Home Essay Knowledge समय का महत्व पर निबंध | Importance of time in Hindi

समय का महत्व पर निबंध | Importance of time in Hindi

samay ka mahatva

समय का मानव जीवन में अति मह्त्वपूर्ण स्थान है समय सभी वस्तुओ की तुलना में अधिक शक्तिशाली है यदि हमारे हाथ से कोई वस्तु निकल जाए तो हम दुबारा प्राप्त कर सकते है जबकी समय के साथ ऐसा संभव नहीं है। समय है तो जीवन है नहीं तो समय के बिना जीवन व्यर्थ हैं (samay ka mahatva) इसको इस दोहे से समझा जा सकता हैं।

samay ka mahatva
samay ka mahatva

समय हम सबको आगे बढ़ने का महत्व समझाता हैं। समय ऐसा है की जिसकी न कोई शुरुआत है और न ही कोई अंत केवल समय के साथ चला जा सकता है। आगे बढ़ने में समय ही मदद करता हैं जीवन रूपी धारा के अनुसार सुख-दुःख का आना जाना लगा रहता है इसलिए जीवन का एक मात्र उदेश्य आगे बढ़ना होना चाहिए।

importance of time in hindi

समय को धन से ज्यादा कीमती माना जाता हैं यदि धन खर्च कर दिया जाए तो उसे वापस हासिल किया जा सकता हैं जबकि समय इसके विपरीत है अगर समय को खर्च कर दिया जाए तो उसको हासिल किया जाना असंभव हैं समय कभी किसी की प्रतीक्षा नहीं करता है यह बिना किसी रूकावट के निरंतर चलता रहता हैं।

samay ka mahatva essay in hindi

समय की विशेषताये (samay ka mahatva)

  • समय से सुखों की प्राप्ति होती है जो व्यक्ति समय का सदुपयोग कर लेता है उसे ही यह प्राप्ति होती हैं जो व्यक्ति समय का उचित रूप से प्रयोग करके आगे बढ़ता है वही बुद्धिमानी और बलवान, धनवान बन सकता हैं।
  • समय के हर पल का प्रयोग करने वाले व्यक्ति को अपने कार्य में सफलता मिलती है और समय के अनुसार निरंतर मौकों की प्राप्ति होती रहती है।
  • समय वहुमूल्य है इस बात को कभी भूलना नहीं चाहिए लेकिन कुछ व्यक्ति इस बात को भूल जाते है और समय से ज्यादा उसके लिए धन अमूल्य हो जाता है जिसका एहसास उनको अपना समय नष्ट करने के बाद हो ही जाता है क्योकि धन आज हैं कल नहीं और समय हर समय रहता है इसलिए समय का मूल्य को किसी से भी तुलना भी करना समय वर्वाद करना है।
समय का महत्व पर निबंध
  • समय का सदुपयोग करने वाले व्यक्ति में सबसे पहले आलस्य का त्याग होना शुरू होता है जिससे वह अपने कार्य को ऊर्जा से कर पाता हैं क्योकि समय (samay ka mahatva essay in hindi) का सबसे बड़ा शत्रु आलस्य ही होता है जो व्यक्ति समय को अपनाता है उसे समय के शत्रु से लड़ना ही पड़ता है।
  • छात्रों के जीवन का अधिक महत्व होता है जो छात्रों के भविष्य की नींव स्थापित करने में सहायता करता है छात्रो के जीवन में कई तरह की प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है लेकिन जो छात्र अपने समय का प्रयोग बुद्धि अनुसार करते है वही छात्र अपनी हर प्रतियोगिता को पार कर पाते है छात्रों को अपने आने वाले समय के लिए नयी नयी किताबो को पढ़ते रहना चाहिए जिससे उन्हें ज्ञान की कमी न होने पाए।
essay on importance of time in hindi

समय की भूमिका (importance of time in hindi)

समय की भूमिका को हर व्यक्ति को समझना आवश्यक है जो व्यक्ति के जीवन को अनेक समस्याओ का सामना करने के लिए सक्षम बनता है जिससे व्यक्ति के जीने में आने वाले उतार चढ़ाव को वह बल, और बुद्धि की शक्ति से आसानी से पार कर सके।

samay ka mahatva in hindi

समय का सदुपयोग (samay ka mahatva essay in hindi)

हम में से कोई भी समय(samay ka mahatva essay in hindi) को रोककर नहीं रख सकता हैं इसलिए समय का समय पर सदुप्रयोग करना जरुरी है हम सबको समय का सदुप्रयोग करने के लिए एक निश्चित दिनचर्या बनानी चाहिए जिससे समय की बर्बादी न होने पाए जैसे:- सोने का समय, जागने का समय, व्यायाम, भोजन, घर का काम, स्कूल का कार्य आदि

योजना के अनुसार करना चाहिए ऐसे ही जो नौकरी करते है उनको भी ऐसी ही दिनचर्या बनानी चाहिए इससे व्यक्ति अपना आलास त्याग समय के नियम अनुसार चलने लगता हैं समय का सदुप्रयोग(importance of time in hindi) करने वाले भविष्य के वर्तमान में भी लाभ होते है।

importance of time essay in hindi

व्यक्तियों की बड़ी गलती समय से ज्यादा महत्व अन्य वस्तुओ को देना है जिससे वह अन्य वस्तुओं को प्राप्त करने में लगा रहता है और अपने पूर्ण समय उस पर ही नष्ट कर बैठता है जिसके कारण बो व्यक्ति कुछ नहीं कर पता हैं और फटे हाल रह जाता हैं।

निष्कर्ष (samay ka mahatva):-

सफलता दूर उन्ही से भागती हैं जो समय का सदुपयोग सोच समझकर नहीं करते है हम सभी व्यक्तियों का कर्तव्य है की हम सभी अपने बचे हुए समय का सदुपयोग करे और अपने साथ साथ दूसरे का भी कल्याण करे हम सभी भारत देश के नागरिक है हम सभी को अपने का बेहतर उपयोग करके अपने राष्ट्र का नाम रोशन करना चाहिए और ये हमारा कर्तव्य भी हैं दुनिया में ऐसे बहुत से लोग है।

You Can Read Also:

  1. भारतीय संस्कृति और सभ्यता पर निबंध
  2. जल संरक्षण पर निबंध
  3. वर्षा ऋतु पर निबन्ध

जो विद्यार्थी भी हो, व्यापारी, नौकरीपेशा आदि भी जो अपना समय गप्पे हांकने, सिनेमा देखने, टीवी देखने, विडिओ गेम खेलने, सोने, बेफिजूल फ़ोन चलाने  में नष्ट  कर बैठते है जिससे विद्यार्थी जब परीक्षा में जाते है तो उसमे अच्छा नहीं कर पाते ऐसे ही नौकरी पेशा लोग भी अपने समय नष्ट करने के कारण नौकरी से हाथ धो बैठते है और जो लोग समय को नष्ट नहीं करते वह परीक्षा में सफलता और नौकरी में तरक्की करते है जिसका कारण समय का सदुपयोग करके आगे बढ़ना हैं।

value of time in hindi

हम सभी को समय का ज्यादा से ज्यादा उपयोग करना चाहिए जिससे हमें समय के प्रयोग का फल मिल सके क्योकि सफलता का रहस्य जीवन के हर पल के प्रयोग में छुपा है मनोरंजन भी जीवन के लिए अनिवार्य है लेकिन काम के समय नहीं मनोरंजन का समय और काम का समय निश्चित कर लिया जीवन में हर मनुष्य  को अपना उदेश्य निर्धरित करके ही समय का उपयोग करना चाहिए हमें हमेशा समय के अर्थ को समझ कर उसी के अनुसार सकारात्मक ढंग से कुछ उदेश्यों की पुर्ति के लिए इसका प्रयोग करना चाहिए और जैसे जीवन निरंतर चलता है उसी की भांति समय का उपयोग भी निरंतर करते रहने का उदेश्य बरक़रार रखना चाहिए।

Exit mobile version