ट्रेडिंग कैसे करते हैं – share market me trading kaise kare in hindi

0
5
आज इस लेख में हम ट्रेडिंग कैसे करते हैं (trading kaise kare), शेयर कैसे खरीदते है, इन बातों पर चर्चा कर रहे हैं और हम आप के लिए आसान भाषा में यह समझाने की कोशिश करेंगे की ट्रेडिंग कैसे करते हैं

आज इस लेख में हम ट्रेडिंग कैसे करते हैं (trading kaise kare), शेयर कैसे खरीदते है, इन बातों पर चर्चा कर रहे हैं और हम आप के लिए आसान भाषा में यह समझाने की कोशिश करेंगे की ट्रेडिंग कैसे करते हैं, आप को किन बातों का ध्यान रखना चाहिए शेयर मार्किट में ट्रेडिंग करने से पहले। आज की जानकारी हम आप को शेयर मार्किट की नॉलेज रखने वाले नीरव मिश्रा जिनको करीब 10 सालों का अनुभव है और ये एकाउंट subject के टीचर है करीब पिछले 22 सालों से हजारों कॉमर्स के स्टूडेंट्स को इन्होने शिक्षित किया है। आज हम इनके माध्यम से ट्रेडिंग कैसे करते हैं, के बारे में जानेगे। चलिए फिर शुरु करते हैं।

आप मान लीजिये एक व्यक्ति की एक कंपनी है और उसकी कंपनी बैंकों के कर्ज में, और बहुत सारे लेनदारों के कर्ज में पूरी तरह से डूब जाती है। अब वह व्यक्ति अपनी कंपनी को कर्ज से निकलने के लिए और फिर से मुनाफे में ले जाने के लिए अपनी कंपनी को आम आदमी के लिए खोलता है जिसकी बजह से कोई भी आम आदमी उस व्यक्ति में निवेश यानि अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकता है। जिनते भी लोग उसकी कंपनी में जितना पैसा निवेश करेंगे उसके हिसाब से उनका उस कंपनी पर उतना मालिकाना हक़ होगा। अब जितने लोगों ने कंपनी में अपना पैसा लगाया है उस पैसे की मदद से वो सभी मालिक उस कंपनी को डूबने से बचाने और मुनाफे में ले जाने की दिशा में काम करेंगे।

अब आप के मन में बहुत सारे सवाल भी आ रहे होंगे जब हमने आम आदमी के मालिकाना हक की बात है। जैसे

  • एक ही कंपनी के इतने सारे मालिक कैसे हो सकते हैं?
  • अगर कंपनी किसी एक व्यक्ति शुरु की थी तो बाकी सारे लोग क्या काम करेंगे?
  • कोई व्यक्ति अपनी कंपनी को चलाने के लिए बैंकों से उधार लेना क्यों नहीं लेगा बजह बहुत सारे लोगों को कंपनी में मालिकाना हक़ देने से?
  • आम आदमी के लिए निवेश के हिसाब से किसी कंपनी में पैसा लगाना क्या सही विकल्प है?
  • हर आम व्यक्ति को किसी कंपनी में निवेश करने से पहले किन बातों का ध्यान रखना चाहिए?

ये कुछ ऐसे सवाल है जो स्वभाविक हैं आप के दिमाग में आना और हम आप को आज ट्रेडिंग कैसे करते हैं के विषय पर जानकारी दे रहे तो हम आप को इसकी पूरी जानकारी और सभी सवालों के जबाब भी देंगे।

भारत में शेयर ट्रेडिंग कैसे करते हैं – संयुक्त स्टॉक कंपनी

बहुत सारे ऐसे लोग है जो डायरेक्ट कंपनी को फंडिंग देते हैं जिनको आप को वेंचर कैपिटल फंडिंग करने वालों के तौर पर समझ सकते हैं। जब कंपनी को venture capital funding मिलती है और जब तक वह पूरी तरह से खत्म जाती है उस समय तक कंपनी का साइज बड़ा हो जाता है कंपनी में ज्यादा लोग भी काम करते है ऐसे में कंपनी को और फण्ड की जरुरत होती है। अब मान लीजिये कंपनी को भारत की सबसे बड़ी कंपनी बनना है लेकिन कंपनी को फण्ड यानी पैसों की जरुरत है ऐसे समय पर कंपनी पैसा इकट्ठा करने के जनता के सामने आती है और आम जनता के लिए कंपनी में मालिकाना हक़ लेने के लिए ओपन होती है। लोग कंपनी के आंशिक स्वामित्व को कम से कम 10 रुपये में खरीद सकते हैं। इसलिए, यदि कंपनी ने इसमें 5 करोड़ रुपये का निवेश किया है और आपने इसमें 10 रुपये का निवेश किया है, तो आप कंपनी में आनुपातिक हिस्सेदारी – (2e-7)% के मालिक हैं।

जब भी कंपनी लाभ कमाती है, तो प्रत्येक मालिक लाभांश का हकदार होता है।

भारत में शेयर ट्रेडिंग कैसे करते हैं – इक्विटी शेयर

अगर कोई भी व्यक्ति किसी भी कंपनी में अपने पैसे को निवेश करता है तो वह कंपनी उस व्यक्ति के लिए एक प्रमाण पत्र देती है और उस प्रमाणपत्र को ही इक्विटी शेयर (Equity Share) कहा जाता है। कोई भी कंपनी Equity Shares सिर्फ तब दे सकती है जब वह publicly लिस्ट हो जाती है और तभी लोग उस कंपनी के Equity Shares की स्टॉक मार्किट में ट्रेडिंग शुरु कर सकते हैं। इक्विटी शेयरों के लिए एनएसई और बीएसई दो सबसे बड़े मार्केटप्लेस हैं।

आप की जानकारी के लिए हम बता दें शेयर मार्किट को हिस्सों में बाटा गया है या फिर आप ऐसे भी समझ सकते हैं दो तरह के शेयर मार्किट होते हैं।

  • पहला बाजार –
    यह शेयर बाजार ऐसा होता है जिसमें नयी कंपनी लिस्ट होती है और आप शेयर मार्किट के जरिये किसी भी नयी list हुई कंपनी के शेयर को खरीद सकते है यानि अपने पैसे को इन्वेस्ट कर सकते हैं।
  • दूसरा बाजार –
    अब आप को यह बात समझनी है की ये जो सेकंड मार्किट है वह कभी कभी ज्यादा फायदेमंद होता है अब कैसे होता है यह समझिए – आप ने पहले मार्केट से किसी कंपनी के शेयर को डायरेक्ट शेयर मार्किट से खरीद लिया और अब आप दूसरे मार्किट में उन शेयर को ज्यादा दाम पर बेच सकते हैं। जैसे मान लिजिएं आप ने 20 रूपये के शेयर किसी कंपनी के पहले मार्किट से ख़रीदे और दूसरे मार्किट में आप ने 20 वाला शेयर किसी को 40 में बेच दिया। आप को 20 रुपये का प्रॉफिट मिला और आप का निवेश किया हुआ पैसा भी आप को मिल गया अब आप निवेश से भी बाहर निकल आये। कोई भी व्यक्ति अगर आप का प्रस्ताव लेता है तो ऐसा वह कर सकता हैं। और ऐसे में आप को प्रॉफिट हो सकता हैं।

इसे भी पढ़ें – What is Demat Account in Hindi

भारत में शेयर ट्रेडिंग के लिए टिप्स – भारत में शेयर ट्रेडिंग के लिए क्या करें:

  1. जो भी बाजार भारत में SEBI/Stock Exchanges में registered हैं आप सिर्फ उनके माध्यम से ही भारत देश में शेयर ट्रेडिंग करें।
  2. आप को या सही तरह से देखना होगा की क्लाइंट के रूप में पंजीकरण के लिए दस्तावेज या फॉर्म सही तरह से पूरा भरा हुआ है या नहीं।
  3. हमेशा सही दिशा निर्देश अपने ब्रोकर/एजेंट/डिपॉजिटरी पार्टिसिपेंट को स्पष्ट और स्पष्ट निर्देश दें।
  4. अपने ब्रोकर से कॉन्ट्रैक्ट नोट्स बनाने के लिए जरूर बोलें। अगर आप को थोड़ा भी संदेह है यहाँ आप को लगता है की आप के साथ धोखा हो सकता है तो आधार वेबसाइट पर इसकी वास्तविकता को सत्यापित करें।

इसे भी पढ़ें – क्रिप्टो करेंसी में निवेश कैसे करें

ट्रेडिंग कैसे करते हैं – share market me trading kaise kare in hindi आज का ये टॉपिक आप को समझ में आ गया होगा। और आप को ये भी समझ आ गया होगा शेयर क्या होता है। अभी इस लेख में हम और जानकारी आने वाले समय में जोड़ेंगे जिससे इस लेख में और भी अधिक जानकारी आप को मिल सके। और अगर आप भी ट्रेडिंग कैसे करते हैं, शेयर खरीदने का तरीका, शेयर कैसे खरीदते है, इस तरह की पूरी जानकारी के बारे में समझ सकें अच्छी तरह से।