यूरिक एसिड | यूरिक एसिड के लक्षण और यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि

0
105
यूरिक एसिड के लक्षण
यूरिक एसिड के लक्षण

हमारे शरीर में किडनी एक बहुत अहम् रोल अदा करती है हमारे शरीर को चलाने में, जैसे चाय को जब हम प्याले में छानते है तो एक छन्नी की मदद से हम ऐसा कर पाते है जिससे चाय की पत्ती अलग हो जाती है और आप उसको डस्टबिन में डाल देते है बिकुल बैसे ही किडनी हमारे शरीर में जाने वाली सभी चीजों को साफ़ करके उसमें से गन्दगी को अलग कर देती है और पेशाब के रास्ते निकाल देती है। बहुत सारे केमिकल हमारे बॉडी में होते है जो किडनी निकल कर अलग कर देती है उसी केमिकल में एक यूरिक एसिड भी है।

जब यूरिक एसिड की मात्रा बहुत ज्यादा बढ़ जाती है तब हमारी किडनी उसको अलग नहीं कर पाती है और जिसकी बजह से यूरिक एसिड हमारे शरीर में एकत्र होने लगता है और हमारे हड्डियों के gaps में एकत्र होने लगता है जो धीरे धीरे बहुत सारी बड़ी समस्याओं का कारण बनता है। यूरिक एसिड का वैज्ञानिक नाम हाइपरयुरिसीमिया (hyperuricemia) होता है।

यूरिक एसिड के लक्षण

यूरिक एसिड के लक्षण बहुत सारे है लेकिन कुछ लोगो में पता चल जाते है लेकिन कुछ लोगो में नहीं पता चलते है। ऐसे में कैसे पता करे यूरिक एसिड के लक्षण। आज हम आप कुछ ऐसे यूरिक एसिड के लक्षण के बता रहे है जिनकी बजह से आप यूरिक एसिड की प्रॉब्लम का पता लगा सकते हो और डॉक्टर से यूरिक एसिड का टेस्ट करने के लिए बात कर सकते है या परामर्श कर सकते हो।

यूरिक एसिड के लक्षण
  • शरीर के जॉइंट्स में दर्द
  • रात को जोड़ों में ज्यादा दर्द महसूस करना
  • पैरों की उँगलियों में दर्द
  • पेट में दर्द
  • पथरी की समस्या का होना
  • हाथों की उँगलियों में दर्द
  • माइग्रेन की समस्या का होना
  • ज्यादा मोटापा
  • गढ़िया रोग होना
  • पैरों के तलवों में दर्द

अगर आप इनमें से कोई भी लक्षण है तो आप डॉक्टर से यूरिक एसिड के चेकअप की बात कर सकते है। यूरिक एसिड के लक्षण और भी होते है। जैसे आप को अगर ज्यादा थकान रहती है आप को हमेशा शरीर में दर्द रहता है तो भी आप यूरिक एसिड टेस्ट करा सकते है।

यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि

बैसे तो मार्किट में यूरिक एसिड की रामबाण दवा बहुत सारी आती है लेकिन आज हम आप को यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि के बारे में बता रहे है जो एक आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई भी साइड इफ़ेक्ट नही है। लेकिन फिर भी यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि को लेने से पहले आप को डॉक्टर से या फिर किसी अच्छे वेध से परामर्श जरुर लेना चाहियें।

Patanjali” Vatari Churna (100 g)

यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि

यह सभी प्रकार के यूरिक एसिड,संधिशोथ गठिया, वात-रोग, शरीर के जोड़ों में दर्द के इलाज के लिए एक आयुर्वेदिक दवा है। इसके सेवन से आप को यूरिक एसिड की परेशानी में फायदा मिल सकता है ये यूरिक एसिड की रामबाण दवा पतंजलि दिव्य द्वारा बनायीं गयी है। इस दवा के सेवन से आप को जरूर फायदा भी मिलेगा लेकिन हमारी आप सभी को राय है आप आप एक बार दिव्य फार्मेसी के वैध से परामर्श जरुर कर लें।

यूरिक एसिड को सही करने के घरेलु उपाए

यूरिक एसिड को सही करने के घरेलु उपाए बहुत सारे है। लेकिन लोग इन आसान से उपायों को करने से भी बचते है लोगो को अपनी लाइफ को सही रखने ने लिए भी टाइम नहीं है। जब भी कोई बीमारी या तकलीफ होती है सबसे पहले सिर्फ दवाई लेनी होती है लेकिन अगर आप कुछ अपने दैनिक जीवन में करेंगे तो आप अपने आप को बहुत सारी बीमारियों से बचा सकते है। आज हम आप को यूरिक एसिड को सही करनी की ऐसी यूरिक एसिड की रामबाण दवा बता रहे है जिसको खाना नहीं है सिर्फ हम जैसे बता रहे है बैसा करना है। और अगर आप रोजाना ये काम कर लेते है तो आप को यूरिक एसिड की प्रॉब्लम नहीं होगी।

गलत तरीके से दाल बनाते है तो परिवार में सब को हाथ पैर और घुटनों में दर्द होगा और यूरिक एसिड बढ़ेगा | “Deepti Mishra’s Kitchen”
  • रोज सुबह योग करना।
  • मीट मछली का सेवन नहीं करना है।
  • ज्यादा प्रोटीन वाली चीजों को नहीं खाना है।
  • मौसमी फलों का सेवन जरुर करें।
  • तली भुनी चीजों का सेवन न करें
  • 10 से 12 गिलास पानी पूरे दिन में जरुर पीएं।
  • चेरी, कीवी, निम्बू का ज्यादा सेवन करने अगर यूरिक एसिड है।
  • सुबह उठ कर आधा गिलास गुनगुना पानी (हल्का गरम ) निम्बू का रस डाल कर जरुर पीएं।

हम आशा करते है आप को हमारी आज की जानकारी पसंद आयी होगी और आप को आज यूरिक एसिड के बारे में अपने कई सारे सवालों का जबाब मिल गया होगा। अगर आप को हमारी पोस्ट अच्छी लगी है तो प्लीज आप इसको अपने दोस्तों को या किसी परिचित के साथ जरूर शेयर करें।