UPSC Prelims Exam Date 2020: प्री परीक्षा की तारीख घोषित

0
244
upsc prelims exam date

UPSC ने सिविल सेवा की प्रारंभिक परीक्षा 2020 की Date की घोषणा कर दी हैं। आप सभी लोग UPSC की वेबसाइट upsc.gov.in पर प्रारंभिक परीक्षा की जानकरी ले सकते हैं।

आप की जानकारी के लिए बता देते हैं इस बार UPSC की परीक्षा के लिए करीब करीब 10 लाख उम्मीदवारों ने Union Public Service Commission का फॉर्म डाला था और उन सभी को इस UPSC की prelims date का इन्तजार भी था।

सिविल सेवा आयोग UPSC के अनुसार ये सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा 4 अक्टूबर को आयोजित की जायेगी।
इससे पहले इस परीक्षा की Date 31 may 2020 थी। जो कोरोना वायरस की वजह से लॉकडाउन के कारण इस परीक्षा को रोक दिया गया था। UPSC Mains की परीक्षा 8 January 2021 को किया जाएगा।

Prelims Exam Pattern

UPSC Prelims Exam में 2 पेपर होते हैं दोनों पेपर्स को देना Important हैं और 200 marks का एक पेपर होता हैं तो दोनों पेपर मिला कर 400 marks के होते हैं। तो Prelims परीक्षा 400 नंबर की होती हैं।

इस परीक्षा में Negative marking भी होती हैं। तो इस लिए आप को ध्यान रखना हैं आप जितने भी questions को attempt करें बो सही हों।