IIT JAM क्या होता है? Qualification, एग्जाम date, तैयारी कैसे करें, Complete डिटेल में समझिये

0
817
iit jam exam kya hota hain
iit jam exam 2021

IIT JAM क्या हैं आज हम इसको समझने वाले हैं, हम जानते हैं आप के मन में iit jam syllabus, iit jam eligibility, what is iit jam, iit jam full form, iit jam preparation कैसे की जाए जैसे सवाल आते होंगे। आज इस पोस्ट के माध्यम से हम आप को पूरी जानकारी दे रहे हैं IIT JAM के बारे में। IIT JAM एक बहुत कठिन एग्जाम हैं जिसको बिना अच्छी तैयारी के crack कर पाना बहुत मुश्किल काम हैं। आप को बहुत ज्यादा मेहनत तो करनी होती ही हैं लेकिन साथ ही साथ को अपना पढ़ाई करने का तरीका भी बहुत अच्छे तरह से प्लान करना पड़ता हैं। बिना सोचें समझे पढ़ाई करने से ये एग्जाम हो सकता हैं आप क्रैक न कर पाए। चलिए हम को बताते हैं IIT Jam क्यों आप के अच्छा हैं। अगर आप IIT JAM एग्जाम को पास कर लेते हो तो सबसे बड़ी बाद हैं समाज में आप की एक अलग respect होती हैं। क्यूंकि IIT colleges में एडमिशन लेना ही बहुत बड़ी बात माना जाता हैं। इससे भी अच्छी बात ये हैं जब आप IIT JAM के माध्यम से पढ़ाई करते हैं तो आप के लिए बहुत से option ओपन हो जाते हैं और आप एक बहुत अच्छी job ले सकते हैं। मान के चलिए आप की शुरूआती सैलरी आप की six figure में हो सकती हैं। आप जब IIT JAM का एग्जाम crack करते हैं तभी आप के लिए बहुत सारे ऑप्शन ओपन हो जाते हैं। चलिए अब हम IIT JAM क्या हैं Point by point समझते हैं और हम आशा करते हैं इस पोस्ट के माध्यम से आप सभी को IIT JAM की Puri jaankari मिल जायेगी।

इसे भी पढ़ें – ट्रिमर मशीन

IIT JAM क्या होता है? (what is IIT JAM)

IIT JAM एक राष्ट्रीय स्तर पर होने वाली परीक्षा है इस परीक्षा को rotational way में IIT और IISc कराते हैं। जब आप IIT JAM का एग्जाम देते हैं और उसके बाद numbers के आधार पर ही कॉलेज मिल पाता हैं। जब आप को एडमिशन मिल जाता हैं तब आप एमएससी (४ सेमेस्टर), सयुंक्त एमएससी + पीएचडी, सयुंक्त एमएससी + एमटेक, और भी बहुत सारे कोर्स किया जा सकते हैं।

IIT JAM Full Form

IIT जैम फुल फॉर्म भी हम आप को बता देते हैं जिससे आप को भी पता रहे की क्या हैं IIT JAM की फुल फॉर्म। IIT JAM Full Form हैं आईआईटी जैम (IIT JAM) का फुल फॉर्म Joint Admission Test (जॉइंट एडमिशन टेस्ट) है |

IIT JAM के लिए Qualification क्या होनी चाहियें?

आईआईटी जैम की परीक्षा अगर आप देना चाहते हैं तो आप के लिए स्नातक होना अनिवार्य हैं। अगर आप जनरल केटेगरी से हैं या ओबीसी केटेगरी से हैं तो आप के एग्रीगेट मार्क्स 55% होना जरुरी हैं और अगर आप SC / ST and PwD केटेगरी से belong करते हैं तो आप के लिए स्नातक में 50% मार्क्स होना जरुरी हैं।

इसे भी पढ़ें Swachh Bharat Abhiyan Essay Hindi

IIT JAM एग्जाम date क्या हैं और IIT JAM के लिए कब Apply करते हैं ?

IIT JAM की एग्जाम date के बारे में हम बताते हैं। अभी जो इसकी सूचना हैं उसके अनुसार ऑनलाइन आवेदन करने की प्रक्रिया 10 सितम्बर 2020 से प्रांरभ हो जायेगी और ऑनलाइन अप्लाई करने की अंतिम तिथि 15 अक्टूबर 2020 हैं। अगर हम इसके बाद एग्जाम कब होगा उसकी बात करें तो IIT JAM का एग्जाम 14 February 2021 को कराई जायेगी।

IIT JAM एग्जाम का Pattern क्या होता हैं

ये परीक्षा देने के लिए आप को 2 एग्जाम देने होंगे जो एक ही दिन में होंगे। पहला एग्जाम सुबह 9:30 बजे से 12:30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। और इस एग्जाम में Biotechnology (BT), Mathematical Statistics (MS), Physics (PH) इन तीन सब्जेक्ट्स के question आएंगे।

दूसरा एग्जाम दोपहर 2:30 बजे से 5: 30 बजे तक आयोजित किया जाएगा। और इस एग्जाम में आप से Chemistry (CY), Geology (GG), Mathematics (MA), Economics (Ec) से प्रश्न पूछे जायेगें। प्रवेश के लिए विभिन्न नामित केंद्रों में परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड में आयोजित की जाएगी। इसका मतलब आप को ये परीक्षा ऑनलाइन कंप्यूटर पर कराई जायेगी।

परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार की होगी, लेकिन इसमें तीन प्रकार के प्रश्न होंगे- बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ), संख्यात्मक उत्तर प्रकार (NAT) और कई चयन प्रश्न (MSQ)।

IIT बैंगलोर परीक्षा के अभ्यास के लिए उम्मीदवारों को मॉक टेस्ट लिंक भी प्रदान करेगा। उम्मीदवारों को परीक्षा पैटर्न की बेहतर समझ के लिए पिछले वर्षों के सैंपल प्रश्न पत्रों के साथ भी प्रदान किया जाएगा।

इस बार इस एग्जाम को देने आप को 7 subjects की तैयारी करनी पड़ेगी। इससे पहले IIT JAM में 6 subjects को पढ़ना पड़ता था लेकिन इस बार 7वें subject की जगह पर इकोनॉमिक्स को ऐड किया गया हैं। Biotechnology (BT), Mathematical Statistics (MS), Physics (PH), Chemistry (CY), Geology (GG), Mathematics (MA), Economics(EC) अब ये 7 subjects आप को पड़ने पड़ेंगे।

IIT JAM 2021 एग्जाम इस साल IISc बैंगलोर conduct करा रहा हैं।

इसे भी पढ़ें – TRP क्या हैं?

IIT JAM की तैयारी कैसे करें?

हम आप को अब बहुत ही महत्वपूर्ण जानकारी दे रहे हैं जिसको आप को अच्छे से समझना हैं। आप एक बात अच्छे से जानते होंगे ही की IIT JAM कोई साधारण एग्जाम नहीं हैं जिसके लिए आप को बिना तैयारी के ही सफलता मिल जायेगी ऐसा नहीं हो सकता हैं। अगर आप सच में IIT JAM exam को qualify करना कहते हैं तो आप को बहुत सारी बातों का ध्यान रखना होगा। कुछ बातों हम आप के साथ कुछ बिंदुओं में आप को समझाने की कोशिश करते हैं और हमको यकीं हैं आप सभी समझ जायेगें। चलिए सिलसिले बार समझते हैं की कैसे हमे IIT JAM के लिए प्रेपर करना चाहियें।

  • सबसे पहले आप को IIT JAM exam के स्लैबस को सही से समझना हैं और अगर आप पहली बार ये एग्जाम दे रहे हैं या सोच रहे हैं तो आप को सबसे पहले ऑनलाइन जा कर इस एग्जाम के स्लैबस को अच्छे से समझना और उसको एक पेपर पर प्रिंट कराकर अपने पास रखना हैं और उस सिलबस के आधार पर हम आगे की निति तैयार करेंगे।
  • जब आप को सिलेबस मिल जाता हैं उसके बाद आप को कुछ साल पुराने पेपर्स को देखना हैं और सिर्फ आप को १ या २ दिन पिछले सालों में पूछे गए प्रश्नो को पड़ना और ये समझना की किस तरह के question एग्जाम में पूछे जाते हैं। आप को इस तरह एग्जाम का पैटर्न और जब आप सिर्फ questions को स्टडी करेंगे तब आप को ये समझ आएगी की किस तरह से आप को एग्जाम की पढ़ाई शुरू करनी हैं।
  • IIT JAM के लिए मार्किट में आप को स्टडी मटेरियल मिल जाएगा लेकिन आप बहुत सारी बुक्स को न पड़ें आप ये पहले तय करें की कौन सी बुक्स आप के लिए अच्छी रहेगीं सब्जेक्ट बाइस। जिससे आप लिमिटेड पड़े करेंगे और इससे आप फोकस रहेंगे। पड़ने के लिए तो बहुत होता हैं लेकिन आप को बही पड़ना हैं जो सही हैं और एग्जाम में पूछा जा सकता हैं। जब आप २ या ३ साल के question papar solve करेंगे तब आप को खुद ये ज्ञान हो जाएगा।
  • सबसे जरुरी और महत्वपूर्ण बात हैं आप के लिए की आप अपने पढ़ने के लिए सही जगह का चयन करें। अच्छी पढ़ाई के साथ साथ आप को अच्छा भोजन भी खाना हैं जिससे आप स्वस्थ बने रहे। अपनी स्टडी और अपने दिमाग पर हॉबी नहीं होने देना हैं। आप अपने ऊपर भरोसा करें और रात को नींद भी पूरी लें। तभी आप अच्छी तरह पढ़ाई कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंNEET Full Form In Hindi

IIT JAM ही क्यों?

बहुत सारे लोग ये समझ नहीं पाते हैं की क्यों IIT JAM ही क्यों। क्या ऐसा खास हैं इसमें एमएससी या पीएचडी तो अलग से भी कर सकते हैं। लेकिन हम आप को बताते हैं अगर आप IIT JAM EXAM qualify करते हैं तो क्या हो सकता हैं।

  • IIT JAM एग्जाम एक बहुत कठिन एग्जाम हैं जिसको देना और उसमें सफल होना ही बहुत बड़ी बात होती हैं। IIT से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स की समाज में एक अलग जगह हैं उसको लोग सामान की नजर से देखते हैं। क्यूंकि जो भी स्टूडेंट्स IIT एग्जाम निकालते हैं बो एक आम स्टूडेंट्स से ज्यादा स्मार्ट और मेहनती होते हैं।
  • IIT JAM exam देने के बाद अगर आप इस एग्जाम को क्वालीफाई कर लेते हैं तो आप के लिए बहुत सारे ऑप्शन जॉब्स के ओपन हो जाते हैं। आप यहाँ से पड़ने के बाद जो आप सैलरी पैकेज होंगे बो शायद ही आप किसी और कोर्स को करने बाद हासिल कर पायेगें। मान कर चलिए आप की starting सैलरी figure ही 6 डिजिट में होगी।
  • सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में आप काम कर सकते हैं।

अब आप को समझ आ ही गया होगा की क्यों आप को IIT JAM के जरिये आगे की पढ़ाई करनी चाहियें। हम आशा करतें हैं हमारी पोस्ट आप के लिए एक अच्छी जानकारी उपलब्ध करा पायी होगी। अगर पोस्ट सही लगी हो तो प्लीज शेयर कीजिए अपने दोस्तों के साथ हो सकता हैं आप का दोस्त IIT जैम करने के बारे में सोच रहा हो और आप उसके साथ ये जानकारी शेयर करते हैं तो उसको बहुत फायदा हो सकता हैं।