अंजीर की कीमत ₹200 | सबसे सस्ती और सबसे अच्छी ड्राई फिग Anjeer price in India 2024

    0
    अंजीर की कीमत

    अच्छी अंजीर की कीमत करीब 800 रुपये से 1500 रुपये प्रति किलो तक मिलती है लेकिन लेकिन कुछ लोगो को ये और भी सस्ते में मिल जाती है जो अंजीर के सही जानकार होते है। अगर आप के शरीर में कैल्शियम की कमी, ऊर्जा की कमी या फिर सैक्स पावर कम हो रही है तो आप के लिए अंजीर एक बरदान की तरह साबित हो सकती है। दोस्तों अंजीर एक बहुत ही अच्छा ड्राई फ्रूट है जो आप के शरीर में नयी ऊर्जा का उत्सर्जन करती है। बाजार में कई तरह से की अंजीर उपलब्ध है उनके लिए ड्राई फिग्स कमाल का फल है।

    दोस्तों इस वीडियो से पहले हमने एक और पोस्ट लिखी थी जिसमें हमने डाबर शिलाजीत कैप्सूल खाने के फायदे बताये है ऐसी हमारे ब्लॉग पोस्ट पर छोटी छोटी जानकारी पोस्ट आती रहती है आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर लीजिये आप को नयी नयी जानकारी मिलती रहेगी।

    बिना किसी देरी के हम आप को अब सबसे अच्छी कुछ अंजीर के ब्रांड बता रहे है और अंजीर की कीमत भी आप को यहाँ पर देखने को मिल जायेगी। हमने ये लिस्ट आप के लिए बनायीं है और ये ऑनलाइन मिलने वाली सबसे अच्छी अंजीर हैं।

    Happilo Premium Afghani Anjeer, Dried,200g –

    हॅप्पिलो प्रीमियम अफगानी अंजीर 200 ग्राम के पैक में आती आती है और इसका प्राइस करीब 291 रुपये है। लेकिन इसकी क्वालिटी बहुत ही उम्दा है और कैल्शियम से भरपूर है ये अंजीर। एक-एक अंजीर को चुन चुन कर इस पैक में डाला गया है। अंजीर की कीमत को देखते हुए और अच्छी क्वालिटी को देखते हुए आप इस पैक को खरीद सकते है। अमेज़न इंडिया पर हॅप्पिलो प्रीमियम अफगानी अंजीर को अभी हजारों लोगो ने ख़रीदा है और करीब 4835 फीडबैक मिल चुके है। लोगो को ये बहुत पसंद आ रही है। अगर आप किसी गाँव या ऐसी जगह रहते है जहाँ पर अंजीर नहीं मिल रही है आप ऑनलाइन बहुत ही आसानी से खरीद सकते है।

    Manna Dried Figs –

    मन्ना ड्राइड फिग्स आप को 700 रुपये में 900 ग्राम के करीब मिल जाएंगे आप इसको भी खरीद सकते है। ये भी एक बहुत ही अच्छी क्वालिटी वाली अंजीर है। अमेज़न पर इसको भी बहुत सारे लोगो ने पसंद किया है। अगर देखा जाए ये अंजीर बाकि ब्रांड्स के मुकाबले ज्यादा बिक रही है। कई सारे लोगो ने इस अंजीर को भी अपने फीडबैक दिए है इसका 180 ग्राम का पैकेट करीब 200 रूपये का पड़ता है। अगर आप इस ब्रांड को खरीदना चाहते हो तो आप इसको ऑनलाइन खरीद सकते हो। आज कल इस पर अमेज़न इंडिया पर डिस्काउंट चल रहा है।

    Nutraj Dried Fig –

    नटराज ड्राइड फिग आप को 1030 रुपये में 800 ग्राम मिल रही है लेकिन इसकी क्वालिटी बहुत अच्छी है। अगर कोई जानकार व्यक्ति होगा तो यकीं मानिये बो इसी अंजीर को चुनेगा। एक एक अंजीर को सही तरह से सुखाया गया है। अमेज़न इंडिया पर कम लोगो ने इसको ख़रीदा है लेकिन जितने लोगो ने भी ख़रीदा है सभी इसकी तारीफ कर रहे है। अमेज़न इंडिया पर इस समय डिस्काउंट चल रहा है आप इसको खरीद सकते हो।

    दोस्तों आप सभी को अंजीर की कीमत तो पता चल गयी है लेकिन क्या कीमत जान लेने से आप को ये पता चल सकता है की अंजीर के फायदे क्या है। अंजीर की कीमत अब आप को पता है और हमने आप को ये भी बता दिया कौन सी अंजीर अभी मार्किट में सबसे ज्यादा बिक रही है। दोस्तों अब हम आप को अंजीर के फायदे भी बता देते है जिनको जान कर आप हैरान रह जायेगे और अंजीर को खरीदने में जरा भी देरी नहीं करेंगे। चलिए शुरू करते है अंजीर के फायदे –

    1. अस्थमा के मरीजों के लिए – हमारे शरीर में जो म्यूकस की झीलियाँ होती है उनको नमी मिलती है जिसकी बजह से कफ हल्का और साफ़ हो जाता है। जिन लोगो को अस्थमा है उनको सुबह खाली पेट 2 सूखे हुए अंजीर को हल्के गरम दूध जिसमें चीनी न हो, उसके साथ सेवन करना चाहियें बहुत लाभ मिलता है।
    2. हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए – फाइबर, पोटैशियम, ओमेगा 3 और 6 फैटी एसिड अंजीर में पाए जाते है जो हाई ब्लड प्रेशर वाले मरीज के लिए बहुत ज्यादा फायदेमंद होते है। अंजीर का सेवन करने से ब्लड प्रेशर कंट्रोल में रहता है।
    3. हड्डियों की मजबूती के लिए – कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम अंजीर में बहुत मात्रा में होता है और आप सभी को पता है आप कैल्शियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम हमारे शरीर को मजबूती देने का काम करते है। अगर आप की हड्डियों में दर्द रहता है शरीर में कमजोरी रहती है तो आप को अंजीर का सेवन जरुर करना चाहियें।
    4. दिल की सेहत के लिए फायदेमंद – अंजीर में मौजूद ऐंटीऑक्सिडेंट्स फ्री रैडिकल्स को हमारे शरीर के अंदर ही समाप्त कर देते है और हमारे हार्ट को सही और मजबूत बनाते है। अंजीर खाने से कोलेस्ट्रॉल का स्तर कम रहता है जिससे हमारे दिल का स्वास्थ भी सही रहता है।
    5. पेट के लिए भी है फायदेमंद – कब्ज, बबासीर, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं अंजीर को खाने से सही हो जाती है। अगर आप को कब्ज, बबासीर, गैस, एसिडिटी जैसी समस्याएं है तो आप 2 अंजीर को रात को साफ़ पीने वाले में भिगों कर रख दें और सुबह खाली पेट अंजीर को खा लें और उस पानी हो भी पी लें ऐसा आप 7 दिनों तक करें आप को आराम मिल जाएगा। आप का पाचनतंत्र बहुत अच्छा हो जाएगा।

    इसे भी पढ़ें – सबसे अच्छा च्यवनप्राश कौन सा है

    दोस्तों अंजीर एक फल भी है सभी जानते है जिन लोगो को ये फल खाने का मौका मिल जाता है उनको तो फायदा होता ही है साथ जिन लोगो को ये फल नहीं मिलता है वे लोग इसका ड्राई फ्रूट भी खा सकते है। देखिए अंजीर की कीमत कितनी भी हो इससे फर्क नहीं पड़ता है दोस्तों आप की सेहत से ज्यादा बढ़कर कुछ भी नहीं है। आप सभी लोग स्वस्थ रहेगें तभी आप के परिवार और बच्चे भी स्वस्थ रहेगें। अगर आप का शरीर सही है तो आप का काम में भी मन लगता है और आप अपने जीवन में हर तरह से लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। दोस्तों हम आशा करते है आप को अब अंजीर की कीमत सही तरह से समझ आ गयी होगी।

    दोस्तों आज हमने आप के साथ अंजीर की कीमत के बारे में, कौन सी अंजीर ज्यादा अच्छी है उसके बारे में भी जानकारी दी है। आप कौन सी अंजीर खरीदनी चाहियें, कौन सी नहीं खरीदनी चाहियें ये सब बताया है। दोस्तो अंजीर एक ड्राई फ्रूट है इसलिए ये महँगा आता है बाकी सभी ड्राई फ्रूट्स की तरह। इसको सूखा करने की प्रक्रिया काफी लम्बी होती है इसलिए अंजीर की कीमत ज्यादा होती है। दोस्तों हम आशा करते है आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी होगी। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो कर सकते है। आप के लिए नए नोटिफिकेशन मिलते रहेगें जब भी हम कोई भी नयी जानकारी अपने ब्लॉग पर पोस्ट करेंगे। एक निवेदन है अगर जानकारी अच्छी लगी हो तो अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

    सवाल जबाब

    अंजीर खाने का तरीका क्या है?

    अंजीर को खाने का तरीका बहुत ही सरल है आप को 1 से 2 अंजीर लेनी है और उनको साफ़ पानी में भिगोकर रख देना है सुबह उठकर नित्यकर्म करने के बाद खाली पेट इन अंजीर का सेवन करें और उस पानी को भी पी लें। याद रखें ज्यादा अंजीर न खाए ऐसा करने से आप का को दस्त भी लग सकते है।

    अंजीर क्या काम आती है?

    अगर आप अंजीर का सेवन करते है तो अंजीर आप को बहुत सारे फायदे दे सकती है जैसे अस्थमा के मरीजों के लिए फायदेमंद, हाई ब्लड प्रेशर वालों के लिए फायदेमंद, हड्डियों की मजबूती के लिए फायदेमंद, पेट के लिए भी है फायदेमंद याद रखें ज्यादा अंजीर न खाए ऐसा करने से आप का को दस्त भी लग सकते है।

    अंजीर की तासीर क्या है?

    अंजीर की तासीर गर्म होती है। इसलिए अंजीर का सेवन सर्दियों के मौसम में किया जाना सही मन जाता है अगर आप अधिक सेवन करते है अंजीर का तो हो सकता है आप को पेट ख़राब या दस्त जैसी परेशानियाँ हो सकती है।

    Exit mobile version