UPI क्या हैं और कैसे काम करता हैं | UPI Full Form

0
490
what is upi and upi full form

UPI क्या हैं | UPI Full Form | UPI Full Form in Hindi

बहुत सारे लोगो ने upi के बारे में सुना होगा। आज हम आप सभी के लिए UPI full form बताने वाले हैं और आप को UPI से जुडी पूरी जानकारी आज हम इस ब्लॉग में आप के साथ शेयर करने वाले हैं।

आप को याद होगा कुछ सालों पहले जब बीजेपी गवर्नमेंट ने नोट बंदी की थी। याद होगा आप सभी को जब प्रधान मंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने ५०० और १००० के नोट को बंद कर दिया था।

सभी को पता हैं इससे सबसे ज्यादा रिश्वत खोरों और ब्लैक मनी बालों को परेशानी हुई थी। नोट बंदी के दौरान सबसे ज्यादा परेशानी आम जनमानस को हुई थी। लेकिन सच ये भी हैं की कुछ ही महीनों में नोट बंदी की परेशानी भी ख़त्म हो गयीं थी।

नोट बंदी के दौरान लोगो को ये सुझाव दिया गया की लोग cashless economy को बढ़ाये। cashless economy को आप कुछ इस तरह समझ सकते हैं बिना cash के आप को ऑनलाइन पेमेंट करें जिससे कम से कम घोटाले हों और आप एक online payment record भी रख सकें।

हमारे भारत देश में cashless payments को बढ़ावा देना इतना आसान नहीं था लेकिन श्री मोदी जी ने कोशिश की और बहुत सारे लोगों ने इस ऑनलाइन पेमेंट को समझा और अपनाया।

सबसे बड़ी परेशानी सिर्फ उन लोगो को होती हैं जो इंटरनेट के बारे में नहीं जानते हैं की इंटरनेट होता हैं और बो लोग हैं हमारे बुजुर्ग लोग। लेकिन अब हमारी जिम्मेदारी बनती हैं जी हम उनको इंटरनेट के बारे में समझाए और बताये की कैसे ये काम करता हैं।

नोट बंदी के टाइम की upi प्रचलन में आया था। और नोट बंदी के समय सबसे ज्यादा प्रचलन में paytm रही थी। ये paytm उस time की एक मात्र एप्लीकेशन थी जो ऑनलाइन पेमेंट करने में बहुत मददगार साबित हुई थी। लेकिन उसके बाद बहुत सारी एप्लीकेशन मार्किट में आ गयी जैसे mobikwick, freecharge, amazon pay, google pay इत्यादि।

आज कल सभी लोग इनमें से कोई न कोई application इस्तेमाल जरूर किया ही होगा और जिन लोगो ने ये application इस्तेमाल की हैं बो अच्छी तरह जानते भी होंगे की आप कैसे इन apps का इस्तेमाल करके पैसे को अपने account से दूसरे के account में भेज सकते हैं। आप इन application की मदद से २४ घंटे में कभी भी, पूरे हफ्ते में किसी भी दिन आप कहीं से भी किसी के साथ पैसों का लेन देन कर सकते हैं।

ये apps UPI की मदद से आप के पैसे को एक अकाउंट से दूसरे अकाउंट में ट्रांसफर कर देती हैं। बिना किसी देरी के अब upi फुल फॉर्म जान लेते हैं। क्यूंकि upi full form भी पता होना भी एक जानकारी ही हैं।

UPI full Form

UPI Full Form (यूपीआई की फुलफॉर्म)

UPI की फुल फॉर्म हैं Unified Payments Interface. भारत देश में NPCI ने यूपीआई की शुरुआत की थी। आप की जानकारी के लिए बता दें की UPI पेमेंट्स प्लेटफार्म की नीव 2015 में ही पड़ चुकी थी लेकिन इसका इस्तेमाल 2016 के बाद ही भारत में ज्यादा किया गया। 2016 में नोटबंदी इसके इस्तेमाल का कारण बनी। नोट बंदी के बाद ही upi payment mode का ज्यादा इस्तेमाल किया गया। NPCI की देख में ही UPI के सभी ट्रांसटीओ होते हैं।

बर्तमान में Paytm, Google pay, Amazon Pay, BHIM और इनके साथ SBI, ICICI, HDFC समेत सभी बैंक्स भी UPI को Support करती हैं।

UPI पर आप सभी बैंक्स अलग अलग सेवाओं का उपयोग आसानी से कर सकते हैं। आप UPI id बना कर money transfer, ऑनलाइन पेमेंट के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

आप कुछ भी मिनटों में अपने बैंक खाते से किसी भी जानकार व्यक्ति के खाते में पैसे भेज सकते हैं। आप को अगर किसी को UPI से भुगतान करना हैं तो आप को उस व्यक्ति का mobile number,UPI ID या फिर आधार कार्ड नंबर चाहियें होगा और फिर आप पेमेंट कर सटके हैं।

UPI Full Form

UPI का इस्तेमाल कैसे करते है?

UPI का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान हो गया है आज कल। अगर देखा जाए तो आज कल सभी UPI का इस्तेमाल करने लगे है पेमेंट को लेनदेन करने के लिए। UPI को अगर सही और समझदारी से इस्तेमाल किया जाता हैं तो ये बहुत ही अच्छा पेमेंट मोड है। UPI को अगर आप इस्तेमाल करना कहते हैं तो सबसे पहले आप एक android mobile phone की आवश्यकता होगी। अगर आप के पास एक android फ़ोन है उसके बाद आप को एक application install करनी पड़ेगी जिसपर UPI option हो जैसे मान लीजिए आप अपनी बैंक की एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं फ़ोन में। तो आप अपनी बैंक की UPI एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर लें और फिर उस application को रन करें और signin करें। आप से upi application आप की अकाउंट डिटेल्स की जानकारी मांगेंगी आप पूरी डिटेल सही से fill करे जैसे ही आप अपनी अकाउंट डिटेल्स fill करके सबमिट करेंगे बह एप्लीकेशन आप के अकाउंट से कनेक्ट होकर एक virtual id create कर देगी और जैसे ही आप को virtual ID मिल जाए आप अपनी ID genrate कर लीजिये। बस इतना सा काम है आप अब UPI से पेमेंट का लेनदेन कर सकते है।

UPI काम कैसे करता है?

UPI full form, UPI अकाउंट कैसे बनाते है ये जानकारी आप की समझ आ ही गयी होगी अब हम आप को बताते हैं UPI काम कैसे करता है। आप के मन में एक सवाल और होता जब हम NEFT से पेमेंट भेज सकते है, इंटरनेट बैंकिंग के माध्यम से हम IMPS कर सकते हैं तो फिर UPI की क्या जरुरत है। UPI Full form, UPI ID कैसे बनती है आप को बता चुके है लेकिन अब समझना है की क्यों UPI का इस्तेमाल करें। पहले आप जानिए UPI काम कैसे करता है, UPI IMPS पर ही आधारित है जिसको हम हर दिन इस्तेमाल कर सकते हैं चाहे दिन कोई भी क्यों न हो, चाहे बैंक की छुट्टी क्यों न हो हम फिर भी UPI का इस्तेमाल पैसे भेजने के लिए कर सकते है।

मान लीजिये आप के घर में किसी को पैसों की बहुत ज्यादा जरुरत है और आप कही बाहर रहते है ऐसे में अगर आप इंटरनेट बैंकिंग के द्वारा पैसे भेजते हैं तो आप को उस व्यक्ति की अकाउंट डिटेल जैसे – बैंक अकाउंट नंबर, ifsc कोड, नाम, address की जरुरत पड़ेगी और फिर ऐसा करने में आप बहुत ज्यादा समय भी लग जाएगा। लेकिन अगर आप UPI से पैसे भेजते है तो आप को सिर्फ उस व्यक्ति की UPI ID की जरुरत पड़ेगी और आप कुछ सेकण्ड्स में अपने परिचित व्यक्ति के अकाउंट में पैसा भेज पायेगें।

UPI से जब आप पेमेंट करते हैं तो पेमेंट फीस भी बहुत कम लगती हैं। मान लीजिये अगर आप किसी को 1 लाख रूपये UPI से भेजते हैं तो आप का per transaction 50 पैसे ही फीस लगेगी और ये एक बहुत छोटा amount है। ये बहुत ही फ़ास्ट मोड है पैसे का लेनदेन करने के लिए। UPI पेमेंट लेने के लिए आज कल मार्किट में लोगो ने अपनी दुकानों पर UPI barcode भी लगा रखे होते हैं आप UPI एप्लीकेशन से Barcode को स्कैन कर upi पेमेंट भी बहुत आसानी से कर सकते है।

Frequently Asked Questions About UPI | यूपीआई के बारे में पूछे गए प्रश्न

UPI क्या हैं? What is UPI?

upi का मतलब हैं यूनिफाइड पेमेंट्स इंटरफ़ेस (Unified Payments Interface). ये एक तरह का ऐसा एप्लीकेशन हैं जिसके माध्यम से हम ऑनलाइन पैसे का लेनदेन कर सकते हैं। UPI Real Time fund transfer करने का एक process हैं जिसे NPCI के द्वारा संचालित किया जाता हैं।

कौन सा UPI एप्लीकेशन सही हैं इस्तेमाल करने के लिए?

गूगल प्ले स्टोर में बहुत सारे UPI एप्लीकेशन मौजूद हैं आप अपनी सुविधा के हिसाब से कोई भी एप्लीकेशन उसके reviews, rating को देख कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

क्या यूजर सिर्फ अपने ही बैंक का UPI एप्लीकेशन डाउनलोड करें ऐसा जरुरी हैं?

नहीं ऐसा जरुरी नहीं हैं आप किसी भी UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं और एक UPI ID create कर सकते हैं। फिर चाहे आप के बैंक का एप्लीकेशन हो या कोई और UPI application.

UPI PIN क्या होता हैं और इसका क्या इस्तेमाल हैं?

UPI पिन एक ऐसा पिन हैं जब आप UPI रजिस्ट्रेशन प्रोसेस करते हैं उस टाइम पिन को सेट किया जाता हैं और बो पिन सिर्फ और सिर्फ आप को ही पता होता हैं। जब भी आप अपनी UPI application से पेमेंट करते हैं तो UPI application आप से authorization करने के लिए उस पिन को डालना जरुरी होता हैं तभी आप पेमेंट कर पायेगें अपने UPI एप्लीकेशन से। ये पिन आप की सिक्योरिटी के लिए होता हैं।what is upi pin

क्या एक स्मार्टफोन पर दो UPI एप्लीकेशन इस्तेमाल की जा सकती हैं और क्या अलग अलग बैंक्स एकाउंट्स को जोड़ा जा सकता हैं?

जी आप ऐसा कर सकते हैं। आप एक स्मार्टफोन पर २ अलग UPI एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। और अलग अलग बैंक अकाउंट से भी लिंक कर सकते है।

इसे भी पढ़ें:-

आप को UPI Full Form, UPI कैसे काम करता हैं, UPI Id कैसे बनाते हैं समझ में आ गया होगा। अगर आप को हमारी ये पोस्ट UPI full form अच्छी लगी हो तो प्लीज आप अपने फ्रेंड्स के साथ जरूर साझा करें।