अखिलेश यादव का सरकार बनाने का सपना इस बार फिर टूट गया क्यों ? जानिए

0
14
अखिलेश यादव का सरकार बनाने का सपना इस बार भी टूट गया क्यों

हर व्यक्ति को अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए ये अच्छी बात हैं लेकिन सोच से ज्यादा विश्वास कभी कभी खरतरनाक सावित हो जाता हैं इंग्लिश में over confidence कहते हैं। हम बात कर हैं उत्तर प्रदेश सपा सरकार के नए नए मुखिया श्री मान अखिलेश यादव की जिन्होंने इलेक्शन के रिजल्ट से पहले ही अपनी सरकार बनाने की घोषणा कर दी। शायद कृष्ण जी सपने में आये थे और मजाक करके चले गए और कृष्ण जी की मजाक को अखिलेश यादव जी ने ज्यादा ही सीरियस ले लिया और ट्विटर पर ट्वीट कर लिख दिया “हम सरकार बना रहे हैं”

चलिए कोई बात नहीं हैं लेकिन हम सभी को इस तरह की बातों से एक सीख लेनी चाहियें की हमेशा जल्दबाजी में फैसले लेना कभी कभी मजाक का कारण भी बन सकता है।

10 तारीख में बीजेपी ने जो बम्पर जीत हासिल की है उत्तर प्रदेश में उससे ये समझ आ जाता हैं लोग अब जाति या धर्म के नाम पर सरकार को वोट नहीं दे रहे हैं। लोगों को समझ आ चुका है समाज को एक अच्छा नेता चाहिए जो जाति, धर्म से हटकर लोगों के हितों में काम करें।

योगी सरकार फिर से उत्तर प्रदेश में आ गयी है बाकि सपा सरकार एक बार फिर से हार गयी है ऐसे में कुछ पार्टी ऐसी भी हैं जिनका हिस्से में एक भी शीट नहीं आयी।

हम सरकार बना रहे हैं

योगी सरकार को दोबारा पूर्ण बहुमत मिलने के कई कारण हैं –

ऐसा नहीं हैं की इस बार जीत सिर्फ बीजेपी की हुई है इस बार पिछली बार से कम शीट बीजेपी मिली और और सपा सरकार ने पिछली बार से ज्यादा शीट इस चुनाव में जीती हैं। इससे पता समझ आता है लोगों का रुझान सपा की तरह भी था। लेकिन कुछ ऐसे काम रहे जिसकी बजह से बीजेपी फिर से जीत गयी।

  • प्रदेश में गुंडा, माफिया, चोरों, पर कड़ी कारवाही करना।
  • प्रदेश की महिलाओं को सुरक्षा, महिलाओँ को शिक्षा, की सुविधा।
  • लॉक डाउन के दिनों से लोगों को मुफ्त वैक्सीन मुहैया करना।
  • लॉकडाउन के समय में हर एक व्यक्ति जो गरीबी रेखा में आता हैं उसको मुफ्त राशन देना। यहाँ तक की तेल, डालें, रिफाइंड , नमक, आता, चावल। पूरा राशन हर घर में दिया गया। ये पहल योगी सरकार ने की जब लोग कोरोना काल में बहुत परेशान थे।
  • प्रधानमंत्री द्वारा आवास योजना से द्वारा सब्सिडी देना।
  • किसानो के खातों में किसान सम्मिति योजना के तहत लाभ देना।

ये कुछ कारण रहे जो काफी अहम् थे जिनकी बजह से बीजेपी सरकार को बहुत बड़ी जीत जनता के द्वारा उपहार में दी गयी। बीजेपी सरकार को इन सभी बातों को ध्यान में रखते हुए अब 5 साल और अच्छी तरह मेहनत करनी हैं तभी आने वाले दिनों में बीजेपी अपनी जगह बना पाएगी।