सबसे अच्छी स्क्रीन टच घड़ी 2024 (screen touch ghadi) जो टाइम के साथ आप की सेहत की भी जानकारी देती है।

    0
    सबसे अच्छी स्क्रीन टच घड़ी

    Screen touch ghadi आज कल के नए फैशन के तौर पर लोगो के बीच प्रचलन में आ गयी है। screen touch ghadi लोगो को अपने स्पेशल फीचर की बजह से अपनी तरफ लोगो का ध्यान आकर्षित कर रही हैं। बढे हों या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चे आज कल सभी screen touch ghadi खरीदना चाहते है। दोस्तों आज हम आप के लिए सबसे अच्छी और कम दाम वाली स्क्रीन टच घड़ी के बारे में बता रहे है। हमारी लिस्ट में एक से बढ़कर एक स्क्रीन टच घड़ी आप को देखने को मिलेगी। हमने ये लिस्ट अमेज़न इंडिया पर पूरी रिसर्च के बाद निकाली है। इस लिस्ट को हमने यूजर के द्वारा दिए गए फीडबैक के हिसाब से बनाया है। हम आप को स्क्रीन टच घड़ी सिर्फ वही वाली इस लिस्ट में दिखा रहे है जो लोगो ने सबसे ज्यादा पसंद की है और बो सबसे अच्छी बताई जा रही है। यानी को भी screen touch ghadi ट्रेंडिंग में है हम आप के साथ शेयर कर रहे है।

    इस पोस्ट को भी आप पढ़ सकते है – गेर वाली साइकिल

    1 – boAt Xtend Smartwatch with Alexa Built-in – (B096VF5YYF)

    boat screen touch ghadi

    बोट की अगर बात की जाए तो ये आज कल बहुत ही फेमस ब्रांड बन चूका है। ऐसा नहीं है की ये एक सिर्फ ब्रांड ही बना है लेकिन अपने कम दाम वाले प्रोडक्ट्स में अच्छी क्वालिटी देना भी बोट को लोगो के बीच ज्यादा लोकप्रिय बना रहा है। ईरफ़ोन से लेकर स्पीकर और स्पीकर से लेकर स्मार्टवॉच सभी बोट बहुत ही अच्छी क्वालिटी में बना रहा है और लोग काफी खुश भी है। आज आप को बोट की ही स्मार्ट वाच के बारे में बता रहे है। ये स्मार्ट वाच अलेक्सा built-in voice assistant, अलार्म, क्वेश्चन एंड अंसवेरस और मौसम की जानकारी आप को ये बता सकती है। एक बड़ी चौकोर एलसीडी डिस्प्ले आप को मिलता है। इसमें एम्बिएंट लाइट है जो ब्राइटनेस के हिसाब से खुद एडजस्ट करती है। इस वाच में आप को स्ट्रेस मॉनिटर भी आता है जो आप दिल की धड़कन को चेक कर सकता है। खून में ऑक्सीजन लेवल भी बता सकता है आप की नींद पूरी हुई है या नहीं ये भी इस वॉच के जरिये देखा जा सकता है। अभी तक अमेज़न पर लाखों लोगो ने इसको ख़रीदा है और करीब 10261 लोगो ने इस touch ghadi को बहुत ज्यादा पसंद किया है। इसका प्राइस भी बहुत ज्यादा नहीं है। आप भी इस screen touch ghadi को खरीद सकते हो अगर आप का कम बजट में एक अच्छी, मजबूत घड़ी लेनी है तो आप के लिए काफी अच्छी रहेगी।

    Supported ApplicationFitness Tracker, Weather, Sleep Monitor, Reminders, Phone, Alarm, Heart Rate Monitor.
    BrandBoAt
    Water Resistance50 Metres
    Battery Cell CompositionLithium
    Sports ModesMultiple

    2 – Noise ColorFit Pro 2 Full Touch Control Smart Watch (B07YY8D3F3)

    noise touch wali ghadi

    नॉइज़ कोरफिट प्रो 2 फुल टच कण्ट्रोल स्मार्ट वाच सिर्फ 35gram बजन वाली touch ghadi है जो IP68 वाटर प्रूफ touch ghadi है। इस screen touch ghadi में आप को रेट मॉनिटर, स्लीप & स्टेप ट्रैकर, कॉल & मैसेज अलर्टस एंड लॉन्ग बैटरी लाइफ भी आप मिलती है। अगर इसके प्राइस की बात की जाए तो ये मात्र 2299 रुपये में आप को मिल जाती है। अभी सेल का टाइम तो सस्ती है लेकिन हो सकता है ये screen touch ghadi का दाम बढ़ जाए इसके बारे में हम नहीं आप को बता सकते है। 24*7 घंटे ये आप screen touch ghadi आप की हार्ट रेट को मॉनिटर करती है अगर आप एक बार इसको चार्ज करते है तो ये 10 days तक बहुत ही आसानी से चलती है। इस screen touch ghadi को भी अभी तक अमेज़न इंडिया से लाखों लोगों ने ख़रीदा है और इस स्मार्ट वाच पर अभी तक 66000 से ज्यादा लोगो ने अपना फीडबैक दिया है। हमारी राय है आप इस screen touch ghadi को भी खरीद सकते है।

    Supported ApplicationSleep Monitor, Heart Rate Monitor
    BrandNoise
    Wireless TypeBluetooth
    ColourMist Grey
    Connector TypeBluetooth

    3 – realme Smart Watch 2 Pro – (B094Y495LQ)

    स्क्रीन टच घड़ी

    रियलमी screen touch ghadi भी एक बहुत अच्छी घड़ी है जिसमें बहुत सारे अच्छे फीचर है जो आप को बहुत पसंद आयेगें। इसकी सुपर ब्राइट टच स्क्रीन, ड्यूल सॅटॅलाइट जीपीएस, 14 डेज बैटरी, हार्ट रेट मॉनिटरिंग, IP68 वाटर रेजिस्टेंस घड़ी आप को बहुत पसंद आने वाली है रियल me एक बहुत पुरानी और लोग काफी इस ब्रांड पर काफी ट्रस्ट भी करते है. 90 से ज्यादा स्पोर्ट मोड इस screen touch ghadi में आप को मिलते है। इसका बजन करीब 90g है। इस घड़ी में 2 कलर आते है एक मैटेलिक सिल्वर, स्पेस ग्रे और दोनों ही देखने में बहुत अच्छे लगते है। अमेज़न इंडिया पर लोग इसको बहुत पसंद कर रहे है और अभी तक हजारों लोगो ने इसको ख़रीदा भी है अमेज़न इंडिया पर 2621 लोगो ने इस घडी को को अभी तक अपना फीडबैक दिया है। प्राइस थोड़ा सा ज्यादा है लेकिन फीचर और क्वालिटी भी काफी अच्छी है।

    Supported ApplicationFitness Tracker, Sleep Monitor, Find My Phone, Messages, Multisport Tracker, Calendar, GPS
    BrandRealme
    Wireless TypeBluetooth
    Connector TypeUSB

    Screen Touch Ghadi के फायदे –

    Screen touch ghadi क्यों खरीद रहे है आप। अगर आप screen touch ghadi खरीदना चाहते है ही तो सबसे पहले आप को इसके फायदे और नुकसान दोनों अच्छी तरह पता होना चाहियें। हम आप को कुछ ऐसे फायदे बता रहे है जो आप को एक अच्छी screen touch ghadi खरीदने पर होते है।

    1. आप अपने फ़ोन के मेसेज को स्मार्ट वाच पर देख सकते है।
    2. आप अपनी कॉल्स को स्क्रीन टच घड़ी से पिकअप कर सकते हैं।
    3. आप अपनी हार्ट रेट को देख सकते है।
    4. आप कितने कदम चले पूरे दिन में आप की वाच आप को बता देगी।
    5. कुछ अच्छी स्क्रीन टच घड़ी आप को ये भी बता देती है की आप ने पूरे दिन में कितनी कैलोरीज कम की है।

    दोस्तों ये कुछ ऐसे फायदे है जो काफी अच्छे है और भी बहुत सारे फायदे है स्क्रीन टच घड़ी में। आप को अपने लिए एक अच्छी screen touch ghadi जरूर लेनी चाहियें।

    इसे भी पढ़ें – सबसे अच्छी वाशिंग मशीन

    Screen touch ghadi के नुकसान –

    दोस्तों अभी तक ऐसे कोई भी नुकसान देखने को नहीं मिले है लेकिन बस एक कमी है आप को 7 से 10 दिनों में अपनी घड़ी को चार्ज करना पड़ेगा। बाकी कोई भी नुकशान के बारे में अभी तक नहीं पता चला है।

    दोस्तों डिजिटल चीजों को पसंद करना कोई भी बुरी बात नहीं है लेकिन सबसे पहले आप को कुछ भी खरीद करने से एक बार जरूर सोचना चाहियें की क्या आप के लिए बो चीज सही है, आप कितना इस्तेमाल करेगें। कुछ ऐसे सवाल आप कोई भी चीज खरीदने से पहले अगर अपने आप से कर लेते है आप का नुकसान नहीं होगा। दोस्तों हम चाहते है आप हमेशा अपने पैसों को सही जगह इस्तेमाल करें। आज हमने आप को screen touch ghadi के बारे में बताया है दोस्तों ये सिर्फ टाइम ही नहीं बताती बल्कि आप की सेहत के बारे में भी काफी जानकारी आप को देती है। आप को जरुर अपने लिए एक screen touch ghadi लेनी चाहियें। हम आशा करते है आप को हमारी आज की ये पोस्ट अच्छी लगी होगी। दोस्तों आप इस पोस्ट को आगे भी शेयर कर सकते है अगर पोस्ट अच्छी लगी हों।

    Exit mobile version