क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो इससे आसान तरीके नहीं मिलेगा क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका

    0
    क्रेडिट कार्ड

    क्या आप को भी क्रेडिट कार्ड चाहियें लेकिन आप का क्रेडिट कार्ड बन नहीं रहा है हो सकता है आप की सैलरी कम हो, या फिर हो सकता है आप क्रेडिट स्कोर कम हों या फिर आप के एरिया में क्रेडिट कार्ड बनता ही न हो, यानी आप आप का एरिया नेगटिक जोन में आता हों. लेकिन आज हम आप के लिए बहुत ही आसान तरीके बता रहे है जिससे आप का क्रेडिट कार्ड बहुत ही आसानी से बन जाएगा।

    क्रेडिट कार्ड की जानकारी से पहले क्रेडिट कार्ड क्यों जरुरी है इसके बारे में बात करते है। आज कल के समय में लोग ऑनलाइन बहुत सारा सामान खरीदने लगे है लेकिन अच्छे ऑफर्स और डिस्काउंट सिर्फ क्रेडिट कार्ड्स पर ही मिलते है। EMI ऑप्शन भी क्रेडिट कार्ड पर ही मिलता है। दोस्तों क्रेडिट कार्ड बहुत अच्छा बैंकिंग प्रोडक्ट है लेकिन इसको बहुत सावधानी से इस्तेमाल किया जाना जरुरी है। लगभग सभी बैंक्स आज कल क्रेडिट कार्ड्स की सर्विस दे रही है लेकिन सभी बैंक्स की अपनी अपनी टर्म्स एंड कंडीशंस है।

    क्रेडिट कार्ड अप्लाई देने से पहले बैंक्स क्या वेरिफिकेशन करते है।

    कोई भी बैंक जब आप को क्रेडिट कार्ड देता है उससे पहले आप के बारे में पूरी डिटेल्स ले लेता है। बैंक को आप के बारे में पूरी जानकारी चाहियें होती है।

    1. आप कहा काम करते है।
    2. आप की सैलरी कितनी है
    3. आप पर कोई लोन पहले से तो नहीं है।
    4. बैंक से जुड़ा हुआ किसी लेन देन में आप ने डिस्प्यूट तो नहीं किया है।
    5. आप की उम्र कितनी है
    6. आप का स्थाई पता क्या है।

    इस तरह की जानकारी आप से बैंक लेती है जब आप बैंक से क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है। सबसे अहम् चीज होती है की अगर आप क्रेडिट कार्ड लेना चाहते है तो आप का क्रेडिट स्कोर अच्छा होना चाहियें। आप अपना क्रेडिट स्कोर ऑनलाइन कई सारी वेबसाइट ये सुविधा देती है आप चेक कर सकते है।

    दोस्तों कुछ बड़ी और अच्छी बैंक्स तो सैलरी के हिसाब से भी तय करती है की आप को क्रेडिट कार्ड मिलना चाहियें या नहीं। जैसे कुछ बैंक्स आप को तभी क्रेडिट कार्ड देती है जब आप की सैलरी कम से कम 20000 रुपये होनी चाहियें और कुछ बैंक्स का ये अमाउंट और भी ज्यादा होता है।

    इसे भी पढ़ेंPAN card kaise banaye

    क्रेडिट कार्ड बिना सैलरी के बनवाने का आसान तरीका

    अब हम उस सरल तरीके के बारे में बात कर रहे जो आप सभी जानना चाहते है की आप को क्रेडिट कार्ड चाहियें लेकिन आप जॉब नहीं करते है इसलिए आप को सैलरी नहीं मिलती है। आप के सबसे आसान तरीका है fd credit card के लिए अप्लाई करने का। जैसे मान लिजिएं आप को SBI का credit card चाहिए तो आप SBI बैंक में एक फिक्स्ड डिपोसिट करा दीजिये मिनिमम डिपाजिट 25000 का होता है। इस fd के behalf पर आप को 25000 की लिमिट वाला एक क्रेडिट कार्ड मिल जाएगा। आप जब तक चाहें इस क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल करे सकते है जब तक डेट है आप की क्रेडिट कार्ड की।

    क्रेडिट कार्ड बनवाना चाहते है तो इससे आसान तरीके नहीं मिलेगा क्रेडिट कार्ड बनवाने का तरीका

    25000 तक का कोई भी सामान आप EMI पर खरीद सकते है और समय अनुसार चुका सकते है। fd सिर्फ एक सिक्योरिटी की तरह काम करती है बैंक के लिए। अगर आप क्रेडिट कार्ड से खरीद करते है और बैंक का पैसा नहीं लौटाते है तो बैंक आप की fd से बसूली कर लेगा लेकिन अगर आप बैंक का पैसे दे देते है तो आप की fd का पैसा आप ले सकते है। लेकिन अगर आप fd को ब्रेक करते है उसी समय से आप का क्रेडिट कार्ड भी बंद हो जाएगा।

    दोस्तों अगर आप मेरी सलह माने तो आप के लिए ये एक अच्छा ऑप्शन है आप fd credit card ले सकते है और आप एसबीआई क्रेडिट कार्ड ले सकते है। सबसे ज्यादा ऑनलाइन sbi credit card पर offers आते है।

    दोस्तों अगर आप को हमारी ये छोटी सी जानकारी अच्छी लगी हों तो आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते है। आप हमारे ब्लॉग को फॉलो भी कर लिजिएं आप हम आप के लिए ऐसी रोचक जानकारी ले कर आते रहेगें।

    नोट – क्रेडिट कार्ड को इस्तेमाल सही तरह से करें कभी भी अपने क्रेडिट कार्ड की जानकारी किसी भी व्यक्ति के साथ शेयर न करें। आप के पास फ्रॉड कॉल्स भी आप सकती है। क्रेडिट कार्ड का सही तरह से इस्तेमाल करें। ऑनलाइन क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने से पहले ये सुनिश्चित करें की वेबसाइट पर https आ रहा है यहाँ नहीं। वेबसाइट का secure होना बहुत जरुरी है।

    Exit mobile version