर सकते है।

    मैसेज देख सकते मोबाइल वाली घड़ी की मदद से जो भी आप के फ़ोन पर आएगा। सांग्स सुन सकते हैं। कॉल कर सकते है। और बहुत सारे features आते है मोबाइल वाली घड़ी के अंदर जिनको हम आप के साथ इस पोस्ट में आगे शेयर करने वाले है।

    पूरी जानकारी पड़ने से पहले हम आप को बता दें हमारे ब्लॉग पर हम ऐसी मजेदार नयी जानकारी ले कर आते रहते है जो आप की नॉलेज को बड़ा दे। आप को हम अपने ब्लॉग के माध्यम से अच्छे प्रोडक्ट के बारे में जानकारी देते रहते है।

    इससे पहले हमने बहुत से ब्लॉग पोस्ट लिखे है जो अलग अलग तरह के प्रोडक्ट के बारे में जानकारी दे रहे हैं। आज की पोस्ट घड़ी के बारे में इसलिए हम इसमें पूरी जानकारी आप के साथ शेयर करने वाले है।

    आप सभी से एक छोटा सा अनुरोध है आप हमारे ब्लॉग को फॉलो जरूर करें और अपने दोस्तों के साथ शेयर जरूर करें। अगर आप को कुछ पसंद आता है तो हम उस प्रोडक्ट का लिंक भी देते है आप वहाँ से भी खरीद सकते है। चलिए बिना किसी देरी के बात शुरु करते है घड़ी के बारे में।

    यहाँ पर हम आप को सबसे अच्छी और सबसे कम बजट वाली मोबाइल वाली घड़ी के बारे में बता रहे हैं। जो आप को पसंद भी आएगी। हम आप को मोबाइल वाली घड़ी के बारे में पूरी जानकारी बता रहे हैं।

    1 – boAt Xtend Smartwatch with Alexa Built-in (B096VF5YYF)

    बोट कंपनी की ये शानदार मोबाइल घड़ी आप को एक नजर में पसंद आने वाली है। आप की जानकारी के ,लिए बता दें आप ने इंडिया का शार्क टैंक तो देखा ही होगा। अगर देखा था तो उसमें अमन गुप्ता भी आये थे बो बोट कंपनी के फाउंडर है। बोट कंपनी आज के समय में बहुत ही उम्दा क्वालिटी के प्रोडक्ट्स के लिए जानी जाती है।

    बोट की घड़ी आप को एक नजर में पसंद आ जायेगी क्यूंकि इसके features जान कर आप इस मोबाइल वाली घड़ी के दीवाने बन जाओगे। इस बोट कंपनी की मोबाइल वाली घड़ी को अमेज़न इंडिया से लाखों लोगों ने ख़रीदा है और करीब 60000 से ज्यादा लोगो ने अपना फीडबैक इस मोबाइल वाली घड़ी के बारे में दिया है।

    5 में से 4 रेटिंग इस वाच को दी गयी है। इस घड़ी का रेट भी आप की पॉकेट पर भारी नहीं पड़ने वाला है क्यूंकि बोट कंपनी हमेशा कम दाम पर बहुत ही अच्छी क्वालिटी प्रोडक्ट के लिए जानी जाती है। इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को HD display मिलता है जिसकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है। चलिए अब आप को कुछ बिंदुओं के माध्यम से समझाते है की इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को किस तरह के फीचर मिलते है।

    • इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को अलेक्सा वॉइस कमांड मिलता हैं जिसकी मदद से आप क्वेश्चन बोल कर उसका जबाब ले सकते हैं।
    • 1.69 इंच की hd डिस्प्ले आप को इस मोबाइल वाली घड़ी में मिलती है जो इसके लुक को और भी अच्छा बनाती है।
    • आप के ब्लड में ऑक्सीजन लेवल क्या है आप इस घड़ी की मदद से जान सकते है। ये घड़ी ऑक्सीजन लेवल को कैलकुलेट कर स्क्रीन पर शो कर देती है।
    • बोट की मोबाइल वाली घड़ी में आप अपने हार्ट रेट भी देख सकते है। आप को पता चल जाएगा आप की हार्ट रेट सही आ रही है या नहीं।
    • आप इस मोबाइल वाली घड़ी की मदद से अपने सोने की गतिविधि तय कर सकते हैं ये आप को बता सकती है की आप को कितना सोना चाहिए।
    • इस घडी में आप को 14 से ज्यादा स्पोर्ट मोड मिलते है जिनका इस्तेमाल कर आप exercise कर सकते है।
    • आप मोबाइल वाली घड़ी से फ़ोन अटेंड कर सकते है, मैसेज देख सकते है, मैसेज भेज भी सकते है, आलम, कैलकुलेट, गेम्स, सब कर सकते है।
    • इसका बैटरी बैकअप बहुत अच्छा है और ये 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।

    2 – Noise ColorFit Pulse Smartwatch with 1.4″ Full Touch HD Display मोबाइल वाली घड़ी (B097R3HPGY)

    Noise ColorFit कंपनी की ये एक बहुत ही शानदार मोबाइल वाली घड़ी है जिसको आप देखते ही अपने लिए पसंद कर लेंगे। आप की जानकारी के लिए बता दें अमेज़न इंडिया पर इस मोबाइल वाली घड़ी को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्यूंकि इसमें बहुत अच्छे फीचर मिल रहे हैं बहुत ही कम प्राइस में। इसमें आप को 1.4 इंच की hd स्क्रीन देखने को मिलती है। इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को 8 स्पोर्ट मोड देखने को मिल जाते है।

    एक बार फुल चार्ज करने पर आप को 10 दिनों का बैकअप मिलता है। आप इस घड़ी की मदद से अपने हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते है। इसका बजन 40gram है। अमेज़न इंडिया पर लाखों लोगो ने अभी तक इस मोबाइल वाली घड़ी को ख़रीदा है। 108512 लोगो ने अपना फीडबैक 4 स्टार रेटिंग के साथ इस मोबाइल वाली घड़ी को दिया है।

    • इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को 8 स्पोर्ट मोड देखने को मिल जाते है।
    • एक बार फुल चार्ज करने पर आप को 10 दिनों का बैकअप मिलता है।
    • आप इस मोबाइल वाली घड़ी की मदद से अपने हार्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन लेवल चेक कर सकते है।
    • इसका बजन 40gram है। अमेज़न इंडिया पर लाखों लोगो ने अभी तक इस मोबाइल वाली घड़ी को ख़रीदा है।
    • 108512 लोगो ने अपना फीडबैक ४ स्टार रेटिंग के साथ इस मोबाइल वाली घड़ी को दिया है।

    इसे भी पढ़ेंbacchon ki kar

    3 – Mi Smart Watch – D20 Plus Wireless Water Resistant मोबाइल वाली घड़ी (B09RGMN2TY)

    MI कंपनी की ये मोबाइल घड़ी आप को बहुत पसंद आने वाली है क्यूंकि इसका प्राइस देखते ही आप इसको खरीदने की सोचने लगेगें। आप की जानकारी के लिए बता दें आप को ये बहुत पसंद भी आएगी। क्यूंकि इस क्वालिटी बहुत अच्छी है। अमेज़न इंडिया पर आप को ये घडी बहुत ही कम प्राइस पर मिल सकती है। अभी इस मोबाइल घड़ी पर बहुत अच्छा डिस्काउंट चल रहा हैं।

    इस मोबाइल घड़ी पर आ सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, लिंकेडीन, ट्विटर के नोटिफिकेशन आसानी से देख सकते है। इस मोबाइल घड़ी में आप को फिटनेस ट्रैकर भी मिलता हैं जिससे आप कसरत करते समय आपने हार्ट बीट रेट देख सकते है। ये आप के सोने की क्वालिटी को भी परख सकती है।

    आप की ये हार्ट रेट भी चेक करके बता सकती है। इस घडी में आप को OLED स्क्रीन मिलती है। जिसकी मदद से आप को अच्छा अनुभव मिलता हैं। आप इस मोबाइल घड़ी पर फ़ोन अटेंड कर सकते है। मैसेज देख सकते है।

    • इस मोबाइल घड़ी पर आ सभी सोशल मीडिया जैसे फेसबुक, व्हाट्सएप्प, लिंकेडीन, ट्विटर के नोटिफिकेशन आसानी से देख सकते है।
    • इस मोबाइल घड़ी में आप को फिटनेस ट्रैकर भी मिलता हैं जिससे आप कसरत करते समय आपने हार्ट बीट रेट देख सकते है।
    • आप की ये हार्ट रेट भी चेक करके बता सकती है। इस घडी में आप को OLED स्क्रीन मिलती है।

    4 – Fire-Boltt Ring Bluetooth Calling Smartwatch मोबाइल वाली घड़ी (B0972BQ2RS)

    Fire-Boltt कंपनी की ये फोन वाली घड़ी आप को देखते ही पसंद आने वाली है। देखने में ये घडी बहुत सुन्दर है। इसमें बहुत अच्छे फीचर भी दिए गए है। ये एक अच्छी मोबाइल वाली घड़ी है। अमेज़न इंडिया पर इस मोबाइल वाली घड़ी की आज कल बहुत ज्यादा डिमांड चल रही है। ये एक मजबूत घडी है इसके डायल को मेटल की बॉडी में सेट किया गया है। इसमें आप अपना ब्लड प्रेसर चेक कर सकते है। इस मोबाइल वाली घड़ी की मदद से आप हार्ट बीट भी चेक कर सकते हैं।

    इस घडी में आप को मल्टीप्ल होम स्क्रीन मिल जाती है। आप इस मोबाइल वाली घड़ी को अपने फ़ोन से कनेक्ट कर फ़ोन पर आयी हुई कॉल्स को कनेक्ट कर बात कर सकते हैं। १७ इंच की स्क्रीन आप को मिलती हैं जो एक hd स्क्रीन है। oxygen saturation भी आप इस घडी की मदद से चेक कर सकते हैं। इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है।

    इसमें स्पोर्ट मोड भी मिलते हैं। सोशल मीडिया मैसेज, भी आप चेक कर सकते हैं। 8 दिनों का बेट्टेरी बैकअप आप को इस घडी में मिलता है। ₹4,999 की कीमत पर आप को ये फोन वाली घड़ी अमेज़न इंडिया पर मिल जाती है। अभी तक अमेज़न इंडिया पर इस घडी को हजारों लोगो ने ख़रीदा है और बहुत पसंद भी किया है। 5 में से 4 स्टार रेटिंग इस मोबाइल वाली घड़ी को दी गयी है 17800 से ज्यादा लोगो ने रेटिंग दी है।

    • ये एक मजबूत घडी है इसके डायल को मेटल की बॉडी में सेट किया गया है।
    • इसमें आप अपना ब्लड प्रेसर चेक कर सकते है। इस मोबाइल वाली घड़ी की मदद से आप हार्ट बीट भी चेक कर सकते हैं।
    • इस घडी में आप को मल्टीप्ल होम स्क्रीन मिल जाती है।
    • oxygen saturation भी आप इस घडी की मदद से चेक कर सकते हैं।
    • ₹4,999 की कीमत पर आप को ये फोन वाली घड़ी अमेज़न इंडिया पर मिल जाती है।
    • आप इस मोबाइल वाली घड़ी को अपने फ़ोन से कनेक्ट कर फ़ोन पर आयी हुई कॉल्स को कनेक्ट कर बात कर सकते हैं।
    • 8 दिनों का बेट्टेरी बैकअप आप को इस घडी में मिलता है।

    5 – TAGG Verve NEO Smartwatch with 1.69” Large Display (B09HHCJ2CK)

    TAGG कंपनी की ये मोबाइल वाली घड़ी आप को बहुत ज्यादा पसंद आने वाली है। इसकी क्वालिटी और फीचर्स बहुत ज्यादा अच्छे हैं। अमेज़न इंडिया पर आप को ये मोबाइल वाली घड़ी कम रेट पर मिल रही है क्यूंकि अभी इस पर डिस्काउंट भी चल रहा हैं। इसका प्राइस भी बहुत ज्यादा नहीं बाकी मोबाइल वाली घड़ी के मुकाबले।

    इस घडी का 10 दिन का बैकअप है। IPX68 Waterproof मोबाइल वाली घड़ी है। Real SPO2, and Real-Time Heart Rate आप इस घडी में चेक कर सकते है किसी भी समय। अमेज़न इंडिया पर हजारों लोगो ने इस घडी को अभी तक खरीद भी लिया है।

    ₹1,999 की काम कीमत पर आप को ये शानदार घडी मिल रही हैं। 1,489 ratings अभी तक अमेज़न इंडिया पर लोगो ने इसको दी है। 5 में से ४ स्टार रेटिंग सभी ज्यादातर लोगो द्वारा दी गयी है। इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को 4 कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं। इसका डिस्प्ले भी HD है जो आप को अच्छा फील कराता है।

    • इस घडी का 10 दिन का बैकअप है।
    • IPX68 Waterproof मोबाइल वाली घड़ी है।
    • Real SPO2, and Real-Time Heart Rate आप इस घडी में चेक कर सकते है किसी भी समय।
    • अमेज़न इंडिया पर हजारों लोगो ने इस घडी को अभी तक खरीद भी लिया है।
    • ₹1,999 की काम कीमत पर आप को ये शानदार घडी मिल रही हैं।
    • इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को 4 कलर ऑप्शन भी मिल जाते हैं।

    6 – GOQii Smart Vital Lite 1.4″ Inch HD Full Touch Display

    GOQii Smart Vital ये मोबाइल वाली घड़ी आप को बहुत पसंद आएगी क्यूंकि ये एक कम दाम वाली अच्छी घड़ी है। इस घड़ी में आप को 1.4 इंच की टच स्क्रीन मिलती है और इसकी स्क्रीन फुल HD है। आप को इसमें Heart Rate चेक करने का ऑप्शन भी मिलता हैं। इसमें आप को Fitness Tracker and 3 Months Personal Coaching प्लान आप को इस वाच के साथ ऑफर में मिल रहा हैं।

    इसकी बिल्ड क्वालिटी अच्छी है लेकिन जो घड़ियाँ हमने आप को इससे पहले बताई हैं उनकी क्वालिटी इस घड़ी से ज्यादा अच्छी है। अगर आप इसका प्राइस की बात करते हैं तो ₹1,999 में अमेज़न इंडिया पर ये मोबाइल घड़ी आप को मिल जाती हैं लेकिन अगर आप एक अच्छी और बहुत सारे फीचर वाली मोबाइल वाली घड़ी लेना चाहते हैं बो आप को मॅहगी मिलेगी।

    लेकिन ये भी एक अच्छी घड़ी है। 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग इस वाच को अमेज़न इंडिया पर दी गयी है। इससे पता चलता हैं ये एक अच्छी मोबाइल घड़ी है। अभी तक 250 लोगों से ज्यादा ने इस घडी को रेटिंग दी है। यानी इस घडी को हजारो लोग पहन रहे हैं। आप भी अपने लिए इस घड़ी को ले सकते हैं।

    • इस मोबाइल वाली घड़ी में आप को 1.4 इंच की टच स्क्रीन मिलती है और इसकी स्क्रीन फुल HD है।
    • आप को इसमें Heart Rate चेक करने का ऑप्शन भी मिलता हैं।
    • इसमें आप को Fitness Tracker and 3 Months Personal Coaching प्लान आप को इस वाच के साथ ऑफर में मिल रहा हैं।
    • 5 में से 4.5 स्टार रेटिंग इस वाच को अमेज़न इंडिया पर दी गयी है।

    आप सभी को इस पोस्ट के माध्यम से हमने मोबाइल फोन वाली घड़ी के बारे में जानकारी दी है और हम आशा करते हैं आप सभी को हमारे द्वारा बताई गयी जानकारी अच्छी लगी होगी। आप ऐसी नयी नयी जानकारी लेने के लिए हमें फॉलो कर सकते हैं। आप सभी से अनुरोध है अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगे तो आप शेयर जरूर करें। अपने दोस्तों के साथ, फॅमिली के लोगो के साथ इस जानकारी को जरूर शेयर करें।