Yamaha के Scooter ने सभी को कर दिया पीछे, बाइक से अच्छे फीचर

0
34
Yamaha Aerox 155 Scooter Specifications, price, mileage full details

अगर आप भी अपने लिए एक स्कूटर खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो आप को आप की हमारी इस लेख को जरूर पड़ना चाहिए। आज हम आप को भारत में अब तक का सबसे दमदार स्कूटर के बारे में जानकारी दे रहे हैं। जो आप को रोड पर बहुत ही अच्छी राइड क्वालिटी देने में सक्षम है।

आप ने अगर इस स्कूटर को एक बार देख लिया आप इसके लुक के दीवाने हो जाओगे। यह स्कूटर बाकी के स्कूटर से बहुत अलग है और बहुत ही शानदार है। आज हम आप को इस लेख में yamaha aerox 155 के बारे में बता रहे हैं। आज की पोस्ट yamaha aerox 155 के बारे में पूरी जानकारी, इसका mileage, इसकी कीमत और इस स्कूटर के फीचर्स के बारे में है।

Yamaha Aerox 155 क्यों है सबसे खास स्कूटर –

यामाहा कंपनी का ये aerox 155 स्कूटर इस समय युवाओं में बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है क्यूंकि इस स्कूटर का स्पोर्टी लुक और पावरफुल इंजन युवाओं को अपनी तरफ आकर्षित कर रहा है। इसका डिज़ाइन बहुत ही खास तरह से बनाया गया है।

अगर आप yamaha aerox 155 पर लॉन्ग राइड पर भी चले जाते है तो भी आप को ज्यादा थकान नहीं महसूस होने वाली है क्यूंकि इसकी शीट और उसकी क्वालिटी काफी अच्छी है। अगर मार्किट की बात की जाए तो इससे ज्यादा पावरफुल इंजन वाला स्कूटर अभी तक नहीं है। yamaha aerox 155 electric starter स्कूटर है इसमें आप को किसी भी तरह से किक स्टार्ट नहीं मिलता है।

Yamaha Aerox 155 Specifications –

Yamaha Aerox 155 Specifications के बारे में अब थोड़ा एक नजर डालते हैं। 155 cc का पावरफुल इंजन मिलता है लेकिन ये कोई मामूली इंजन नहीं है ये इंजन liqued cooling टेक्नोलॉजी के साथ आ रहा है अभी तक किसी भी स्कूटर में इस रेंज में liqued cooled इंजन आप को देखने को नहीं मिलने वाला है। इसकी अधिकतक पावर 15PS और 8000 आरपीएम है।

आप को इसमें सिंगल चैनल एबीएस मिलता है। फ्रंट में आप को डिस्क और रियर में ड्रम ब्रेक मिलता है। 5.5 लीटर फ्यूल capacity वाला इंजन आप को मिलता है। आप को पूरा डिजिटल मीटर मिलता है। इसमें आप को शटर लॉक सिस्टम भी मिलता है। आप को इस स्कूटर में LED लाइट भी मिल जाता है। कंपनी इसका माइलेज 48 km प्रति लीटर क्लेम कर रही है।

yamaha aerox 155 on price in india

yamaha aerox 155 on price in india में आप को हर स्टेट में अलग अलग मिलेगा इसलिए आप अपनी नजदीकी यामाहा पर जा कर एक बार जरूर पता करें। लेकिन अप्प्रोक्स yamaha aerox 155 on price in india करीब 174000 INR के आस पास रहता है। आप की स्टेट के हिसाब से यह प्राइस अलग भी हो सकता है। यह एक अनुमानित कीमत है।

Yamaha Aerox 155 खास बातें –

  1. Yamaha Aerox 155 एक ऐसा स्कूटर है जो 0 से 40km प्रति घंटा की रफ़्तार सिर्फ 3.30 सेकंड में पिकअप कर लेता है बहुत ही आसानी से।
  2. Yamaha Aerox 155 liqued cooling टेक्नोलॉजी के साथ आता है। इसलिए आप को इस स्कूटर में किसी भी तरह की हीटिंग वाली प्रॉब्लम नहीं आएगी।
  3. आप को tubeless टायर मिलते है और इनकी क्वालिटी बहुत ज्यादा अच्छी है।
  4. 26 लीटर का बूट स्पेस आप को इस स्कूटर की शीट के नीचे मिलता है। जिसमें आप काफी सारा सामान रख सकते हैं।
  5. इस स्कूटर में आप को फुट रेस्ट भी मिल जाता है।
  6. आप को स्कूटर में सभी लाइट LED में मिल जाती है और स्कूटर के पिछले सस्पेंशन को आप यामाहा से चेंज करवा सकता है और adjustable सस्पेंशन लगवा सकते हैं। इसके लिए आप को कुछ पैसे एक्स्ट्रा pay करने होंगे।

Yamaha Aerox 155 Video

Yamaha Aerox 155 Negative Points –

Yamaha Aerox 155 में क्या कमियां है एक बार इस पर भी नजर डाल लेते हैं। Yamaha Aerox 155 की सबसे बड़ी कमी है इसका सस्पेंशन है जो थोड़ा ज्यादा स्टिफ है। आप को बम्प ज्यादा फील हो सकते है। लेकिन शीट अच्छी होने की बजह से थोड़ा आराम रहता है।

Is Aerox 155 worth buying?

Yes अभी तक किसी भी स्कूटर में इतने ज्यादा फीचर नहीं मिल रहे है। देखने में और चलाने में यह बहुत अच्छी राइड क्वालिटी आप को देता है।

How much is a full tank Aerox 155?

5.5 लीटर फ्यूल capacity इसके फ्यूल टैंक की है।

Is Aerox 155 good for long distance?

यस, आप बहुत ही आराम से लॉन्ग राइड पर जा सकते हैं। इसकी शीट बहुत ही कम्फर्टेबले है और इसका राइड पोजीशन भी बहुत अच्छा है।

Is Aerox 155 fuel efficient?

Yes, आप को 48 प्रति लीटर का माइलेज यह स्कूटर दे सकता है और यह पूरी तरह आप के स्कूटर चलाने के तरीके पर निर्भर करता है।

हम आशा करते है आप को हमारे द्वारा बताई गयी आज की जानकारी पसंद आयी होगी। Yamaha Aerox 155 एक अच्छा स्कूटर है और अगर आप अपने लिए एक स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप को एक बार इस Yamaha Aerox 155 स्कूटर को जरूर देखना चाहियें।