Tata Tigor CNG XZ Plus Car 2022 इसकी कीमत, इसका माइलेज, फीचर्स की पूरी जानकारी

0
24
Tata Tigor CNG XZ Plus Car 2022

टाटा टैगोर आज हम आपके लिए tata tigor cng xz plus car के बारे में बताने वाले हैं टाटा टैगोर सीएनजी कार का सीधे तौर पर हुंडई की औरा और मारुति की स्विफ्ट डिजायर से कंपटीशन है हालांकि स्विफ्ट डिजायर सीएनजी अभी हाल ही में लॉन्च हुई है लेकिन पहले तक स्विफ्ट डिजायर सीएनजी सिर्फ कमर्शियल व्हीकल के तौर पर आती थी अब स्विफ्ट डिजायर को मारुति ने सीएनजी में आम पब्लिक के लिए भी उपलब्ध करा दिया है इस पोस्ट में टाटा टैगोर के बारे में हम जानेंगे टाटा टैगोर के सीएनजी वेरिएंट में क्या-क्या फीचर्स आप को मिलते हैं और इसकी कीमत क्या है इसका माइलेज क्या है इसकी एक्स शोरूम प्राइस क्या है आपको किस के मॉडल किस-किस वेरिएंट में टाटा टैगोर सीएनजी कार मिलती है। बने रहिए हमारे साथ इस पोस्ट के एंड तक छोटी से छोटी जानकारी हम आपको टाटा टैगोर सीएनजी के बारे में इस पोस्ट में बताने वाले हैं बिना किसी देरी के टाटा टैगोर सीएनजी के बारे में जानते हैं।

क्यों लेनी चाहिए Tata Tigor CNG कार आपको-

tata tigor cng xz plus car एक सेडन कार है जो देखने में काफी सुंदर है जिसका इंटीरियर भी बहुत अच्छा दिया गया है। टाटा टैगोर सीएनजी में आपको काफी अच्छा स्पेस उसके बूट में मिल जाता है। बूट स्पेस होने की वजह से आप कुछ सामान इसके अंदर आराम से रख सकते हैं टाटा टैगोर सी एन जी को दो वेरिएंट में आप खरीद सकते हैं एक्स जेड और एक्स जेड प्लस। चलिए अब जानते हैं कि क्यों आपको टाटा टैगोर सीएनजी कार खरीदनी चाहिए।

  • टाटा टैगोर सीएनजी कार एक्सीडेंट कार है जो देखने में बहुत ही शानदार है और इसका इंटीरियर काफी अच्छा दिया गया है
  • सीएनजी होने की वजह से इसका माइलेज काफी अच्छा है जिससे आप कम बजट में ज्यादा दूरी तय कर पाएंगे।
  • सीएनजी सिलेंडर फिट होने के बाद इस कार के अंदर आपको अच्छा खासा बूट स्पेस मिलता है जिसकी वजह से आप अपना काफी सामान बूट में रख सकते हैं।
  • टाटा टैगोर सीएनजी कार में आपको 1.2 लीटर का पावरफुल इंजन मिलता है जो करीब 26 किलोमीटर प्रति किलो सीएनजी पर माइलेज देता है।
  • यह गाड़ी पेट्रोल पर भी चलती है गूगल फ्यूल होने की वजह से आप इस गाड़ी को ऐसी जगह भी लेकर जा सकते हैं जहां पर सीएनजी उपलब्ध नहीं है।
  • सेफ्टी फीचर में टाटा टैगोर को 4 रेटिंग मिली हुई है इससे आपको पता चल सकता है कि यह गाड़ी आपको और आपके परिवार को सुरक्षित रखती है।
  • एबीएस, ईबीडी, एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर आपको इस गाड़ी में मिलते हैं।

tata tigor cng xz plus car फीचर्स –

टाटा टैगोर सीएनजी कार मैं आपको कौन-कौन से फीचर मिलते हैं चलिए जानते हैं। टाटा टैगोर सीएनजी कार में आपको दो वेरिएंट मिल जाते हैं एक्स जेड और एक्स प्लस। दोनों ही वेरिएंट की कीमत अलग-अलग है। क्योंकि दोनों में कुछ फीचर्स ज्यादा और कुछ फीचर्स कम है।

एक्स जेड प्लस मॉडल में लगभग आपको सभी तरह के जरूरी फीचर्स मिल जाते हैं। टाटा टैगोर सीएनजी कार को सेफ्टी फीचर्स में काफी अच्छी राइटिंग मिली हुई है। अगर हम सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो टाटा टैगोर सीएनजी कार में ए बी एस ई बी डी और एयर बैग जैसे सेफ्टी फीचर्स मिल जाते हैं।

टच टच इन्फोटेनमेंट सिस्टम मिल जाता है। चारों ओर से आपको स्पीकर्स मिलते हैं जो कि बहुत ही अच्छा साउंड देते हैं। जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया यह एक सेडन गाड़ी है इसलिए इसमें आपको स्पेस की कोई भी कमी नहीं मिलेगी इसमें आपको पावर स्टेरिंग पावर विंडो जैसे फीचर्स भी आपको मिल जाते हैं।

60 लीटर वॉटर कैपेसिटी वाला सीएनजी सिलेंडर मिल जाता है जिसमें करीब 8:30 kg सीएनजी गैस भरा सकते हैं। बहुत ही अच्छी कुशन क्वालिटी वाली सीट से आपको मिल जाती हैं जिससे आपको लॉन्ग ड्राइव पर जाने पर थकान नहीं होगी।

पैसेंजर सीट की क्वालिटी भी बहुत ज्यादा अच्छी और बहुत अच्छी क्वेश्चन का इस्तेमाल कंफर्ट को बनाए रखने के लिए किया गया है। पीछे वाली पैसेंजर सीट पर 3 लोग बहुत ही आराम से बैठ सकते हैं पीछे बैठे लोगों के लिए काफी अच्छा लेग स्पेस मिलता है इसकी वजह से उन्हें बैठने में कोई भी परेशानी नहीं होती है लंबे सफर तय करने पर भी पीछे वाले पैसेंजर आराम से बैठकर अपने सफर को एंजॉय कर सकते हैं।

Tata Tigor CNG xz plus car video

tata tigor cng xz plus car स्पेसिफिकेशन –

टाटा टैगोर सीएनजी कार की स्पेसिफिकेशन बहुत ही अच्छी है यहां पर हम आपको टाटा टैगोर सीएनजी कार के बारे में पूरी जानकारी दे रहे हैं। सबसे पहले हम इस कार के इंजन एंड ट्रांसमिशन के बारे में जान लेते हैं टाटा टियागो सीएनजी कार में 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो 1199 सीसी का इंजन है जो मैक्स पावर 72.4 बीएसपी पर 6000 आरपीएम जनरेट करता है। मैक्स टोकना 5nm 3500 आरपीएम पर है।

3 सिलेंडर इंजन है और 4 बॉल इस इंजन में मिलते हैं मैन्युअल गियर ट्रांसमिशन के साथ टाटा टियागो सीएनजी कार आती है फाइव स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स इस गाड़ी में दिया गया है। इस गाड़ी का जो फ्यूल टाइप है वह सीएनजी और पेट्रोल दोनों है bs6 कंप्लायंस के साथ यह गाड़ी आती है इसमें 60 लीटर वाटर कैपेसिटी वाला सीएनजी टैंक दिया गया है इसमें करीब 8.3 किलो सीएनजी गैस आती है।

इस कार में आपको फ्रंट में सस्पेंशन मिल जाते हैं और रियल में भी सस्पेंशन मिल जाते हैं इलेक्ट्रिक यानी कि पावर स्टेरिंग आपको इसमें मिल जाता है स्टेरिंग को तिल्ट करने का ऑप्शन भी आपको मिल जाता है। फ्रंट में आपको डिस्क ब्रेक मिलते हैं और रियल में आपको ड्रम ब्रेक मिलते हैं।

tata tigor cng xz plus car डायमेंशन और कैपेसिटी

अब हम इस गाड़ी के डायमेंशन और कैपेसिटी के बारे में बात करेंगे। इस गाड़ी में 3993 एमएम की लेंथ आपको मिलती है इस गाड़ी की width 1677 एमएम मिलती है। इस गाड़ी की हाइट 1532 एमएम है 205 लीटर का बूट स्पेस आपको इसमें मिलता है 5 लोग इस गाड़ी में आसानी से बैठ सकते हैं 65 एमएम का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है। 2450 एमएम का व्हीलबेस मिलता है।

tata tigor cng xz plus car कंफर्ट एंड कन्वीनियंस

अब हम कंफर्ट एंड कन्वीनियंस की बात करते हैं इस गाड़ी में आपको कंफर्ट और कन्वीनियंस के हिसाब से कौन-कौन से फीचर मिलते हैं अब चलिए हम आपको इसके बारे में जानकारी देते हैं। पावर विंडो, फ्रेंड पावर विंडो, रियल पावर बूट, एयर कंडीशनर, हीटर, एडजेस्टेबल स्टेरिंग, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, लो फ्यूल वार्निंग लाइट, एसेसरी पावर आउटलेट, वैनिटी मिरर, रियर सीट हेड्रेस्ट, एडजेस्टेबल हेड्रेस्ट रियर सीट, सेंटर आर्म्रेस्ट, कप होल्डर, स्मार्ट एक्सेस कार्ड एंट्री, कीलेस एंट्री, इंजन स्टार्ट एंड स्टॉप बटन, ब्लॉक स्कूलिंग वॉइस कंट्रोल, एडिशनल फीचर में रियल पावर आउटलेट वैनिटी मिरर आपको मिलेगा यह सभी फीचर्स आपको कंफर्ट एंड कन्वीनियंस के हिसाब से इस कार के अंदर मिलते हैं। लेकिन यह फीचर सिर्फ आपको एक्स जेड प्लस मॉडल में ही मिलते हैं।

tata tigor cng xz plus car सेफ्टी फीचर्स

अब हम सेफ्टी फीचर्स में आपको क्या क्या फीचर साहब को मिलते हैं उसके बारे में जानकारी देते हैं। एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, सेंट्रल लॉकिंग, पावर डोर लॉक,ड्राइवर एयर बैग एंड पैसेंजर एयर बैग, डे नाइट रियल व्यू मिरर, पैसेंजर साइड व्यू मिरर, सीट बेल्ट वार्निंग, इंजन इमोबिलाइजर, क्रश सेंसर, इंजन चेक वार्निंग, ऑटोमैटिक हेडलैंप, EBD जैसे बहुत सारे सेफ्टी फीचर्स आपको इस गाड़ी के अंदर मिल जाते हैं।

tata tigor cng xz plus car इंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन से जुड़े हुए फीचर्स

अब हम बात कर लेते हैं इंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन से जुड़े हुए फीचर्स के बारे में। इंटरटेनमेंट और कम्युनिकेशन से जुड़े हुए फीचर्स में आपको रेडियो, फ्रंट स्पीकर, रियल स्पीकर, इंटीग्रेटेड 2DIN ऑडियो सिस्टम, यूएसबी एंड ऑग्ज़ीलियरी इंपोर्ट, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टच स्क्रीन सिस्टम, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले आपको मिल जाता है चार स्पीकर्स भी आपको मिलते हैं गाड़ी के अंदर बहुत ही अच्छा साउंड देते हैं।

tata tigor cng xz plus car मॉडल किस कीमत

अब जान लेते हैं कि आपको टाटा टैगोर सीएनजी कार का एक्स जेड प्लस मॉडल किस कीमत पर मिलता है। हम आपको टाटा टैगोर सीएनजी कार एक्स जेड प्लस का एक्स शोरूम प्राइस बता रहे हैं इस कार का एक्स शोरूम प्राइस करीब 8.33 लाख रुपए है अगर आप उत्तर प्रदेश दिल्ली महाराष्ट्र या किसी और राज्य में रहते हैं तो वहां का एक्स शोरूम प्राइस के साथ ऑन रोड प्राइस की कीमत अलग-अलग होती है आप अपने नजदीकी टाटा शोरूम पर जाएं और वहां पर जाकर इस गाड़ी की सही कीमत के बारे में अधिक जानकारी लें। आप घर बैठे भी ऑन रोड की कीमत पता कर सकते हैं। कुछ वेबसाइट जैसे कारदेखो आपको आपके राज्य का ऑन रोड प्राइस के बारे में जानकारी दे सकती हैं।