रिमोट कंट्रोल कार हर एक छोटे बच्चे का सपना होता है। रिमोट कंट्रोल कार सिर्फ एक कार नहीं होती है छोटे बच्चों के लिए बहुत बड़ी ख़ुशी होती है ये रिमोट कंट्रोल कार। हम भी जब छोटे थे जब हमको भी एक रिमोट कंट्रोल कार चाहियें थी उस समय बहुत ज्यादा मॅहगी आती थी ये और हमारा सपना सिर्फ एक सपना ही रह गया था। लेकिन आज के समय में बहुत सारी रिमोट कंट्रोल कार आती है और बहुत ही नए नए तरह के फीचर्स के साथ। लेकिन आप को एक बात हम बता दें remote wali kar अगर आप लेना चाहते है तो आप को अच्छी remote wali gadi कम से कम 500 रुपये से कम की नयी मिलेगी बैसे तो 250 रूपये से रिमोट कंट्रोल कार मिल जाती है लेकिन बहुत अच्छी क्वालिटी नहीं होती है और ज्यादा चलती भी नहीं है।
हम आप को एक राय देते है की आप अपने बच्चे के लिए एक अच्छी रिमोट कंट्रोल कार लें जो सालों तक आप के बच्चे उससे खेल सके। जब घर के छोटे बच्चे 5 साल के हो जाते है तो उनके अंदर रिमोट कंट्रोल कार जैसे खिलौनों से खेलने की इच्छा रहती है और अगर अपने किसी दोस्त के पास देखते है तो भी उनका मन होता हैं। दोस्तों आज हम के लिए यहाँ पर सबसे अच्छी और सबसे कम रेट में मिलने वाली रिमोट कंट्रोल कार की लिस्ट आप के साथ शेयर कर रहे हैं।
दोस्तों इस पोस्ट से पहले हमने Chhote Bacchon Ki Kar जो करीब 3000 से 7000 रूपये के करीब आप को मिल जायेगी। काफी अच्छी जानकारी अपने इस अपनी इस पोस्ट में दी है आप इसको भी पढ़ सकते है।
दोस्तों अब हम आप को बताते हैं रिमोट कंट्रोल कार के बारे में। अमेज़न इंडिया पर रिमोट कंट्रोल कार का प्राइस 250 से लेकर 3000 तक रहता है लेकिन ये सभी प्राइस की कार अलग अलग फीचर के साथ आती है। हमने कुछ सबसे अच्छी रिमोट कंट्रोल कार को सेलेक्ट भी किया है जिनके बारे में हमने पूरी जानकारी भी दी हैं। आप इस ब्लॉग को पूरा पढ़ें आप को जरूर अपने बच्चे के लिए एक अच्छी रिमोट कंट्रोल कार मिल जायेगी।
सबसे सस्ती रिमोट कंट्रोल कार गाड़ी प्राइस ₹200 से ₹1500
1 – High Speed Remote Control Monster Off Road Truck (B07F7Z2P91)
Zest 4 Toyz RC कंपनी की ये रिमोट कंट्रोल कारअमेज़न इंडिया पर बहुत ज्यादा डिमांड में है अभी तक हजारों बच्चों का ये दिल जीत चुकी है और उनके चेहरे की मुश्कान बन गयी है। ये रिमोट कंट्रोल कार ब्लू कलर की रिमोट कंट्रोल कार है और ये एक तेज चलने वाली रिमोट कार है। 2.4GHz का वायरलेस रिमोट इस कार को आसानी से कण्ट्रोल करती है। इस कार को pvc प्लेटफार्म पर बनाया गया है जिसकी बजह से ये कार बहुत मजबूत है।
इस कार को आप बहुत ही आसानी से घर में बाहर, रेत में भी चला सकते हैं इसमें चारों व्हील्स में सस्पेंशन दिया गया जो इस कार को काफी अच्छी तरह चलने में मदद करते है। सबसे अच्छी बात है ये रिमोट कंट्रोल कार अगर किसी दीवार से टकरा भी जाती है तो भी ये आसानी से टूटने वाली नहीं है।
मजबूत रिमोट कंट्रोल कार है ये। आपके बच्चों को बहुत पसंद आएगी ये कार। इसका प्राइस अमेज़न इंडिया पर ₹2,999 है लेकिन इस कार पर डिस्काउंट मिल रहा हैं। डिस्काउंट के बाद ये वाली रिमोट कंट्रोल कार ₹1,699 पर मिल रही है। आप को ये कार अपने बच्चें के लिए जरुर लेनी चाहियें। अमेज़न इंडिया को इस रिमोट कार को 1000 से ज्यादा लोगो ने स्टार रेटिंग भी दी है।
2 – 360 Degree Plastic Rolling Stunt Car for Kids (B096LNC91C)
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
Kids Fort Remote Control Car 360 Degree Rolling Stunt Car for Kids. Android Charger & 800 MAH... | ₹ 699 | Buy on Amazon |
Kids Fort कंपनी की ये रिमोट कन्ट्रोल कार आप को देखते ही पसंद आने वाली है ये कार ट्रांसपरेंट है। जब आप इस रिमोट कंट्रोल कार को चलाते है इसमें बहुत अच्छी दिखने वाली लाइट जलती है। ये बहुत ज्यादा फ़ास्ट चलती है इसमें 800mah पावर की बैटरी दी गयी है जो 2 घंटे में चार्ज हो जाती है और और करीब 3 घंटे तक का बैकअप देती है। ये घर में चलाने वाली रिमोट कार है। ये बहुत तेज चलती हैं। बच्चों को बहुत पसंद आने वाली है।
अमेज़न इंडिया पर ये रिमोट कंट्रोल कार आज कल बहुत ज्यादा पसंद की जा रही है। इसका प्राइस भी सही। अगर ये टेबल, दीवार, कुर्सी से टकरा जाती है तो भी ये सही रहेगी क्यूंकि ये मजबूत है अच्छी प्लास्टिक के इस्तेमाल से इसको बनाया गया है।
इसमें म्यूजिक भी बजता है जब आप इसको चलाते है। छोटे बच्चों को म्यूजिक की बजह से ये रिमोट कंट्रोल कार बहुत ज्यादा पसंद आती है। ५ साल से लेकर १० साल के बच्चे इस कार को बहुत ही आसानी से चला सकते है। ये एक वायरलेस रिमोट कंट्रोल कार है। अमेज़न इंडिया पर इसको बहुत पसंद किया जा रहा है इसको काफी सारे लोगो ने अमेज़न इंडिया से ख़रीदा भी है।
3 – WISHKEY Rechargeable Remote Control Police Car (B08PVP3SRN)
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
WISHKEY Rechargeable Remote Control Police Car with Lights, Cool High Speed,Stylish Look & Modern... | ₹ 899 | Buy on Amazon |
WISHKEY कंपनी की ये पुलिस कार आप के छोटे बच्चों को बहुत पसंद आने वाली है। बचपन में छोटे बच्चे चोर पुलिस का गेम भी खेलते है ऐसे में अगर बच्चों के पास एक पुलिस कार होगी तो ये गेम और अच्छा हो सकता है।
सफ़ेद कलर की ये पुलिस कार देखने में बहुत ही अच्छी लगती है। ये रिमोट कन्ट्रोल कार बच्चों को बहुत पसंद आ रही है। अमेज़न इंडिया पर इस कार को बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है। इस कार को अच्छी क्वालिटी की non-toxic premium ABS material से बनाया गया है।
अगर आप का छोटा बच्चा बड़े होकर पुलिस में जाना चाहता है तो ये आप को जरूर गिफ्ट करें। ऐसा करने से आप अपने बच्चे के सपने को मजबूत करोगे और बो जरूर एक दिन अच्छा पुलिस वाला बनेगा। बच्चा अपने मन में जो ठान ले बो उसे जरूर कर लेता हैं। अमेज़न इंडिया पर इस रिमोट कन्ट्रोल कार का प्राइस सभी डिस्काउंट के बाद ₹849 है।
4 – Remote Control Super High Speed Racing Car (B07YLP7L3J)
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
WISHKEY Remote Control Super High Speed Racing Car with Stylish Looks & Modern Design,RC Vehicle Toy... | Buy on Amazon |
ये कार देखने में लेम्बोर्गिनी कार जैसी लगती है और बहुत ही शानदार ये एक हाई स्पीड रिमोट कण्ट्रोल कार है। बच्चे इसको इसकी डिज़ाइन देख कर पसंद कर लेते है। लेकिन ये सच में काफी अच्छी रिमोट कन्ट्रोल कार है।
इस कार में फ्रंट और बैक लाइट दी गयी है जो जब आप इस कार को ड्राइव करते हैं उस टाइम जलती है ये कार १ बार फूल चार्ज करने पर करीब 40 मिनट तक चलती है। ये घर में चलाने वाली कार है। अमेज़न इंडिया पर इसको बहुत लोगो ने ख़रीदा है।
अमेज़न इंडिया पर इस कार का प्राइस सभी डिस्काउंट के बाद ₹699 है। इस प्राइस में ये बहुत ही अच्छी रिमोट कन्ट्रोल कार है। 1500 से ज्यादा लोगो ने इस कार को रेटिंग भी दी है। इस कार को अभी तक अपने बच्चों के लिए हजारों लोगो ने ख़रीदा है।
5 – Remote Control Rechargeable Car with Opening Doors (B09FT3MHJH)
Preview | Product | Price | |
---|---|---|---|
|
MS A Style Remote Control Rechargeable Car with Opening Doors- Red | RC CAR | car Toy Remote Control... | Buy on Amazon |
MS कंपनी की RC कार आप को एक नजर में पसंद आने वाली है। इस कार की डिज़ाइन दुनिया की सबसे तेज चलने वाली गाडी बुगाती के जैसा है। बच्चों को देखते ही ये कार पसंद आ जायेगी। ये वायरलेस रिमोट कन्ट्रोल कार है। इस कार की खास बात है इसके doors ओपन होते है जो आप रिमोट से कर सकते है।
इसको बहुत अच्छी तरह से डिज़ाइन किया गया है। फ़ास्ट स्पीड वाली ये कार अमेज़न पर बहुत पसंद की जा रही है। ये कार 10km की रफ़्तार से चल सकती है। इसके ट्रांसमिशन को चलाने के लिए इस कार में 2AA batteries लगानी पड़ती है कार में 4AA batteries को लगना पड़ता है। और इसकी बैटरी को आप चार्ज कर सकते हो। इस कर भी अच्छी क्वालिटी की तेज जलने वाली लाइट भी दी गयी है।
इसका रिमोट भी इस्तेमाल करने में बहुत ही अच्छा है। लेकिन ये एक महँगी रिमोट कन्ट्रोल कार है। सभी डिस्काउंट के बाद आप को ये कार अमेज़न इंडिया पर ₹2,999 की मिल जाती है। ये कार costly है। आप के लिए हमने काफी अच्छी कार के बारे में जानकारी दी हैं आप उनको भी ले सकते है।
आज की पोस्ट के माध्यम से हमने आप को आज रिमोट कन्ट्रोल कार के बारे में जानकारी दी है। हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी जरुर पसंद आयी होगी। अगर आप को जानकारी अच्छी लगी हों तो आप अपने दोस्तों के साथ जरुर शेयर करें। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर सकते हैं क्यूंकि हम ऐसी छोटी छोटी जानकारी आप सभी के लिए ले कर आते रहते है। आप से निवेदन है आप शेयर जरुर करें अगर आप को पोस्ट अच्छी लगी हों।