TRP क्या हैं? (what is TRP) | TRP Meaning | TRP की Complete Information

0
486
trp meaning
trp meaning

trp meaning, trp meaning in hindi, trp means in hindi, trp means, trp rating, what is trp जैसे बहुत सारे सवाल आप सभी के मन में आते रहते होंगे। आज हम आप को आप के सभी सवालों के जबाब देंगे और फिर आप हमेशा trp के बारे में याद रखेंगे। बैसे हमारा आप से एक सवाल हैं आप ने पहली बार trp का नाम कहाँ सुना, हमे पता हैं आप ने सुना होगा न्यूज़ में या फिर टीवी के femous show kapil sharma show trp के बारे में सुना होगा। जिसमें कपिल शर्मा शो में हमेशा बीच बीच में अपने शो की तारीफ में बोलते रहते हैं kapil sharma show trp अच्छी चल रही हैं। बैसे हम आप को बता दें हमें भी the kapil sharma show अच्छा लगता हैं और ऐसे the kapil sharma show trp अच्छी होनी ही चाहियें जो पूरी दुनिया को हँसाने का काम करता हैं। चलिए अब हम बापस point पर आते हैं और बिना किसी देरी के trp पर बात करते हैं।

kapil sharma show trp
kapil sharma show trp

Table Of Contents

TRP क्या हैं? (what is TRP)

TRP का खेल आज आप सभी को समझ आ जाएगा। TRP एक ऐसा रेटिंग पॉइंट हैं जिसके ऊपर आज कल सभी tv channels की कमाई depend रहती हैं। अब आप के दिमाग में सवाल आ रहा होगा ऐसा कैसे, ऐसा ऐसे जिस TV channel की TRP जितनी ज्यादा अच्छी होगी उस चैनल को ज्यादा advertisement मिल जाते हैं यानी उस चैनल पर बड़ी बड़ी compines अपने ads दिखाती हैं और जितने ज्यादा बिज्ञापन उतनी ज्यादा कमाई। अब आप को एक और बात बताते हैं बहुत सारे ऐसे लोग होते हैं जिनको TRP की फुल फॉर्म भी नहीं पता होती हैं लेकिन आप को TRP के बारे में बात करते दिखाई दे जायेगें आप के आसपास। इसलिए आप आज यहाँ से TRP फुल फॉर्म भी जान लीजिये।

TRP क्या हैं? (what is TRP)

Trp एक ऐसा मापक हैं जो television channels के ट्रैफिक को माप कर ये बता देता हैं की कौन सा टीवी चैनल ज्यादा पॉपुलर हैं और ये मापक किसी एक चैनल के सबसे ज्यादा देखे जाने वाले प्रोग्राम का पता लगा सकता हैं और सभी टीवी चैनल्स के प्रोग्राम्स के डाटा को देख कर ये बता देता हैं सभी टीवी चैनल्स के प्रोग्राम्स में से कौन सा प्रोग्राम ज्यादा देखा जा रहा हैं और इसी के base पर trp meaning होती हैं।

What is TRP Full Form

TRP Full-Form है Television Rating Point . इसी रेटिंग पॉइंट के base pr ही trp decide होती हैं। एक बार फिर से बता देते हैं TRP Full-Form, Television Rating Point

TRP का कैसे पता लगाया जाता हैं ? (How to Monitor TRP)

trp का पता कैसे लगाया जाता हैं अब हम आप को बताते हैं। जितने भी बड़े cities होते हैं वहां पर कई सारे ऐसे स्पॉट बनाये जाते हैं जहाँ पर एक मशीन लगायी जाती हैं जिसको बोलते हैं पीपल मीटर (people meter), ये people meter बड़े शहरों में लगाए जाते हैं और people meter pure city के घरों के टीवी सेट ऑफ़ बॉक्स से कनेक्ट होते हैं जिससे ये पीपल सभी सेट ऑफ़ बॉक्स की जानकारी का रिकॉर्ड रखते हैं और किस जगह कौन सा प्रोग्राम ज्यादा देखा जा रहा हैं ये सब इनफार्मेशन पीपल मीटर से collect होती हैं और इसी पीपल मीटर से जो रिकॉर्ड बनता हैं उसी के आधार पर trp तय होती हैं।

How to Monitor Channels TRP?

एक मशीन लगायी जाती हैं जिसको बोलते हैं पीपल मीटर (people meter), ये people meter बड़े शहरों में लगाए जाते हैं और people meter pure city के घरों के टीवी सेट ऑफ़ बॉक्स से कनेक्ट होते हैं जिससे ये पीपल सभी सेट ऑफ़ बॉक्स की जानकारी का रिकॉर्ड रखते हैं और किस जगह कौन सा प्रोग्राम ज्यादा देखा जा रहा हैं ये सब इनफार्मेशन पीपल मीटर से collect होती हैं और इसी पीपल मीटर से जो रिकॉर्ड बनता हैं उसी के आधार पर trp तय होती हैं।

TRP से टीवी चैनल कमाई कैसे करते हैं?

TRP से कमाई कैसे करते हैं ये टीवी चैनल्स। दोस्तों आप ने बहुत से ऐसे रियल्टी शोज में होस्ट करने वाले को जरूर सुना होगा की trp काफी अच्छी चल रही हैं या कम हो रही हैं। आप को याद होगा last year के बिग बॉस का शो जिसमें सलमान खान उस रियलिटी शो के होस्ट थे। आप ने उनसे सुना होगा कई बार जब बो बिग बॉस के घर में रहने वाले लोगो से trp कम और trp अच्छी चलने की बात करते थे। और आप ने अगर नोटिस किया होगा जब बिग बॉस में ब्रेक आता था बीच में तब आप को जो बिज्ञापन दिखाया जाता था बो काफी बड़ी बड़ी compines का होता था। अब आप trp का खेल समझ गए होंगे। जितनी अच्छी trp उतनी अच्छी कम्पनी अपना बिज्ञापन उस चैनल पर दिखाएगी और चैनल की ज्यादा कमाई होगी।

TRP का बहुत गहरा सम्बन्ध हैं सभी चैनल्स के साथ में। आज आप इस पोस्ट को पड़के समझ ही गए होंगे। दोस्तों अगर पोस्ट अच्छी लगी हो तो प्लीज share जरूर करिये। आप whatsap, facebook पर पोस्ट को शेयर कर सकते हैं। आप हमारे ब्लॉग को follow कर लीजिये। हम ऐसी informative पोस्ट आप सभी के लिए ले कर आते रहते हैं।