पॉलिटेक्निक क्या है | योग्यता | कोर्स के बारे में यहाँ जानें विस्तार से |

0
336
polytechnic
polytechnic 2020

polytechnic course, polytechnic course diploma, polytechnic, what is polytechnic, polytechnic admission, what is a polytechnic course जैसे कई सारे सवालों के जबाब आप को आज की इस पोस्ट में मिल जायेगें। आज इस पोस्ट में हम पॉलिटेक्निक (Polytechnic course) कोर्स से सम्बंधित जानकारी आप सभी के साथ साझा कर रहे हैं।

बहुत सारे स्टूडेंट्स ऐसे होते हैं जो एक अच्छा डिप्लोमा करना चाहते हैं और Job करना चाहते हैं। उन सभी स्टूडेंट्स के लिए ये पोस्ट बहुत अच्छी जानकारी सावित को सकती हैं। इसलिए आप हमारे article को पूरा पढ़िए। और आप students से निवेदन हैं अगर जानकारी अच्छी लगे तो शेयर जरूर करना ताकि आप के एक शेयर से किसी और student की मदद हो सके। हो सकता हैं आप का दोस्त भी पॉलिटेक्निक (Polytechnic course) कोर्स से सम्बंधित जानकारी की तलाश में।

what is polytechnic

Table of Content

दोस्तों बिना किसी देरी के जल्दी से अब हम पॉलिटेक्निक के बारे में समझ लेते हैं।

अगर आप ने दसवीं की परीक्षा दी हैं तो आप पॉलिटेक्निक कर सकते हैं और अगर आप ने बारहवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हैं तो आप पॉलिटेक्निक टेक्निकल कोर्स में प्रवेश के लिए apply कर सकते हैं। अगर आप पॉलिटेक्निक
में एडमिशन लेते तो आप को ३ साल की पढ़ाई करनी होती हैं और आप को किसी एक काम में पारंगत कराया जाता हैं। पॉलिटेक्निक करने के बाद रोजगार के अवसर भी मिलते हैं। प्राइवेट सेक्टर और सरकारी सेक्टर दोनों में ही पॉलिटेक्निक करने वाले नौकरी प्राप्त कर सकते हैं।

Polytechnic diploma तीन साल का एक practical कोर्स हैं जिसमें स्टूडेंट को अपने स्किल को अच्छे से develop करना होता हैं उसकी ट्रेड के अनुशार जिससे छात्र का future अच्छा हो सके। हम आप को इस polytechnic course क्या हैं , उसके लिए क्या योग्यता चाहियें, पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में पूरी जानकारी आप के साथ विस्तार से साझा कर रहे हैं।

पॉलिटेक्निक क्या है? (What is polytechnic Course)

पॉलिटेक्निक एक ऐसा insitute हैं जिसके द्वारा students टेक्निकल सब्जेक्ट में तीन साल का डिप्लोमा लेते हैं। पॉलीटेक्निक की state level या फिर आप कह सकते हो राज्य स्तर पर परीक्षा का आयोजन होता हैं और जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास कर रैंक हासिल कर लेते हैं उस रैंक के आधार पर उस राज्य में उनको सरकारी, प्राइवेट पॉलिटेक्निक कॉलेज मिल जाता हैं और फिर उनकी रैंक के आधार पर ही उनको polytechnic में ट्रेड भी मिलती हैं। पॉलीटेक्निक को करने के लिए high school से लेकर स्नातक होती हैं। स्टूडेंट्स अपनी quality के आधार पर एडमिशन के लेते हैं।

पॉलिटेक्निक परीक्षा राज्य स्तर पर होती हैं जैसे हम आप को बताते हैं up polytechnic, bihar polytechnic, jharkhand polytechnic, haryana polytechnic, delhi polytechnic ऐसे ही सभी स्टेट अपने कॉलेजेस के हिसाब से पॉलिटेक्निक की परीक्षा का आयोजन करती हैं।

इसे भी पढ़ें :- SSC Full Form

शैक्षिणक योग्यता

polytechnic करने के लिए सबसे कम योग्यता हाईस्कूल हैं और अधिकतम स्नातक हैं।

पॉलिटेक्निक के प्रमुख कोर्स

1मकैनिकल इंजिनियरिंग
2सिविल इंजिनियरिंग
3ऑटोमोबाइल इंजिनियरिंग
4पैकेजिंग टेक्नॉलजी
5इलेक्ट्रिकल ऐंड इलेक्ट्रॉनिक्स इंजिनियरिंग
6इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड कम्यूनिकेशन इंजिनियरिंग
7अप्लाइड इलेक्ट्रॉनिक्स ऐंड इंस्ट्रूमेंटेशन
8कंप्यूटर इंजिनियरिंग, इन्फर्मेशन टेक्नॉलजी
9माइनिंग इंजिनियरिंग, मेटलॉर्जिकल इंजिनियरिंग
10टेक्सटाइल टेक्नॉलजी, केमिकल इंजिनियरिंग
11केमिकल इंजिनियरिंग इन प्लास्टिक ऐंड पॉलिमर्स
12पेट्रोकेमिकल्स इंजिनियरिंग
13लेटर टेक्नॉलजी
14प्रिटिंग टेक्नॉलजी
15फुटवियर टेक्नॉलजी
16आर्किटेक्चर कोर्सेज
17एयरक्राफ्ट मेंटिनेंस इंजिनियरिंग
18मास कम्यूनिकेशन, इंटीरियर डिजाइनिंग
19होटल मैनेजमेंट
20कमर्शल ऐंड फाइन आर्ट
21मास कम्यूनिकेशन
22इंटीरियर डिजाइन
23ऑफिस मैनेजमेंट ऐंड कंप्यूटर ऐप्लिकेशन और कंप्यूटर साइंस इत्यादि
polytechnic

वेतन

अगर आप अच्छी तरह मेहनत करके पॉलिटेक्निक कर लेते हैं तो आप को कम से कम सैलरी पॉलिटेक्निक करने के बाद मिल सकती हैं बो हैं 15 से 20 हजार रुपए प्रति माह मिल सकते हैं और जैसे जैसे आप का कार्य का अनुभव बढ़ता जाएगा आप की सैलरी भी बढ़ती जायेगी। अब आप समझ ही गए होंगे what is polytechnic course, और हमे आप पर पूरा यकीं हैं अब आप किसी और से भी नहीं पूछेंगे what is polytechnic course benefits बल्कि अब आप सभी को बताएँगे पॉलिटेक्निक कोर्स के बारे में।

उच्च शिक्षा में लाभ (high education benefits)

पॉलीटेक्निक करने के बाद अगर आप आगे और पड़ना चाहते हैं तो भी आप को बहुत फायदा मिल सकता हैं जैसे मान लीजिये आप पॉलिटेक्निक के बाद B.tech करना चाहते हैं तो आप को बहुत फायदा मिलेगा। आप ने b.tech करने से पहले polytechnic की हैं इसके कारन से आप को बी.टेक में सीधे second year में एडमिशन मिल जायगा जिससे आप का b.tech सिर्फ ३ साल में ही कम्पलीट हो जाएगा।

प्रमुख संस्थान

  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, लखनऊ |
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, कानपुर और सरकार। G.B. पंत पॉलिटेक्निक, लखनऊ |
  • राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, गाजियाबाद |
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, गोरखपुर |
  • अनार देवी खंडेलवाल महिला पॉलिटेक्निक, मथुरा |
  • राजकीय पॉलिटेक्निक, बांदा |
  • राजकीय गर्ल्स पॉलिटेक्निक, लखनऊ |
  • कु. मायावती सरकार गर्ल्स पॉलिटेक्निक, बादलपुर
  • पॉलिटेक्निक कॉलेज बदायूँ

तो दोस्तों हम आशा करते हैं आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी आप को पसंद आयी होगी। अगर आप को जानकारी पॉलिटेक्निक के बारे में अच्छी लगी हो तो आगे जरूर शेयर करें। आप व्हाट्सप, फेसबुक के माध्यम से हमारी पोस्ट को शेयर कर सकते हो। अगर दोस्तों आप का कोई सवाल हैं या आप को किसी टॉपिक पर जानकारी चाहिए तो आप टॉपिक मेल कर सकते हो मेल id आप को ब्लॉग के फुटर सेक्शन में मिल जायेगी।