Home Full Forms ATM क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं? जानिए ATM Full...

ATM क्या होता हैं और कैसे काम करता हैं? जानिए ATM Full Form

0
ATM Full Form in Hindi
ATM Full Form in Hindi

एक बार में एक ATM के बाहर लाइन में लगा हुआ था कुछ रुपए निकालने थे मुझे। मेरे आगे लाइन में 3 लोग और थे और एक सज्जन व्यक्ति एटीएम के अंदर रूपये निकाल रहा था। उनको काफी देर हो गयी थी क्यूंकि बो एक बुजुर्ग व्यक्ति थे शायद इस लिए। लेकिन लाइन में लगा हुआ एक व्यक्ति बार बार कुछ न कुछ बोल रहा था कब निकलोगे, कितना टाइम लगा रहे हो, पहली बार पैसे निकाल रहे हो क्या, कुछ इस तरह की बातें कर रहा था।

आखिर उन्होंने रूपये निकाल कर बाहर आये तो जैसे बो अंकल जी बाहर आये पहले से लाइन में लगे व्यक्ति ने उनको बोला अंकल जी क्या पहली बार एटीएम आये हो जो इतना टाइम लग गया। बस फिर क्या था उन अंकल को गुस्सा आ गया और उन्होंने उससे कहा बेटा में पहली बार नहीं आया हूँ लेकिन आप शायद रोज आते हो तो मुझे एक बात बता दो एटीएम के बारे में, की ATM Full Form क्या होती हैं।

आप यकीं मानिये उस लड़के को ATM Full Form नहीं पता थी। उस लड़के का मुँह देखने लायक था। बो नहीं बता पाया Full Form of ATM। बात सिर्फ छोटी सी थी लेकिन छोटी सी बात ने उस लड़के की सारी होशियारी निकाल दी थी।

आप को कुछ मेरी बात को इस तरह समझना चाहियें अगर आप ATM चलना जानते हैं तो इसका मतलब ये नहीं हैं की आप ATM के बारे में सब कुछ जानते होगें। आज कल लोग बहुत बातों को नजर अंदाज कर देते हैं और छोटी जानकारी के चलते अपने आप को ज्ञानी समझ लेते हैं।

यहाँ पर इस छोटी सी स्टोरी को सुनाने मतलब सिर्फ इतना सा हैं की आप भी जो भी काम करते हैं उसके बारे में अच्छे से ज्ञान लें और इसमें सिर्फ और सिर्फ आप का ही फायदा हैं। क्यूँकि ज्ञान हमेशा काम आता हैं।

आज हम आप को एटीएम के बारे में ज्यादा से ज्यादा जानकारी देने की कोशिश करेंगे। जैसे ATM की Full Form, एटीएम क्या हैं। एटीएम के फायदे, एटीएम के नुकशान जैसी जानकारी को आप के साथ सांझा करेंगे। बिना किसी देरी के शुरु करतें हैं।

एटीएम का पूरा नाम क्या हैं ? ATM Full Form

बिना किसी देरी के आप को सभी ATM Full Form बता देते हैं। ATM Full Form हैं Automated Teller Machine. ये एटीएम की सही फुल फॉर्म हैं लेकिन एटीएम की और भी कई सारी फुल फॉर्म हैं जो और चीजों से संबध रखती हैं। आज हम एटीएम पैसे निकालने वाली मशीन की बात कर रहे इसलिए हम किसी और फुल फॉर्म पर बात नहीं करेंगे।

https://gkidea.in/wp-content/uploads/2020/05/ATM-FUll-Form.mp4
ATM Full Form Hindi

एटीएम क्या हैं? What is ATM

ATM एक ऐसी मशीन हैं जिसके द्वारा हम पैसों का लेनदेन करते हैं। ATM Machine एक तरह की electronic telecommunication Device होती हैं जो पैसों को निकालने, fund transfer, Account mini statements, Balance check करने की सुविधा प्रदान करती हैं। बिना बैंक में जाये आप आसानी से अपने अकाउंट से पैसे निकल सकते हैं।

एटीएम मशीन को इस्तेमाल करने के लिए एक Plastic Card होता हैं जिसको लोग ATM Card, Debit Card, Shopping Card के नाम से जानते हैं। अगर आप के पास Bank Account हैं तो आप बैंक से एटीएम कार्ड की मांग कर सकते हैं।

एटीएम कार्ड पर एक Magnetic Strip(Chip) लगी हुई होती हैं जिसमें आप की सारी डिटेल encoded रहती हैं। जैसे ही आप एटीएम कार्ड को एटीएम मशीन में डालते हैं एटीएम मशीन आप के अकाउंट को कनेक्ट कर लेती हैं आप की एनकोडेड इनफार्मेशन के हिसाब से, और फिर आप मशीन से पैसे ट्रांसफर, या निकाल सकते हैं।

आप की जानकारी के लिए हम आप को ATM Full Form in Hindi में बता देते हैं। और आप को इसको याद भी कर लेना चाहियें। क्यूंकि इस पोस्ट के Starting में एक छोटी सी आप ने story पड़ ही ली होगी। स्वचालित टेलर मशीन Hindi Full Form हैं ATM की।

एटीएम के प्रकार (Type Of ATM)

जो स्टूडेंट्स बैंक जॉब्स की तैयारी कर रहे हैं उन लोगो ने एटीएम के बारे में जरूर पढ़ा होगा। एटीएम के प्रकार भी उन सभी को पता होंगे। एटीएम के बारे में बैंक क्लर्क, बैंक पीओ के एग्जाम में क्वेश्चन पूछे जाते हैं। इस लिए हम आप एटीएम के प्रकार यानि टाइप्स ऑफ़ एटीएम भी बता रहे हैं।

White Label ATM

नॉन बैंकिंग या जो ऑफिशियली बैंक्स से नहीं कनेक्ट होती हैं ऐसे एटीएम वाइट लेबल एटीएम होते हैं ये एटीएम फाइनेंस कम्पनीज लगाती हैं।

Yellow Label ATM

येलो लेबल एटीएम e-commerce reasons के लिए लगाए जाते हैं

Brown Label ATM

ब्राउन लेबल एटीएम कांट्रेक्टर द्वारा लगाए जाते हैं। कांट्रेक्टर एटीएम प्रोवाइडर होता हैं लेकिन कॅश मैनेजमेंट और कनेक्टिविटी बैंक द्वारा ही प्रदान की जाती हैं।

Orange Label ATM

ऑरेंज लेबल एटीएम को शेयर ट्रांजक्शन के लिए इस्तेमाल किया जाता हैं।

Pink Label ATM

ये एटीएम केबल सिर्फ और सिर्फ महिलाओं के लिए होते हैं।

Green Label ATM

ग्रीन लेबल एटीएम सिर्फ और सिर्फ कृषि लेनदेन के लिए प्रदान किये जाते हैं।

हम आशा करते हैं आप को ATM Full Form और एटीएम से जुडी पूरी जानकारी अच्छी तरह समझ आ गयी होगी। और आप को पसंद भी आयी होगी। अगर आप को कोई भी प्रश्न पूछना हैं तो आप हमें ईमेल कर सकते हैं। ईमेल आईडी आप को वेबसाइट ने नीचे लिखी हुई मिल जायेगी। अगर ATM Full Form और ATM की पूरी जानकारी अच्छी लगी हो तो प्लीज आप इस पोस्ट को शेयर भी कर सकते हैं।

Exit mobile version