Home Internet Knowledge नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 – Mgnrega Job Card List 2022 –...

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022 – Mgnrega Job Card List 2022 – All State Job Card List

0

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट 2022, Mgnrega Job Card List 2022, नरेगा लिस्ट, मनरेगा सूची, बिहार, यूपी, एपमी, राजस्थान, महाराष्‍ट्र, हरियाणा, छत्‍तीसगढ़, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, पंजाब महात्मा गांधी नरेगा योजना, Manrega Yojna list

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट – महात्मा गांधी मनरेगा योजना

मनरेगा योजना बहुत सारे लोगों के लिए बहुत ही अहमियत रखने वाली योजना है जिसको सरकार की तरह से लागू किया जाता है। मनरेगा योजना में जो भी लोग काम करना चाहते हैं उन सभी को गारंटी रोजगार की सुविधा मिलती है नरेगा योजना के नियम के तहत 100 दिनों का रोजगार दिया जाता है। गाँव क्षेत्र के लोगों के लिए ये योजना बनायीं गयी है। जो लोग गांव में रहते है लेकिन उनके पास रोजगार की सुविधा नहीं हैं उसके लिए ये योजना चलायी जाती है। शहर के किसी भी व्यक्ति के लिए ये योजना नहीं रोजगार देती है। आप की जानकारी के लिए बता दें यह कार्ड परिवार के केवल पांच सदस्यों तक बनता हैं।

अब हम आप को बता रहे हैं की कैसे आप मनरेगा लिस्ट देख सकते है पूरी जानकारी इस पोस्ट में हम दे रहे हैं। आप देश के किसी भी गाँव की नरेगा लिस्ट को आसानी से देख सकते है। अगर आप के पास मोबाइल फ़ोन है तो आप मोबाइल पर भी आसानी से इस सूची को देख सकते है।

Mgnrega Job Card List

पंजाब, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, बिहार, महाराष्ट्र, झारखण्ड, राजस्थान, हरियाणा चाहे किसी भी राज्ये से हों आप आसानी से लिस्ट देख सकते है। आप पूरी जानकारी जैसे आप को कौन सा काम मिला है, आप ने पहले काम किया है या नहीं, कौन सी तारीख से आप को काम मिलेगा पूरी जानकारी आप देख सकते है। अगर आप मनरेगा जॉब कार्ड लिस्ट में अपना नाम देखना चाहते है तो आप को जो स्टेप हमने बताई है आप उनको फॉलो करिये।

जो लिस्ट नीचे दी गयी है उसमें सभी राज्यों की नरेगा सूचि दी गयी है। आप जिस राज्य की नरेगा सूचि देखना चाहते है आप उस राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर चेक कर सकते है।

महात्मा गांधी मनरेगा सूची में नाम कैसे देखें

नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट
नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

आप को ऊपर जो लिस्ट दिखाई है बो समय-समय पर अपडेट होती रहती हैं। आप किसी भी राज्य में रहते हों बस आप को जब भी लिस्ट देखनी हो आप अपने राज्य के सामने दिए गए लिंक पर क्लिक कर नरेगा जॉब कार्ड की सूचि में अपना नाम देख सकते हैं या खोज सकते है। ये सूचि हर साल अपडेट होती है जैसे ही नए काम को शुरु किया जाता हैं ये लिस्ट अपडेट हो जाती है। आप के पास जॉब कार्ड अगर है तो आप का काम भी अपडेट जरुर किया गया होगा। आप अपने साथ साथ अगर आप का कोई परिचित भी है आप उसका नाम भो जॉब कार्ड लिस्ट में उसका नाम देख सकते हैं।

हम आपको उदाहरण के लिए एक लिस्ट चैक करके बता देते हैं।

  • सबसे पहले आपको अपने राज्य के सामने View पर क्लिक करना हैं।
  • अब आपके सामने नरेगा की साइट ओपन जायेगी।
  • अब आपको वर्ष सलेक्ट करना है जिस भी वर्ष की सूची आप देखना चाहते हों।
  • उसके बाद आपको अपना जिला चुनना हैं।
  • फिर ब्लॉक यानि तहसील/पंचायत समिति को सलेक्ट करना हैं।
  • अब लॉस्ट में आपको अपनी ग्राम पंचायत चुननी हैं।
  • अब लॉस्ट आपको Proceed के बटन पर क्लिक करना हैं।

मनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

जैसे ही आप लिस्ट देखने के लिए क्लिक करेंगे उसके बाद आप के सामने एक लिस्ट खुल जायेगी उसमें जॉब कार्ड संख्या और नाम आ जाएगा। आप को अपने नाम को देख कर जॉब कार्ड संख्या देख कर उस पर क्लिक करना है। आप के सामने पूरी जानकारी आ जायेगी जैसे आप का नाम, आप के पिता जा नाम, केटेगरी, रजिस्ट्रशन की तारीख, पता, गाँव, ब्लॉक और आप की फोटो भी आप को दिखाई देगी।

मनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट Check Linkमनरेगा/नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट

(FAQs) नरेगा योजना से जुड़े कुछ सवाल

नरेगा में सभी राज्‍यों की सूची कहां मिलेगी?

आपको मनरेगा की ऑफिशियल साइट पर जाना होगा वहां आपको राइट साइड में job card का ऑप्‍शन मिलेगा उस पर क्लिक कर देना हैं और उसके बाद आपके सामने सभी राज्‍य आ जायेगें।

नरेगा में मजदूरी कितनी मिलती हैं?

मनरेगा योजना में जो मजदूरी मिलती हैं वो देश के सभी राज्‍यों में अलग-अलग दी जाती हैं। लगभग 250-350 रूपये प्रतिदिन के बीच ही मजदूरी दी जाती हैं।

मनरेगा योजना के तहत कितने दिनों का काम मिलता है?

मनरेगा योजना के तहत एक साल में 100 दिनों तक काम मिलता हैं।

नरेगा योजना कहां-कहां लागू हैं?

नरेगा योजना पूरे देश में लागू हैं और केवल ग्रामीण क्षेत्रों में लागू हैं।

जॉब कार्ड कैसे बनता हैं?

नरेगा जॉब कार्ड बनवाने के लिए आपको अपनी पंचायत समिति में या नरेगा मैट के पास जाना होगा।

Exit mobile version