Savage Meaning in Hindi (with example) |Savage शब्द का मतलब जानिए

Savage Meaning in Hindi
Savage Meaning in Hindi

Savage Meaning in Hindi आज इस ब्लॉग पोस्ट में हम आप को बताने वाले है। आज हम आप को savage का मतलब बताने वाले है दोस्तों ये एक ऐसा शब्द है जिसको आप ने हो सकता है किसी इंग्लिश गाने में सुना हो। ये savage शब्द का मतलब ऐसा बिलकुल भी नहीं की अगर आप को कोई बोल दे तो आप को खुश होना चाहियें। इस शब्द का मतलब जान कर आप हैरान हो जाओगे। इस ब्लॉग पोस्ट से पहले भी हम आप के लिए नए-नए शब्दों के मलतब ले कर आये है और आप को बताते रहते है की सही मतलब क्या है। आज हम आप को Savage Meaning in Hindi का मतलब और इसके कुछ example आप को बताने वाले है।

हमारा काम आप तक सही जानकारी पहुँचाना है और आप का काम हमारी पोस्ट पड़ना और अपने दोस्तों के साथ जानकारी को और हमारी ब्लॉग पोस्ट को शेयर करना होना चाहियें। बिना किसी देरी के हम आप को Savage Meaning in Hindi बता देते है। इस शब्द के कई सारे मतलब है और हम आप को तीन से चार शब्द बतायेगे और उनके example भी आप के साथ शेयर करेंगे।

इसे भी पढ़ें

Savage Meaning in Hindi –

savage का हिंदी में मतलब जंगली, दैत्य, गंवार, राक्षस, असभ्य मनुष्य, बेअदब होता है। अगर हिंदी भाषा के अनुशार समझा जाए तो इन सभी शब्दों का मतलब एक ही निकलता है। इस शब्द को कहा इस्तेमाल किया जा रहा है उस पर भी निर्भर करता है।

WordsMeanings
Savageजंगली
Savageदैत्य
Savageगंवार
Savageराक्षस
Savageअसभ्य मनुष्य
Savageबेअदब

इस लिस्ट के माध्यम से आप अच्छी तरह सभी शब्दों को पड़ पायेगें और समझ पायेगें। अब हम आप को कुछ Savage Meaning in Hindi शब्द से जुड़े example बता देते जिससे आप को इस शब्द का मतलब अच्छी तरह समझ में आ जाए और आप कभी भूलें न।

Savage Meaning in Hindi Examples –

Example 1 – आप जब छोटे थे और आप बहुत ज्यादा शैतानियां किया करते थे और आप की शैतानियाँ जब बहुत ज्यादा बढ़ जाती थी तब आप की बड़ी बहन या भाई जो उम्र और कद में आप से बढ़ें हैं आप को डाट लगते हुए बोला होगा की कैसी शैतानी कर रहे हो क्या जंगली हो गए हो। हमारे इस उदहारण को पढ़ कर बहुत सारे लोगो को हसीं आयी होगी क्यूंकि जो भी हँसा होगा समझ लो बचपन में उसको जंगली बोला गया है।

Example 2 – आप ने बहुत सारी कहानियाँ सुनी होगी बचपन में अपनी दादी या नानी से और उनकी कहानी में एक दैत्य रहा होगा। दैत्य का मतलब राक्षस भी होता है। जो बहुत सारे लोगो को मारता है और फिर भगवान आते है और उस दैत्य को मार देते है।

Example 3 – जिस व्यक्ति ने पढ़ाई नहीं की हो यानि पढ़ा लिखा नहीं हो और बहुत ज्यादा बोलता हो। जिसको बात करने का तरीका नहीं पता हो। जो लोगो से सही से बात नहीं करता हो और किसी की इज्जत नहीं करता हो। ऐसा व्यक्ति गवांर कहलाता है।

Example 4 – असभ्य मनुष्य, या फिर बेअदब दोनों एक ही शब्द है और उनका मतलब समान है। जैसे आप समझ सकते हो एक ऐसा व्यक्ति जो समाज में लोगो से अच्छा बर्ताब न करता हो, सही से बात न करता हो, लड़ाई झगडे में ज्यादा रहता हो असभ्य मनुष्य, या फिर बेअदब बोला जाता है। ये सभी मतलब savage है।

हम आशा करते है आप को आज की हमारी Savage Meaning in Hindi की पोस्ट अच्छी लगी होगी और आप को जो हमने कुछ उधाहरण समझाए है बो भी आप को अच्छी तरह समझ में आ गए होंगे। दोस्तों को अगर हमारी ये पोस्ट अच्छी लग रही है और समझ में आ रही है तो आप हमारी पोस्ट शेयर भी करें। आप हमें फेसबुक पर फॉलो कर सकते है। दोस्तों पोस्ट के नीचे whatsapp, facebook, instgram और भी कई साइट दी हुयी है आप इस पोस्ट को अपने फेसबुक, व्हाट्सप्प, इंस्टग्राम पर शेयर भी कर सकते है।