मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले Online

    0
    मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले

    मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले आज हम आप पूरा तरीका बहुत ही आसान तरीके से समझा रहे हैं बने रहें हमारी इस पोस्ट के साथ आज हम आप को मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले स्टेप वाई स्टेप बता रहे हैं। आप हमारी इस पोस्ट को पड़ने के बाद कभी किसी से भी मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले ये बात नहीं पूछेंगे। आप सभी को पता है आज कल सभी प्रदेश के बिजली विभागों ने ऑनलाइन सेवा देना प्रारम्भ कर दिया है और ऐसा होने से बहुत सारे काम आप अपने घर बैठे ही चेक सकते हैं आप मीटर नंबर से बिल भी अपने घर बैठे निकाल सकते हो। ऑनलाइन बिजली बिल की सुबिधा बहुत ही अच्छी सुबिधा है आप अपने बिल को देख भी सकते हो और आप अपना बिल घर पर बैठे बैठे जमा भी कर सकती हो। इस काम में भी आप कोई परेशानी नहीं होगी। आज हम मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले सिर्फ इस टॉपिक पर बात कर रहे हैं। बिना किसी देरी के शुरु करते है।

    मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले

    सबसे पहले आप को आप के घर में जिस बिजली विभाग ने कनेक्शन लगाया है उसकी वेबसाइट या वेब पोर्टल पर जांयें। जैसे मान लिजिएं आप उत्तर प्रदेश में रहते हैं और आप के यहाँ पर UPPCL ने कनेक्शन किया हैं तो आप को https://www.uppclonline.com/ वेबपोर्टल को ओपन करना पड़ेगा। और उस वेबसाइट पर आप को अपना अकाउंट नंबर डाल कर कैप्चा कोड डाल कर सबमिट करना होगा आप का बिल आप के सामने आ जाएगा।

    ref – UPPCL

    अकाउंट बना कर कैसे ऑनलाइन मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले –

    हर राज्य की अपने बिजली विभाग की वेबसाइट है और मीटर में एक BP नंबर भी होता हैं जिस तरह हमने अकाउंट नंबर डाला था उस जगह पर bp नंबर भी आप इस्तेमाल कर सकते हैं और कोड डालते ही आप को आप का बिल सामने दिखाई देने लगेगा। अब हम वेबसाइट अकाउंट बना कर कैसे बिजली बिल देख सकते हैं इसके बारे में जानते हैं आप ऑनलाइन बिजली बिल पेमेंट भी कर सकते हो वेबसाइट के जरिये भी।

    सबसे पहले Registration करना –

    सबसे पहले आप जिस राज्य में रहते है उस राज्य में आप के घर पर जिस बिजली विभाग ने बिजली का कनेक्शन दिया हैं आप उनकी वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर दीजिये। ये बहुत ही आसान सा एक बहुत छोटा सा प्रोसेस है। हम आप को उत्तर प्रदेश के बिजली विभाग का दिखा रहे हैं जैसे ही आप का registration हो जाता हैं आप को एक अकाउंट नंबर/ यूजर id / या मीटर नंबर मिलता है उसके बाद आप के मोबाइल फ़ोन से वेरिफिकेशन होने के बात आप के फ़ोन पर एक otp आता है और आप एक पासवर्ड भी सेट कर सकते है फिर आप कभी भी कही से भी अपने अकाउंट को लॉगिन करके अपने नए बिल को और अपने पिछले महीनो के जमा किये हुए बिल्स को भी देख सकते है। आप इस ऑनलाइन बिल पेमेंट भी इसी वेबसाइट से कर सकते हैं बहुत ही आसानी से।

    मीटर नंबर से बिल कैसे निकाले –

    जैसे ही हम इनफार्मेशन को डालते है और सबमिट करते हैं हमारे सामने हमारा करंट का बिल निकल कर आ जाता हैं और आप को बहा पर पूरी जानकारी दिख जायेगी की आप का बिल जमा है या नहीं है।

    हमने कुछ पर्सनल इनफार्मेशन को छिपा दिया है उसके लिए माफी चाहते है लेकिन ये ही तरीका है आप ऑनलाइन बिल के बारे में बहुत ही आसानी से जान सकते हो।

    दोस्तों हम आशा करते हैं आप हमारी ये छोटी सी बेसिक जानकारी आप को समझ में आ गयी होगी। हम इस पोस्ट में आगे भी अपडेट करते रहेंगे नयी जानकारी इसलिए आप हमारी इस ब्लॉग को फॉलो कर लिजिएं। आप के लिए अच्छी और सही जानकारी हम लाते रहेंगे। अपने अपने फ्रेंड्स के साथ हमारी ब्लॉग पोस्ट को साँझा कर सकते हैं।

    Exit mobile version